देश में कोरोना का ग्राफ फिर नीचे जाने लगा है. मामले भी 2 लाख से कम हो गए हैं और संक्रमण दर भी नीचे जा रहा है. लेकिन मौत का आंकड़ा डराने वाला है. रोज हजार से ज्यादा मौते हो रही हैं. दक्षिण भारत का राज्य केरल सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अकेले केरल में पूरे देश के 24 फीसदी कोरोना मामले सामने आ रहे हैं.
मिजोरम में भी कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 297 ऐसे जिले भी सामने आ गए हैं जहां पर संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर चल रहा है. 169 जिलों में अभी पांच से 10 फीसदी के बीच पॉजिटिविटी रेट चल रहा है.
अब केरल में मामले बढ़ रहे हैं लेकिन देश के 24 राज्य ऐसे भी हैं जहां पर अब कोरोना ग्राफ धीमा पड़ चुका है. पिछले हफ्ते के मुकाबले उन राज्यों में कोरोना का कहर कुछ कम हुआ है. टीकाकरण अभियान भी अब फुल स्पीड से दौड़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 72 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं 16 राज्य तो ऐसे भी सामने आए हैं जहां पर पहली डोज के मामले में 100 फीसदी टीकाकरण हासिल कर लिया गया है.
देश के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,72,433 केस सामने आए हैं. इस दौरान 1008 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 2,59,107 लोग ठीक हुए हैं. वहीं भारत में पिछले हफ्ते की तुलना में भले ही केस कम हुए हैं, लेकिन मौतों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पिछले 6 दिनों की बात करें, तो भारत में कोरोना से 6656 लोगों ने अपनी जान गंवाई.