भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन अभी इस महामारी (Covid-19) से मरने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है. कोविड-19 की चपेट में आकर देश में अब तक 1,42,186 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, भारत में अब कोरोना (Covid-19) के कुल एक्टिव मामले की संख्या 3.63 लाख है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92 लाख 90 लाख से अधिक कोरोना मरीज (Covid-19) महामारी से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है.
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/dc3cW5R29B
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 11, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,398 नए केस सामने आए हैं. जबकि 414 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 37,528 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 11, 2020
414 case fatalities have been reported in the past 24 hours.
Ten States/UTs account for 79.95% of new deaths.
Maharashtra saw the maximum casualties (70). Delhi and West Bengal follow with 61 and 49 daily deaths, respectively. pic.twitter.com/lM8oSknL73
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना के कुल मामले 6 लाख के पार हो गए हैं. हालांकि, 95 फीसदी के पार रिकवरी रेट पहुंच गया है. जबकि संक्रमण की दर 3 फीसदी से नीचे आ गई है. दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में 1575 केस सामने आए हैं. अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई है. फिलहाल दिल्ली में 6430 कंटेनमेंट जोन हैं.
छत्तीसगढ़ में मौतों का आंकड़ा 3050 के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,52,638 हो गई है. राज्य में अब तक 3054 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. लोगों की मौत हुई है. जबकि2,30,238 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो गए हैं. राज्य में फिलहाल 19,346 एक्टिव केस हैं.
उत्तराखंड में 80 हजार से अधिक कोरोना मरीज
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,476 पहुंच गई है. महामारी से अब तक प्रदेश में 1,332 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 72 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.