scorecardresearch
 

Coronavirus Latest Updates: इन राज्यों में कोरोना से हड़कंप, कई जगह कर्फ्यू, देखें अपने प्रदेश का हाल

उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. पंजाब में 3 हफ्तों में कोरोना संक्रमण 60 फीसदी तक बढ़ा है. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में 17 फीसदी और लाहौल स्पीति में 50 फीसदी तक केस बढ़े हैं.

Advertisement
X
Coronavirus Updates
Coronavirus Updates

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना से हड़कंप मचा है, राज्य सरकारें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अलग अलग प्रयास कर रही हैं. राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नियमों को मानने के लिए नियम सख्त किए जा रहे हैं. दिल्ली में जिस तरह से कोरोना फैला, वैसे नोएडा में भी न फैले, इसलिए दिल्ली से आने वालों का नोएडा के बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. पंजाब में 3 हफ्तों में कोरोना संक्रमण 60 फीसदी तक बढ़ा है. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में 17 फीसदी और लाहौल स्पीति में 50 फीसदी तक केस बढ़े हैं.

Advertisement

हरियाणा में रिकवरी दर में गिरावट आई है. चंडीगढ़ में कोरोना से अबतक 260 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में भी हालात बिगड़ रहे हैं. आलम ये है कि गुजरात के 4 शहरों में (अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट) नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इस दौरान शादी या किसी धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी. साथ ही दिसंबर तक 10वीं और 12वीं के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 

गुजरात में कोरोना के केस भी डराने वाले हैं...

  • 24 घंटे में 1495 नए संक्रमित मिले हैं.
  • 24 घंटे में 13 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है.
  • पिछले 12 दिनों में 102 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं.

इधर, राजस्थान में भी कोरोना की मार बढ़ती जा रही है. राजस्थान में भी पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं 24 घंटे में राज्य में 3200 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं, इसमें से 599 मरीज जयपुर के हैं. यही वजह है कि अशोक गहलोत की सरकार ने फैसला किया है कि राजस्थान के 8 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू होगा. शाम 7 बजे से सभी दुकान और मॉल बंद हो जाएंगे. बिना मास्क के पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा. शादी में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं कोरोना के चलते राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर और जोधपुर बेंच में अब वर्चुअल सुनवाई होगी.

Advertisement
राज्यवार कोरोना अपडेट

महाराष्ट्र में भी कोरोना की एक और लहर दिख रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तो इस लहर को सुनामी तक कह दिया है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 4,153 कोरोना केस सामने आए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, मुंबई में 24 घंटे में 800 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इससे पहले लगातार 3 दिनों से यहां हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे थे. 

  • 20 नवंबर को 1031 कोरोना के मामले आए 
  • 21 नवंबर को ये संख्या बढ़कर 1092 हो गई
  • 22 नवंबर को नए केस की संख्या 1135 तक जा पहुंची
  • 23 नवंबर को 800 नए केस दर्ज हुए

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते फिर से सख्ती शुरू कर दी है. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से फ्लाइट के जरिए महाराष्ट्र आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट करवाना होगा, निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी. टेस्ट से उन्हीं लोगों को छूट मिलेगी जिन्होंने महाराष्ट्र पहुंचने के 72 घंटे के पहले कोरोना टेस्ट करवाया हो और रिपोर्ट निगेटिव हो. इसी तरह ट्रेन के जरिए महाराष्ट्र पहुंचने वालों को 96 घंटे या उससे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी.

कोरोना में उछाल को देखते हुए शिवराज सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. शिवराज सरकार 5 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू का फैसला ले सकती है. सरकार ने शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर और धार के कलेक्टरों को जरूरी पाबंदी लगाने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement