scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 43183 नए केस, 249 लोगों की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 अप्रैल 2021, 11:35 PM IST

Covid-19 Cases in India Updates: कोरोना वायरस की लहर देश में एक बार फिर काफी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटों में 72,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लंबे समय बाद एक दिन में इतने केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 459 मौतें भी हुई हैं. इस साल में पहली बार इतने ज्यादा केस और इतनी मौतें एक दिन में हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ आज से 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गई है. अभी तक कोरोना वायरस की 6,51,17,896 डोज दी गई है. कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज से जुड़ें रहें.

Covid-19 Testing (फाइल फोटो- PTI) Covid-19 Testing (फाइल फोटो- PTI)
11:35 PM (4 वर्ष पहले)

आलिया भट्ट कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Ashish Mishra

रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान  फिल्म और टीवी उद्योग के कई सेलेब्स संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. हाल ही में सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी आदि भी पॉजिटिव पाए गए थे. 

11:31 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में 2798, उत्तराखंउ में 500 नए केस 

Posted by :- Ashish Mishra

केरल में गुरुवार को 2798 नए केस दर्ज हुए. राज्य में एक्टि‍व केसों की संख्या 26,201 हो गई है. दूसरी ओर उत्तराखंड में 500 नए केस आए और दो मौतें हुईं. देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49 और ऊधमसिंह नगर में 22 नए केस आए. अब तक उत्तराखंड में 1719 मौतें हो चुकी हैं. एक्टि‍व केसों की संख्या 2236 है और अब तक कुल केस की संख्या 1,00,911 पहुंच चुकी है.

11:31 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में सभी शि‍क्षण संस्थान 15 अप्रैल तक बंद

Posted by :- Ashish Mishra

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिमाचल में 15 अप्रैल तक सभी शि‍क्षण संस्थान बंद रहेंगे. स्कूलों और कॉलेजों को दोबारा खोलने के बारे में 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा. गुरुवार को कुल्लू दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना केस बढ़ना चिंता का विषय है. अगर प्रदेश में केस तेज़ी से बढ़ते हैं तो सरकार पर्यटकों के हिमाचल आने पर पाबंदी लगाने के बारे में विचार करेगी.

11:12 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पढ़ाई के लिए नई गाइडलाइन

Posted by :- Ashish Mishra

यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीचशिक्षण संस्थानों के लिए निर्देश जारी. शिक्षण कार्य ऑनलाइन कराने के निर्देश. निर्धारित परीक्षाएं यथावत संचालित करने के भी निर्देश. कोविड प्रोटोकाल का पालन करके परीक्षाएं कराने के दिए गए निर्देश.  

Advertisement
10:25 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक: बेंगलुरू में कोरोना के चलते 6 से 9 तक की ऑफ़लाइन क्लासेज अगले आदेश तक बंद

Posted by :- Ashish Mishra

कर्नाटक में कोरोना के मामलों में वृद्धि के चलते प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बेंगलुरु में छह से नौ तक ऑफ़लाइन कक्षाओं को बंद करने का फैसला किया है. 
 

9:58 PM (4 वर्ष पहले)

झारखंड: कोरोना को लेकर राज्यपाल ने व्यक्त की चिंता

Posted by :- Ashish Mishra

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने राज्यवासियों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की. उन्होंने कहा है कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदत में शुमार करना होगा. राज्यपाल ने कहा कि पूरे देश में युद्ध स्तर पर कोरोना टीकाकरण का काम चल रहा है. फिर भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. 

9:31 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान: बढ़ने लगा कोरोना का कहर   

Posted by :- Ashish Mishra

राजस्थान में आज 1350 नए कोरोना संक्रमित मिले. जयपुर में सर्वाधिक 242 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. कोटा में 139, उदयपुर में 123, जोधपुर में 114 नए मरीज. डूंगरपुर में 100, चित्तौड़गढ़ में 91 और अजमेर में 90 संक्रमित मिले. 

9:26 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में आज कोरोना के 3187 नए केस आए सामने, 60 लोगों की मौत

Posted by :- Ashish Mishra


पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,187 नए मामले सामने आए हैं. 2,291 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. 

9:24 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना इफेक्ट: तेजस एक्सप्रेस 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द 

Posted by :- Ashish Mishra

मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है. 

Advertisement
9:23 PM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ: कोरोना के चलते जिला अदालत बंद

Posted by :- Ashish Mishra

लखनऊ: राजधानी स्थित जनपद न्यायालय के 13 न्यायिक अधिकारियो के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण जनपद न्यायालय लखनऊ के अधीन सभी अदालतें आगामी 2 दिन के लिए (2 अप्रैल और 3 अप्रैल) बंद रहेंगी.

9:21 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: 43183 नए केस और 249 लोगों की मौत 

Posted by :- Ashish Mishra

महाराष्ट्र में आज 43,183 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं 249 लोगों की मौत हो गई. 

 

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना का कहर 

Posted by :- Ashish Mishra

मुंबई में आज 8646 नए केस मिले और 18 लोगों की जान चली गई. कंटेंटमेंट जोन की संख्या बढ़कर 80 हो गई है. कुल 650 बिल्डिंग को सील किया गया है. 
 

8:27 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में एक दिन के भीतर मिले 2600 कोरोना केस 

Posted by :- Ashish Mishra

कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यूपी में एक दिन के भीतर मिले 2600 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले. इनमें से एक तिहाई से ज़्यादा पॉज़िटिव मरीज़ लखनऊ में मिले. राजधानी में यह संख्या 935 रही. प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी सौ से ज़्यादा मामले मिले.

8:26 PM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ: मॉल समेत 7 प्रतिष्ठान सील

Posted by :- Ashish Mishra

लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर कार्रवाई  की गई. लखनऊ के फन मॉल समेत 7 प्रतिष्ठान सील किए गए. 
 

Advertisement
8:21 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में आज 2410 नए केस सामने आए

Posted by :- Ashish Mishra

गुजरात में आज 2410 नए केस सामने आए. 9 लोगों की मौत हो गई. अहमदाबाद में 613, सूरत में 464, वडोदरा में 292, राजकोट में 179 एक्टिव केस हैं. आज 4,54,638 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 

8:19 PM (4 वर्ष पहले)

CM तीरथ रावत बोले- चारधाम यात्रा में 108 एम्बुलेंस सेवा की पर्याप्त व्यवस्था हो 

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि कोविड टीकाकरण में और तेजी लाई जाए. चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों पर 108 एम्बुलेंस सेवा की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाए. जिन परिवारों के अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने उनके जल्द कार्ड बनाएं जाएं. जिला अस्पतालों में स्पेशिलिस्ट डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाए. 

7:38 PM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ: एमिटी यूनिवर्सिटी में कोरोना 

Posted by :- Ashish Mishra

लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में फूटा कोरोना बम. चिनहट स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एक दर्जन से ज्यादा स्टाफ पाया गया कोरोना पॉजिटिव.  

7:37 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 2790 नए केस 

Posted by :- Ashish Mishra

दिल्ली में आज कोरोना के 2790 नए केस मिले और 9 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब 10 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम केस 10498 हैं. 

7:35 PM (4 वर्ष पहले)

किसी भी कक्षा के छात्रों को अगले आदेश तक स्कूल में नहीं बुलाया जाए- दिल्ली सरकार

Posted by :- Ashish Mishra

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि किसी भी कक्षा के छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अगले आदेश तक शारीरिक रूप से स्कूल में नहीं बुलाया जाना चाहिए. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. 

Advertisement
7:12 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड: 500 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तराखंड में गुरुवार को 500 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. दो मरीजों की मौत भी हुई. उत्तराखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या 2200 पार पहुंच गई है, जबकि कुल कोरोना मरीजों की संख्या 100911 है.
 

7:09 PM (4 वर्ष पहले)

गुरुग्राम में आज कोरोना के 381 नए मामले 

Posted by :- Ashish Mishra

गुरुग्राम में आज कोरोना के 381 नए मामले सामने आए. एक शख्स की मौत भी हो गई. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की गई है. 

6:49 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में आज 2798 नए केस 

Posted by :- Ashish Mishra

केरल में आज COVID-19 के 2798 नए मामले सामने आए. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 26,201 है. 

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ में आज 257 नए मामले सामने आए 

Posted by :- Ashish Mishra

चंडीगढ़ में आज 257 नए मामले रिपोर्ट किए गए. चंडीगढ़ में कुल मामलों की संख्या 27,256 हो गई है.

6:05 PM (4 वर्ष पहले)

अनुराग सिंह ठाकुर ने ली वैक्सीन की पहली डोज

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. अनुराग ठाकुर को वैक्सीन की ये डोज संसद के एनेक्सी भवन में दी गई. वैक्सीन लगने के उपरांत अनुराग ठाकुर पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने 45 साल  या उस से अधिक की उम्र के लोगों से वैक्सीन लेने व सभी देशवासियों को कोविड से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है.

Minister Of State For Finance And Corporate Affairs Anurag Thakur
Advertisement
5:15 PM (4 वर्ष पहले)

Nagpur Corona Case: 3,630 कोरोना के नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 3,630 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 2,928 रिकवरी और 60 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 2,29,668 मामले हो चुके हैं. कुल रिकवरी 1,84,537 हो चुकी है.सक्रिय मामले 39,973 हैं और कुल 5,158 मौतें दर्ज की गई हैं.

 

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ली कोविड वैक्सीन

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली.

बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
4:16 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कल बुलाई आपातकालीन बैठक

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपातकालीन बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री आवास पर कल शाम 4 बजे यह बैठक होगी बैठक. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौजूद होंगे. कोरोना से निपटने के एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड प्रबंधन आदि की समीक्षा की जाएगी. संबंधित विभागों के अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए प्लान के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

 

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ली वैक्सीन की पहली डोज

Posted by :- Pooja Saha

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी ने वैक्सीन की पहली खुराक ली.

 

1:57 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा में कोविड 19 टीकाकरण का तीसरा चरण

Posted by :- Pooja Saha

यथार्थ अस्पताल के निदेशक यथार्थ त्यागी ने कहा है कि टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों की संख्या कल से दोगुनी हो गई है.
जिन लोगों को टीका लगाया जाता है, उन्हें कम से कम 30 मिनट तक वेटिंग लाउंज में निगरानी में रखा जाता है. कोविड का नया स्ट्रेन बहुत खतरनाक है और जैसे-जैसे मामलों की संख्या बढ़ रही है, दिल्ली के कई मरीज नोएडा के अस्पतालों में आ रहे हैं. यथार्थ त्यागी ने कहा कि 25 फीसदी कोविड के मरीज दिल्ली के हैं.

Advertisement
1:32 PM (4 वर्ष पहले)

अप्रैल में हर दिन लगेगा टीका

Posted by :- Pooja Saha

केंद्र ने कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर राज्यों को चिट्ठी लिखी है. केंद्र ने अप्रैल के महीने में सभी सार्वजनिक और निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर हर दिन टीका लगाने को कहा है.

 

1:29 PM (4 वर्ष पहले)

सिर्फ 5 राज्यों में कोरोना के 79% एक्टिव केस

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस के कुल 5,84,055 सक्रिय मामले हैं. 78.9% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 61.22% कोरोना के एक्टिव केस हैं.

Active Corona Cases
1:22 PM (4 वर्ष पहले)

जोधपुरा IIT में 12 और स्टूडेंट कोरोना संक्रमित

Posted by :- Pooja Saha

जोधपुर आईआईटी में आज 12 और स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आईआईटी जोधपुर में कल 25 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब आईआईटी जोधपुर के आइसोलेशन सेंटर में 37 छात्र कोरोना संक्रमित हैं. सभी को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जोधपुर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने ये जानकारी दी है.

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार: स्वास्थ्य मंत्री ने की लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील

Posted by :- Pooja Saha

बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी पत्नी के साथ IGIMS में कोरोना की वैक्सीन लगवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत हद तक कोरोना को संयमित रखा गया है, हालांकि बीते कुछ दिनों में कोरोना मरीज के आंकड़े बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से टीका केंद्रों पर जाकर वैक्सीन लेने की अपील की. मंगल पांडेय ने बताया कि अब तक बिहार में करीब 29 लाख (करीब एक चौथाई) लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, इसलिए लोगों को भय या संशय करने की जरूरत नहीं है. बिहार में एक्टिव मरीजों को संख्या करीब 1580 है। बिहार में RT PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है, अब हर दिन 30 हजार से अधिक RT PCR टेस्ट का लक्ष्य है.

12:52 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में 15 अप्रैल में स्कूल-कॉलेज बंद

Posted by :- Pooja Saha

हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. स्कूल ,कॉलेजों को दोबारा खोलने पर 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा. कुल्लू दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है. अगर प्रदेश में मामले तेजी से बढ़ते हैं तो पर्यटकों को हिमाचल आने पर रोक लगाने बारे में सरकार विचार करेगी.

Advertisement
12:34 PM (4 वर्ष पहले)

इन 15 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से कोई मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में जिन 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है, वे हैं: चंडीगढ़, झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, पुदुचेरी, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.

No Death from these States/UT's
12:02 PM (4 वर्ष पहले)

इन 6 राज्यों से 83% मौतें

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटे में 6 राज्यों 459 मौतें यानी 83% मौतें दर्ज की गईं. ये 6 राज्य हैं: महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल.

83% Death from these States
11:44 AM (4 वर्ष पहले)

84.61% कोरोना के नए मामले इन 8 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

भारत में इन 8 राज्यों से 84.61% कोरोना के नए मामले आए हैं. ये राज्य हैं: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश.

 

11:15 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ली वैक्सीन

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने AIIMS दिल्ली में ली कोविड19 वैक्सीन की पहली खुराक.

 

11:11 AM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में इन सब चीजों पर 15 अप्रैल तक प्रतिबंध

Posted by :- Pooja Saha

मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम के सभी स्कूल और कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी.

Advertisement
11:05 AM (4 वर्ष पहले)

Covid 19 Test: कल 11 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

ICMR के अनुसार, 31 मार्च तक कोरोना वायरस के कुल 24,47,98,621 टेस्ट हुए हैं. कल 11,25,681 कोविड 19 टेस्ट हुए हैं.

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 6 करोड़ 50 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए

Posted by :- Pooja Saha

देश में अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 6,51,17,896 डोज दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में 20,63,543 टीके लगाए गए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टीके लगाए गए हैं. यहां 62,09,333 टीके लग चुके हैं. दूसरे स्थान पर राजस्थान है, जहां 57,21,312  टीके लगे हैं. इसके बाद गुजरात में 57,00,174 खुराकें दी गई हैं.

 

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

Coronavirus cases in India: इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले और मौतें

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 72,330 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,22,21,665 हुई. 459 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,927 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,84,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,74,683 है.

Advertisement
Advertisement