दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. तेजी से बढ़ रहे आंकड़े 5 करोड़ पार हो चुके हैं. पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से अब तक 50,325,072 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1,255,489 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. जहां दोबारा तेजी से केस बढ़ रहे हैं.
सबसे ज्यादा संक्रमण वाले 10 देश
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 85 लाख से अधिक हो गई है. इनमें से ठीक हो चुके लोगों की तादाद बढ़कर 79,17,373 होने के साथ ही संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 92.49 पर पहुंच गई है. देश में 45,903 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 85,53,657 हो गई है. इसके अलावा 490 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 1,26,611 हो गई है.
इन 10 देशों में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें
भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है. देश में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,09,673 है जो संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 6.03 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख से अधिक हो गई थी.
देखें: आजतक LIVE TV
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में 8 नवंबर तक कुल 11,85,72,192 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें रविवार को किए गए 8,35,401 परीक्षण भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-