भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. राजधानी दिल्ली में नए कोरोना मामलों की संख्या बुधवार को 100 से कम दर्ज की गई. लेकिन केरल में नए कोरोना मामलों की संख्या ने टेंशन बढ़ा दी है. यहां रोजाना करीब 6000 नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. वहीं, केरल का पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना के 14,301 नए केस दर्ज किए गए. जिसमें सिर्फ केरल में 5,659 नए मामले दर्ज किए गए. इससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,05,591 हो गए. जबकि पिछले 24 घंटे में 5,006 और लोगों के इस संक्रमण से ठीक होने से प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,29,452 हो गई.
राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,663 हो गई. वर्तमान में केरल में कोरोना के 72,234 मरीजों का इलाज चल रहा है. यहां 24 घंटे में, 51,130 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.07 प्रतिशत है. केरल में अभी तक कोरोना के 94,00,749 नमूनों की जांच हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना के 14,301 नए केस दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 123 लोगों की मौत हो गई.
India reports 11,666 new #COVID19 cases, 14,301 discharges and 123 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) January 28, 2021
Total cases: 1,07,01,193
Active cases: 1,73,740
Total discharges: 1,03,73,606
Death toll: 1,53,847
Total vaccinated: 23,55,979 pic.twitter.com/t4MICy4ito
दिल्ली में राहत
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 10 महीनों में पहली बार 100 से कम नए केस दर्ज किए गए. बुधवार को यहां सिर्फ 96 नए मामले सामने आए. इससे पहले 30 अप्रैल 2020 को अंतिम बार 100 से कम मामले दर्ज हुए थे. पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 212 लोग ठीक भी हुए. वहीं, दिल्ली में एक्टिव केस घटकर 1501 हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.05 फीसदी पहुंच गया है.
दिल्ली में...
महाराष्ट्र में कोरोना के 2,171 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,171 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 20,15,524 हो गई. राज्य में इस महामारी से दिन के दौरान 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 50,894 पर पहुंच गई है. यहां कोरोना महामारी से कुल 2,556 और लोग इस ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 19,20,006 पर पहुंच गई है.
राज्य में अभी 43,393 मरीजों का इलाज चल रहा है. मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 435 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,07,175 हो गई है जबकि 6 और मरीजों की मौत होने के बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 11,323 हो गई है.