भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें से 1 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अब हालात में काफी तेजी से सुधार हो रहा है. कोविड के नए मामलों में कमी आने के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 97 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब भी 2 लाख 81 हजार से ज्यादा एक्टिव केस (Active Cases) हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर (Recovery Rate) 95.77 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर (Death Rate) 1.45 प्रतिशत बनी हुई है.
देखें: आजतक LIVE TV
पिछले 24 घंटे में 2200 से अधिक नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,272 नए केस सामने आए हैं. जबकि 251 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 22,274 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (26 दिसंबर 2020) सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.
#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona pic.twitter.com/GVZlHB6OjH
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 26, 2020
देश में एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का इंतजार है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए स्ट्रेन की दहशत भी बरकरार है. ब्रिटेन से ओडिशा आया बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) ने जानकारी दी कि वो 18 दिसंबर को ओडिशा आया था. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीएमसी के मुताबिक नए स्ट्रेन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, ब्रिटेन में मिले वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से अधिक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. संक्रमित के परिजनों का भी कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा.
दिल्ली में अब सात हजार के अधिक एक्टिव केस
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है लेकिन अभी संक्रमण का खौफ खत्म नहीं हुआ है. दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 758 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस दौरान 30 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिवटी रेट 0.88 फीसदी हो गया है, लेकिन अभी 7 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
🏥Delhi Health Bulletin - 25th December 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/lIzqPMiA5f
— CMO Delhi (@CMODelhi) December 25, 2020