Coronavirus Cases in India: देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत ही है. यहां कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,76,070 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान कोरोना से 3,874 लोगों की मौत भी हुई.
हालांकि, राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है. आंकड़ों के मुताबिक 3,69,077 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.11 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 86% से ज्यादा है. कोरोना के एक्टिव केस के मामले में और कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत का दूसरा स्थान है.
महाराष्ट्र में कोरोना से 738 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 हजार 911 नए मामले सामने आए और 738 लोगों की मौत हुई. इस वायरस से 24 घंटे में 47 हजार 371 ठीक भी हुए. नए कोरोना मामलों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 54 लाख 97 हजार 448 हो गई.
कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में 85 हजार 355 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस की संख्या 3 लाख 83 हजार 253 है. उधर, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1425 नए केस सामने आए हैं और 59 और मरीजों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस की वजह से 90 लोगों की मौत
कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस की वजह से 90 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा कि राज्य में इस वक्त चिंता का सबसे बड़ा विषय ब्लैक फंगस है, जिसके कारण महाराष्ट्र में अबतक 90 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को इसके इलाज के लिए केंद्र से अधिक मात्रा में दवाओं की जरूरत है.
उधर गोवा में कोरोना संकट के बीच मडगांव स्थित निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस से पहली मौत हुई है. हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, असम, पंजाब और तेलंगाना जैसे राज्य पहले ही ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं.
यूपी में घटने लगा कोरोना का संक्रमण
कोरोना वायरस संक्रमण की गति यूपी में अब धीमी पड़ती जा रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6725 नए कोरोना मरीज मिले और 238 संक्रमितों की मौत हुई. इस दौरान 13590 संक्रमित डिस्चार्ज भी किये गए. यूपी में कोरोना के 116434 एक्टिव केस हैं, वहीं रिकवरी रेट 91.8 फ़ीसदी है.
इस बीच यूपी से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी को चिठ्ठी लिखकर कहा कि निजी अस्पतालों को नैतिकता पूर्ण आचरण के लिए बाध्य किया जाए. विधायक ने लिखा है कि यह वक्त है, जब निजी अस्पतालों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया जाए. जेवर से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह ने पीएम और सीएम योगी को खत में लिखा है कि कोरोना महामारी के इस आपदा काल में क्या प्राइवेट अस्पतालों ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया? और अगर नहीं किया तो सरकार को इन निजी अस्पतालों को सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किए जाने हेतु इनकी गैरत को जागृत और नैतिकता पूर्ण आचरण के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए?
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी
दिल्ली में कोरोना बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3231 नए मरीज मिले, वहीं 233 मरीजों की मौत हो गई. गौरतलब है कि यह आंकड़ा बीते 5 अप्रैल के बाद अब तक का सबसे कम है.
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रभाव को लेकर कहा कि दिल्ली के 3 अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए डेडिकेटेड सेंटर बनाए जाएंगे. LNJP, GTB और राजीव गांधी अस्पताल में ब्लैक फंगस ट्रीटमेंट सेंटर बनेंगे.
कर्नाटक में कोरोना के केस बढ़े
कर्नाटक में कोरोना से 24 घंटे के अंदर 548 लोगों की मौत हो गई, जबकि इसी दौरान 28,869 नए केस सामने आए. 24 घंटे में 52,257 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए. बीते कुछ दिनों से कर्नाटक में कोरोना के नए केसों में भारी उछाल देखा गया.
इस बीच कर्नाटक सरकार ने कहा कि कोरोना मामले जिस जिले में अधिक है उन सभी जिलों में 25 O2 कंसंट्रेटर दिए जाएंगे. पॉजिटिविटि रेट अभी 27% है. सभी ग्राम पंचायतों को 50,000 रुपये एडवांस दिए जाएंगे. मरीजों को केयर सेंटर में स्थानांतरित करने के लिए ग्राम टास्क फोर्स समिति इस फंड का उपयोग करेगी.
राजस्थान में 7,680 नए केस
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 7,680 नए कोरोना मामले सामने आए. साथ ही इसी दौरान 16,705 रिकवरी और 127 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राजस्थान में कोरोना के कुल मामले 8,97,193 हो गए हैं. कुल मौतें 7,346 हैं.
एक्टिव मामले 1,43,974 हैं. इस बीच राज्य के चिकित्सा मंत्री ने कहा कि म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने की हरसंभव कोशिश कर रही है.
गुजरात में कोरोना और ब्लैक फंगस
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4773 केस सामने आए, जबकि 64 लोगों की मौत हो गई. इस बीच, गुजरात सरकार ने राज्य ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बीमारी का इलाज करने वाले सरकारी और निजी अस्पतालों/ मेडिकल कॉलेजों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना होगा. वहीं गुजरात के 36 शहरों में 28 मई तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.
बंगाल व मध्य प्रदेश में कोरोना
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19091 नए मामले मिले और 162 लोगों की मौत हो गई. बंगाल में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 13,895 पहुंच गई है. वहीं मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 4,952 नए मामले आए और 88 लोगों की मौत हो गई है, हालांकि इस दौरान 9746 लोग स्वस्थ भी हुए. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.