scorecardresearch
 

केरल की स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी- कोरोना के कारण हो जा सकती है अधिक लोगों की जान

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि यदि अधिक उम्र के लोग कोरोना से संक्रमित होते हैं तो वेंटिलेटर कम पड़ जाएंगे. उन्होंने साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि कोरोना के कारण और अधिक लोगों की जान जा सकती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा- दुनिया में कहीं नहीं मिल रहे वेंटिलेटर
  • क्राइसिस से निपटने के लिए रहना होगा तैयार
  • सबकुछ खुलने पर हमें रहना होगा सावधान

कोरोना वायरस की महामारी फुल स्पीड में है. नए मामले हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं तो वहीं, मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इन सबके बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री के शैलजा ने कहा है कि यदि अधिक उम्र के लोग कोरोना से संक्रमित होते हैं तो वेंटिलेटर कम पड़ जाएंगे. उन्होंने साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि कोरोना के कारण और अधिक लोगों की जान जा सकती है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अन्य राज्यों की तुलना में देखें तो अब तक 10 हजार से अधिक लोग मर चुके होते. लेकिन हम अब तक मौत के आंकड़े को 500 पर रोकने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन अधिक मौतें हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि 21 सितंबर से सबकुछ खुलने वाला है. लेकिन हमें बहुत सावधान रहना चाहिए.

केरल सरकार की स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि हमने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. जो आधार तैयार किया है, वह ध्वस्त नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि कितने मरीज आ रहे है्ं, मरीज सड़कों पर लोटते रहें, इस तरह की स्थिति नहीं आनी चाहिए. उन्हें कोविड हॉस्पिटल या सीएफएलटीसी में भर्ती कराया जाना चाहिए.

Advertisement

वेंटिलेटर को लेकर शैलजा ने कहा कि पर्याप्त इंतजाम है. लेकिन अधिक उम्र के लोग संक्रमित हुए तो वेंटिलेटर की कमी हो सकती है. उन्होंने दावा किया कि वेंटिलेटर दुनिया में कहीं भी नहीं मिल पा रहे. उन्होंने कहा कि हमने केएमएससीएल के जरिए बुकिंग भी की थी, लेकिन इसके बावजूद पर्याप्त वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे. केवल 10 या 20 वेंटिलेटर ही मिल पा रहे हैं.

गौरतलब है कि केरल में एक समय कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रित हो गया था. सार्स वायरस से लड़ने के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए केरल सरकार ने कोरोना को लगभग हरा ही दिया था. कोरोना को कंट्रोल करने के केरल मॉडल की वैश्विक स्तर पर भी तारीफ हुई थी. लेकिन इस समुद्र तटीय राज्य में कोरोना से संक्रमण के मामलों ने फिर से तेजी पकड़ ली है.

 

Advertisement
Advertisement