scorecardresearch
 

Coronavirus Latest Updates: देश में 24 घंटे में 499 मरीजों की मौत, केरल में सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले

Coronavirus Latest Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 38,660 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 3,03,08,456 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,665 है.

Advertisement
X
Coronavirus Latest Updates: केरल में सबसे ज्यादा नए केस
Coronavirus Latest Updates: केरल में सबसे ज्यादा नए केस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार को कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए
  • एक दिन में दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आए

Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना के कुल मामलों में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 38,164 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान कोरोना के 499 मरीजों की मौत भी हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को देश में कुल नए मामलों में 79.19 फीसदी हिस्सा 5 राज्यों का रहा. ये राज्य हैं केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु. वहीं, अकेले केरल में कोरोना के कुल नए मामलों का 36.57 फीसदी हिस्सा दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 499 मरीजों की मौत हो गई. जिसमें से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गईं जहां आकंड़ा 180 रहा. इसके बाद केरल में 81 लोगों की मौत हुई.

Advertisement

सबसे ज्यादा कोरोना मामले (Coronavirus cases) वाले राज्य...
> केरल- 13,956 
> महाराष्ट्र- 9,000 
> आंध्र प्रदेश- 2,974 
> ओडिशा- 2,215 
> तमिलनाडु- 2,079 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3% से कम है. वर्तमान में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61% है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.32% हो गया है. भारत में कोरोना के 38,164 नए मामले (Covid cases today) सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,44,229 हो गई है. वहीं, 499 नई मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 4,14,108 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 38,660 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 3,03,08,456 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,665 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,63,123 टीके लगाए गए, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,64,81,493 पहुंच गया है.

Advertisement
Corona Tracker: State Wise Data & Daily Summary of COVID-19

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,54,22,256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राजधानी दिल्ली से राहत भरी खबर आई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. दो मार्च के बाद पहली बार दिल्ली में कोरोना से किसी शख्स की जान नहीं गई. एक दिन में दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आए. उधर, कोरोना का खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. हरियाणा में 26 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.  

Corona Tracker: State Wise Data & Daily Summary of COVID-19

उत्तर प्रदेश में एंट्री के लिए अब कोविड की निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी होगा. ये आदेश उन राज्यों से आने वाले लोगों पर लागू होगा, जहां पॉजिटिविटी रेट तीन फीसदी से ज्यादा है.  यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि कोविड की रिपोर्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. किसी भी साधन से यूपी आने वाले लोगों पर ये नियम लागू होगा. 

Advertisement

कर्नाटक सरकार ने कोरोना को लेकर एक बार फिर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. कर्नाटक में कोविड दिशा निर्देश 2 अगस्त सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगी. यहां 26 जुलाई से कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. केवल उन छात्रों, शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को अनुमति दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम 1 डोज ले ली है. छात्रों की उपस्थिति वैकल्पिक है. राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. सिनेमा हॉल / मल्टीप्लेक्स / थिएटर को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी.

 

Advertisement
Advertisement