भारत में 16.6% की गिरावट के साथ इस हफ्ते कोरोना मामलों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. देश में कोविड-19 मामलों में गिरावट का यह लगातार 10वां सप्ताह रहा. इस सप्ताह (11-17 जनवरी) के दौरान, 1,05,000 से अधिक नए कोरोना वायरस मामलों का पता चला, जो 15-21 जून के बाद की सबसे कम साप्ताहिक संख्या है.
नए मामलों की संख्या को देखें तो इस हफ्ते में रोजाना का औसत 15,020 कोरोना मरीजों का रहा, जो सितंबर के मध्य में सामने आए नए मामलों का महज 16% है. सितंबर का महीना वो समय था, जब भारत में कोरोना मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे थे. चार महीने पहले यानी 17 सितंबर को महामारी ने भारत में अपने चरम को छू लिया था.
आंकड़ों के मुताबिक भारत में साप्ताहिक मृत्यु दर में भी समान रूप से 16.6% की गिरावट दर्ज की गई है. मौजूदा सप्ताह में कोरोना से 1,259 मौतें हुईं, जबकि पिछले सप्ताह में यह संख्या 1,509 थी. पिछले साल मई के बाद पहली बार रोजाना होने वाली मौतों की संख्या 200 से कम है. पिछले 6 हफ्तों से कोरोना से होने वाली मौत के साप्ताहिक आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है.
रविवार को, भारत में 13,970 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार के आंकड़ों के मुकाबले 1,000 से अधिक की गिरावट है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 145 मौतें हुईं. 22 मई के बाद यह पहला मौका था जब एक दिन में कोविड-19 से 150 से कम मौतें दर्ज की गईं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,788 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,71,773 हो गई है. वहीं, 145 नई मौतों के बाद भारत में कुल मौतों की संख्या 1,52,419 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,08,012 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,02,11,342 हो गई है.
विश्व में कोरोना मामलों के आंकड़े...
एक तरफ भारत में कोरोना के मामले तेजी से कम होते दिख रहे हैं, तो वहीं विश्व में अभी भी रोजाना नए मामलों के आंकड़े 6 लाख के पार जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों की संख्या 6.48 लाख दर्ज की गई है. वहीं, कुल मामलों की संख्या 9.5 करोड़ के पार चली गई है.