scorecardresearch
 

Coronavirus Updates: कोरोना केस घटने से राहत की उम्मीद, एक दिन में 46791 नए केस

दुनिया के साथ-साथ भारत भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस बीमारी ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने के साथ साथ दुनिया का भरोसा डिगा दिया है लेकिन आखिर 7 महीने के बाद अब उम्मीद की किरण दिखी है. पहली बार नए मामलों की तादाद में कमी आई है और एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं. 

Advertisement
X
Coronavirus Updates
Coronavirus Updates

कोरोना से डरे सहमे देश के लिए अब इस मोर्चे पर राहत की खबरें आने लगी हैं. कोरोना के मामलों में अब कमी आ रही है. कई हफ्तों के बाद नए केस की तादाद भी 50 हजार के नीचे आ गई है और रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है. सोमवार को एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी भरोसे से कहा कि हम कोरोना को मात देने वाले हैं. 

Advertisement

दुनिया के साथ-साथ भारत भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस बीमारी ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने के साथ साथ दुनिया का भरोसा डिगा दिया है लेकिन आखिर 7 महीने के बाद अब उम्मीद की किरण दिखी है. पहली बार नए मामलों की तादाद में कमी आई है और एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं. 

देश में कोरोना के कम होते मामले वाकई राहत देने वाले हैं. तीन दिन के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. सोमवार को कोरोना के 69,721 मरीज ठीक होकर घर लौट गए, वहीं पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 46,791 रही. इससे पहले रविवार को 66,418 मरीज ठीक हुए जबकि नए केस की तादाद 55 हजार रही. इसी तरह सोमवार को नए केस की तादाद 44747  पर सिमट गई जबकि 69237 मरीज ठीक हुए. जाहिर तौर पर कोरोना अब ढलान पर है और अगर 3 महीने हम संभलकर रहें तो आगे का रास्ता आसान हो जाएगा.

Advertisement

मंलगवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े...

  • 24 घंटे में मिले नए मरीजों की संख्या- 46,791
  • 24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 587
  • कुल कोरोना मामले- 75,97,064
  • एक्टिव केस- 7,48,538
  • ठीक हो चुके लोग- 67,33,329
  • कुल मौतें- 1,15,197
     

देखें: आजतक LIVE TV

कोरोना संकट के बीच दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट से पश्चिम बंगाल सरकार को झटका लगा है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने सभी पूजा पंडालों को नो एंट्री जोन घोषित किया है. राज्य में सभी दुर्गा पूजा पंडाल अब आगंतुकों के लिए नो-एंट्री जोन होंगे. हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि पंडाल में केवल आयोजकों की एंट्री होगी और पंडाल के बाहर आयोजकों के नाम का उल्लेख किया जाना चाहिए. राज्य सरकार ऑर्डर की कॉपी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के विकल्पों पर विचार कर रही है.

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. राजधानी में  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2154 मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुल मामले 3,33,171 तक पहुंच गया. 24 घंटे में 31 मरीजों ने दम तोड़ा. दिल्ली में अब तक कुल 6,040 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कुल 3,04,561 लोग ठीक हुए.

दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इनमें से दो सुपरवाइजर और 4 काउंसलर शामिल हैं. कोरोना की चपेट में आई सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. आयोग ने अपने कार्यालय को सैनिटाइज्ड कर शाम की शिफ्ट के कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' में कार्यरत किया है.

Advertisement

दुनिया के अन्य देशों में कोरोना वायरस के कहर की बात करें तो विश्व में अबतक इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या 4.3 करोड़ के पार पहुंच गई है. कोरोना से अब तक 11.19 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इटली में कोरोना की दूसरी लहर के बाद कई तरह के कड़े प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए गए हैं, सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन लगाने की अटकलों को खारिज कर दिया है, यहां पिछले 24 घंटे में 11 हजार 700 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं.

वहीं, आस्ट्रिया में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद रूल ऑफ सिक्स लागू कर दिया कर दिया गया है. घर के अंदर सिर्फ 6 लोगों को सभा करने की अनुमति होगी, जबकि बाहर सिर्फ 12 लोगों को ही आम सभा की अनुमति होगी. ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर मेलबर्न में कोरोना में हुई गिरावट के बाद लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है. मेलबर्न शहर में अब आम सभाओं की अनुमति होगी और गोल्फ और टेनिस फिर से शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें...

 

Advertisement
Advertisement