scorecardresearch
 

Corona Latest Updates: देश के इन 10 राज्यों से आ रहे 77 % नए कोरोना केस, 76 % मौतें, दिल्ली टॉप पर

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 77% नए मामले सामने आए हैं और 76% नई मौतें हुई हैं और दिल्ली इसमें सबसे ऊपर है.

Advertisement
X
Coronavirus Latest Updates
Coronavirus Latest Updates

देश के कोरोना के ग्राफ में तेजी आती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आंकड़े जारी हुए उसके मुताबिक 24 घंटे में 44,059 नए केस सामने आए. जबकि 24 घंटे में 511 संक्रमितों की जान चली गई. देशभर में कोरोना से जंग ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर नई पाबंदियां लगा कर बढ़ते संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 77% नए मामले सामने आए हैं और 76% नई मौतें हुई हैं और दिल्ली इसमें सबसे ऊपर है.

Advertisement

इन 10 राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा केस (पिछले 24 घंटे में)

  • दिल्ली - 6,746 
  • केरल -  5,254
  • महाराष्ट्र - 5,753
  • पश्चिम बंगाल - 3,591
  • राजस्थान - 3260 
  • उत्तर प्रदेश - 2588
  • हरियाणा - 2279
  • छत्तीसगढ़ - 1748
  • तमिलनाडु - 1,655 
  • आंध्र प्रदेश  1,121

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए टेस्टिंग की रणनीति बदली गई है. गृहमंत्री अमित शाह के मुताबिक दिल्ली में पहली बार RTPCR टेस्ट की संख्या एंटीजन टेस्ट से ज्यादा हो गई है. दिल्ली में दिल्ली में डोर टू डोर सर्वे फिर से शुरू हो गए हैं. हलांकि ICU बेड को लेकर मुश्किल बनी हुई है. LNJP अस्पताल के 430 ICU बेड फुल हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली में 400 नए ICU बेड का इंतजाम किया गया है. वहीं 2 हजार के जुर्माने के नियम का असर भी दिख रहा है, बिना मास्क के बाहर निकलने वालों की तादाद में कमी आई है.

Advertisement

इन राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें (पिछले 24 घंटे में)

  • दिल्ली - 121
  • महाराष्ट्र - 50 
  • पश्चिम बंगाल - 49 
  • उत्तर प्रदेश - 35  
  • केरल - 27 
  • हरियाणा - 25 
  • तमिलनाडु - 19 
  • छत्तीसगढ़ - 19 
  • पंजाब - 19 
  • हिमाचल प्रदेश - 19 

फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग
दिल्ली के बढ़ते संक्रमण से पड़ोसी शहरों में भी चिंता है. फरीदाबाद, नोएडा के बाद अब गुरुग्राम में भी बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. रविवार को कैंप लगाकर गुरुग्राम 10 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए, जो एक रिकॉर्ड है. उधर मेरठ में भी कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और बॉर्डर पर दिल्ली से आने वालों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. अलीगढ़ के बॉर्डर पर भी हरियाणा और नोएडा से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है.

सोमवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...

  • 24 घंटों में सामने आए कोरोना के नए मामले - 44,059 
  • कुल मामलों की संख्या - 91,39,866  
  • 24 घंटे में हुई मौतें - 511 
  • कुल मौतों की संख्या - 1,33,738
  • कुल सक्रिय मामले - 4,43,486 
  • कुल ठीक हो चुके मामलों की संख्या - 85,62,642

दिल्ली-मुंबई ट्रेन और विमान सेवा पर लग सकती है रोक
मुंबई में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. रोजाना नए मरीजों का आंकड़ा फिर से एक हजार के ऊपर पहुंच गया है. जबकि नवंबर की शुरुआत मे ये आंकड़ा 1 हजार से नीचे पहुंच गया था. 24 घंटे में 1135 नए मामले सामने आने से उद्धव सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र सरकार दिल्ली के बढ़ते संक्रमण से भी परेशान है. लिहाजा दिल्ली-मुंबई ट्रेन और विमान सेवा पर रोक लगाने की तैयारी है. आज इस पर फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement

गुजरात के 4 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुजरात के 4 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है. अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में सोमवार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनिश्चितकालीन नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. चारों शहरों में दिन और रात का कर्फ्यू पहले से जारी है, जो आज सुबह 6 बजे खत्म हो गया. सीएम विजय रूपाणी ने कल एक हाईलेवल बैठक की जिसके बाद नाइट कर्फ्य़ू का फैसला किया गया. रूपाणी ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से नाइट कर्फ्यू और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है

शुक्रवार से लेकर सोमवार तक अहमदाबाद में करीब 1600 शादियां तय थीं, इसमें से 600 शादियां कर्फ्यू की वजह से टालनी पड़ीं. इन सभी परिवारों की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.

देखें: आजतक LIVE TV

मध्य प्रदेश के भी 5 जिलों में नाइट कर्फ्यू
मध्य प्रदेश के 5 शहरों में रात के कर्फ्यू का ऐलान किया है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में नाइट कर्फ्यू लागू है. इन शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. नाइट कर्फ्यू कब तक लागू रहेगा इसकी मियाद अभी तय नहीं की गई है.

Advertisement

इस दौरान शादी या किसी भी धार्मिक प्रसंग को अनुमति नहीं दी जाएंगी, शादी जैसे समारोह को दिन में ही खत्म करने होंगे. मध्यप्रदेश में ये स्थिति इसलिए आई है क्योंकि नवंबर का महीना कोरोना संक्रमण के ग्राफ में खतरनाक उछाल लेकर आया है. गुरुवार को एमपी में 1209 कोरोना केस दर्ज हुए. शुक्रवार को 1363 और शनिवार को बड़े उछाल के साथ 3228 नए मरीज सामने आए.

राजस्थान में सबसे ज्यादा उछाल 
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में अभी तक का सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है. 24 घंटे में राजस्थान 3260 कोरोना मरीज मिले हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके अलावा 24 घंटे में प्रदेश में 17 मरीजों की मौत हो गई जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है. बिगड़ते हालात को देखते हुए राजस्थान के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू का एलान किया जा चुका है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत इन 8 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा, हलांकि बाजार शाम 7 बजे ही बंद करने का आदेश है.

राजस्थान में भी नाइट कर्फ्यू
राजस्थान में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से गहलोत सरकार ने सभी शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इसके तहत शाम 7 बजे से सभी दुकान और मॉल बंद हो जाएंगे. साथ ही मास्क नहीं पहनने पर 500 जुर्माना भी लगेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement