देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 17,433 नए केस सामने आए हैं, जबकि 292 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 13,959 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 25,195 पहुंच गया है.
Maharashtra reports 17,433 new COVID-19 cases, 13,959 recoveries and 292 deaths, taking active cases to 2,01,703, recoveries to 5,98,496 & death toll to 25,195: State Health Department pic.twitter.com/sbjILVq0vK
— ANI (@ANI) September 2, 2020
पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 2,976 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,68,697 तक पहुंच गया है. जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3,339 हो गई है. राज्य में अब तक 1,40,913 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
पंजाब में बुधवार को एक दिन में कोरोना के 1514 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 56,989 हो गई है. जबकि पंजाब में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,618 लोगों की मौत हो चुकी है.
1,514 fresh positive cases reported in Punjab today. The total number of positive cases in the state is now 56,989 including 15,629 active cases, 39,742 discharged patients and 1,618 deaths: Government of Punjab pic.twitter.com/b14xMG5CYA
— ANI (@ANI) September 2, 2020
Andhra Pradesh reports 10,392 new coronavirus cases, 8,454 recoveries and 72 deaths, taking total cases to 4,55,531 including 3,48,330 recoveries and 4,125 deaths. Number of active cases stands at 1,03,076: State Health Department pic.twitter.com/EdAYmnZ0ab
— ANI (@ANI) September 2, 2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2509 मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 पहुंच गई है. बीते 2 महीने में कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा आज सामने आया है. इससे पहले 3 जुलाई को 2520 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत होने के साथ राजधानी में मृतकों का आंकड़ा 4481 हो गया है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 1858 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है. राजधानी में अब तक कुल 1,58,586 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई है. राजधनी में अब कोरोना के एक्टिव केस 16 हज़ार के पार हैं. वहीं, कंटेन्मेंट जोन की संख्या 894 पहुंच गई है.
विश्व में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के मुकाबले भारत में रफ्तार कहीं ज्यादा है. पिछले कई दिनों से भारत एक दिन के कोरोना केस के मामले में नंबर एक पर चल रहा है. पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया के आंकड़ों को देखें तो भारत में ही सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज पाए गए हैं.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 5716 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 56,459 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,81,364 हैं. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, 'प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 56,459 है जिसमें से 28,609 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,08,056 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसको देखते हुए हर हालात में कोविड-19 के 1.50 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने अधिकारी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अपने आपको तीन दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी स्थगित कर दी गई है.
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat (in file photo) self-isolates for three days after his Officer on Special Duty (OSD) tested positive for #COVID19. State Cabinet meeting also postponed. pic.twitter.com/YnkElZUuQf
— ANI (@ANI) September 2, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों का आंकड़ा 8 लाख के पार जा चुका है.
पुडुचेरी में आज कोरोना के 397 नए मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,157 हो गई है जिसमें 4,936 एक्टिव केस, 9,968 रिकवरी केस और 253 मौतें शामिल हैं.
पाकिस्तान में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 300 नये मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 2,96,149 हो गई है. पाकिस्तान में इस महमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,298 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2,80,970 लोग अबतक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 589 मरीजों की हालत गंभीर है.
नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,069 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को 40,529 से अधिक हो गई. स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक नेपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 239 हो गई है. यहां 22,178 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 18,112 रोगियों का इलाज चल रहा है.
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 690 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं. राजस्थान में अब COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 83,853 हो गई है. वहां, यहां 1,074 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है और 68,265 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,514 है.
Rajasthan records 690 #COVID19 cases and 5 deaths today; 141 recovered and 141 discharged. Total cases in the state rise to 83,853 including 1074 deaths, 68,265 recoveries and 67,093 discharges. Active cases stand at 14,514: State Health Department pic.twitter.com/RDE7BOrCLw
— ANI (@ANI) September 2, 2020
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. साथ ही उन्होंने हाल के दिनों में संपर्क में आए लोगों से जरूरी एहतियात बरतने को कहा है.
I wish to inform all that I have been detected COVID19 positive. I am asymptomatic and hence have opted for home isolation. I shall continue to discharge my duties working from home. Those who have come in my close contact are advised to take the necessary precautions.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) September 2, 2020
त्रिपुरा में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 509 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 12,156 हो गई है. अबतक त्रिपुरा में 113 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है. त्रिपुरा में 28 अगस्त को भी संक्रमण के 509 नए मरीज सामने आए थे. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 4,369 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,654 मरीज ठीक हो चुके हैं.
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3132 हो गई है. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 439 हो गई. वहीं, 61 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 2,647 हो गई.
पूरे देश में मिजोरम एक मात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना के कारण एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में 1 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,12,367 सैंपल की टेस्टिंग मंगलवार को हुई.
The total number of samples tested up to 1st September is 4,43,37,201 including 10,12,367 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/D2ejjDbZLX
— ANI (@ANI) September 2, 2020
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 9058 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 135 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.51 लाख के पार पहुंच गए हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 और मौतों के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1062 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 670 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 82,363 हो गई है. इनमें से 14,372 मरीजों का इलाज जारी है.