scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Updates: दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा बीते 2 महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2509 नए केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 सितंबर 2020, 9:31 PM IST

भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 78 हजार से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 1045 मरीजों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 37,69,524 हो गई है. इसमें 8,01,282 केस एक्टिव हैं जिनका इलाज चल रहा है. अब तक 29,019,09 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कुल 66,333 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

Coronavirus Latest Updates Coronavirus Latest Updates

हाइलाइट्स

  • 24 घंटे में 1045 मरीजों की गई जान
  • भारत में कोरोना के कुल मामले 37,69,524
  • दुनिया भर में कोरोना का आंकड़ा 2.5 करोड़ पार
  • अमेरिका में 1.84 लाख लोगों की हो चुकी मौत
9:31 PM (4 वर्ष पहले)

COVID-19: महाराष्ट्र में 17,433 नए केस, 292 मौत

Posted by :- Sana Zaidi

देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 17,433 नए केस सामने आए हैं, जबकि 292 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 13,959 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 25,195 पहुंच गया है.

9:24 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में अब तक 3300 से ज्यादा कोरोना मरीजों की गई जान

Posted by :- Sana Zaidi

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 2,976 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,68,697 तक पहुंच गया है. जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3,339 हो गई है. राज्य में अब तक 1,40,913 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

7:51 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में सामने आए कोरोना के 1500 से ज्यादा केस

Posted by :- Sana Zaidi

पंजाब में बुधवार को एक दिन में कोरोना के 1514 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 56,989 हो गई है. जबकि पंजाब में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,618 लोगों की मौत हो चुकी है.

6:45 PM (4 वर्ष पहले)

Corona: आंध्र प्रदेश में अब तक 4,125 मरीजों की गई जान

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
6:31 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 2509 नए केस

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2509 मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 पहुंच गई है. बीते 2 महीने में कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा आज सामने आया है. इससे पहले 3 जुलाई को 2520 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत होने के साथ राजधानी में मृतकों का आंकड़ा 4481 हो गया है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 1858 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है. राजधानी में अब तक कुल 1,58,586 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई है. राजधनी में अब कोरोना के एक्टिव केस 16 हज़ार के पार हैं. वहीं, कंटेन्मेंट जोन की संख्या 894 पहुंच गई है.

4:20 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पछाड़ा

Posted by :- Ajit Tiwari

विश्व में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के मुकाबले भारत में रफ्तार कहीं ज्यादा है. पिछले कई दिनों से भारत एक दिन के कोरोना केस के मामले में नंबर एक पर चल रहा है. पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया के आंकड़ों को देखें तो भारत में ही सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज पाए गए हैं.

एक दिन के सबसे ज्यादा मामलों में भारत टॉप पर
4:03 PM (4 वर्ष पहले)

UP: 1,08,056 लोगों ने चुना होम आइसोलेशन

Posted by :- Ajit Tiwari

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 5716 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 56,459 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,81,364 हैं. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, 'प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 56,459 है जिसमें से 28,609 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,08,056 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है.'
 

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में रोज होंगे 1.5 लाख टेस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसको देखते हुए हर हालात में कोविड-19 के 1.50 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं.

2:32 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के CM हुए आइसोलेट

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने अधिकारी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अपने आपको तीन दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
2:08 PM (4 वर्ष पहले)

चार राज्यों में यूपी से ज्यादा मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों का आंकड़ा 8 लाख के पार जा चुका है.

कोरोना ट्रैकर
12:38 PM (4 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में 397 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

पुडुचेरी में आज कोरोना के 397 नए मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,157 हो गई है जिसमें 4,936 एक्टिव केस, 9,968 रिकवरी केस और 253 मौतें शामिल हैं.

12:27 PM (4 वर्ष पहले)

पाकिस्तान में कोरोना के 300 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

पाकिस्तान में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 300 नये मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 2,96,149 हो गई है. पाकिस्तान में इस महमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,298 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2,80,970 लोग अबतक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 589 मरीजों की हालत गंभीर है.

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

नेपाल में संक्रमितों की संख्या 40,000 पार

Posted by :- Ajit Tiwari

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,069 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को 40,529 से अधिक हो गई. स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक नेपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 239 हो गई है. यहां 22,178 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 18,112 रोगियों का इलाज चल रहा है.

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में 5 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 690 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं. राजस्थान में अब COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 83,853 हो गई है. वहां, यहां 1,074 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है और 68,265 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,514 है.

Advertisement
11:05 AM (4 वर्ष पहले)

गोवा के मुख्यमंत्री संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. साथ ही उन्होंने हाल के दिनों में संपर्क में आए लोगों से जरूरी एहतियात बरतने को कहा है.

10:54 AM (4 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

त्रिपुरा में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 509 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 12,156 हो गई है. अबतक त्रिपुरा में 113 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है. त्रिपुरा में 28 अगस्त को भी संक्रमण के 509 नए मरीज सामने आए थे. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 4,369 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,654 मरीज ठीक हो चुके हैं.

10:52 AM (4 वर्ष पहले)

अंडमान में 439 एक्टिव केस

Posted by :- Ajit Tiwari

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3132 हो गई है. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 439 हो गई. वहीं, 61 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 2,647 हो गई.

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

मिजोरम में कोरोना से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Ajit Tiwari

पूरे देश में मिजोरम एक मात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना के कारण एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है.

राज्यों के आंकड़े
10:44 AM (4 वर्ष पहले)

देश में 4.4 करोड़ हो चुके कोरोना टेस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में 1 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,12,367 सैंपल की टेस्टिंग मंगलवार को हुई. 

Advertisement
10:38 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में कोरोना से 135 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 9058 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 135 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.51 लाख के पार पहुंच गए हैं.

  • 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या- 5,159
  • 24 घंटे में बेंगलुरू से 2937 नए मरीज मिले
  • कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा- 3,51,481
  • राज्य में कोरोना से मौतें - 5,837
  • अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,54,626
  • एक्टिव केस- 90,999 
  • कर्नाटक में अब तक की टेस्ट की संख्या- 29,79,477
10:33 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में 670 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 और मौतों के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1062 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 670 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 82,363 हो गई है. इनमें से 14,372 मरीजों का इलाज जारी है.

Advertisement
Advertisement