रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फिल्म और टीवी उद्योग के कई सेलेब्स संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. हाल ही में सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी आदि भी पॉजिटिव पाए गए थे.
केरल में गुरुवार को 2798 नए केस दर्ज हुए. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 26,201 हो गई है. दूसरी ओर उत्तराखंड में 500 नए केस आए और दो मौतें हुईं. देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49 और ऊधमसिंह नगर में 22 नए केस आए. अब तक उत्तराखंड में 1719 मौतें हो चुकी हैं. एक्टिव केसों की संख्या 2236 है और अब तक कुल केस की संख्या 1,00,911 पहुंच चुकी है.
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिमाचल में 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. स्कूलों और कॉलेजों को दोबारा खोलने के बारे में 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा. गुरुवार को कुल्लू दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना केस बढ़ना चिंता का विषय है. अगर प्रदेश में केस तेज़ी से बढ़ते हैं तो सरकार पर्यटकों के हिमाचल आने पर पाबंदी लगाने के बारे में विचार करेगी.
यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीचशिक्षण संस्थानों के लिए निर्देश जारी. शिक्षण कार्य ऑनलाइन कराने के निर्देश. निर्धारित परीक्षाएं यथावत संचालित करने के भी निर्देश. कोविड प्रोटोकाल का पालन करके परीक्षाएं कराने के दिए गए निर्देश.
कर्नाटक में कोरोना के मामलों में वृद्धि के चलते प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बेंगलुरु में छह से नौ तक ऑफ़लाइन कक्षाओं को बंद करने का फैसला किया है.
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने राज्यवासियों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की. उन्होंने कहा है कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदत में शुमार करना होगा. राज्यपाल ने कहा कि पूरे देश में युद्ध स्तर पर कोरोना टीकाकरण का काम चल रहा है. फिर भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.
राजस्थान में आज 1350 नए कोरोना संक्रमित मिले. जयपुर में सर्वाधिक 242 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. कोटा में 139, उदयपुर में 123, जोधपुर में 114 नए मरीज. डूंगरपुर में 100, चित्तौड़गढ़ में 91 और अजमेर में 90 संक्रमित मिले.
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,187 नए मामले सामने आए हैं. 2,291 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है.
पंजाब में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 3,187 नए मामले सामने आए हैं। 2,291 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
कुल मामले: 2,42,895
कुल डिस्चार्ज: 2,11,325
सक्रिय मामले: 24,644
कुल मृत्यु: 6,926 pic.twitter.com/0CuIOBGacL
मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है.
लखनऊ: राजधानी स्थित जनपद न्यायालय के 13 न्यायिक अधिकारियो के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण जनपद न्यायालय लखनऊ के अधीन सभी अदालतें आगामी 2 दिन के लिए (2 अप्रैल और 3 अप्रैल) बंद रहेंगी.
महाराष्ट्र में आज 43,183 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं 249 लोगों की मौत हो गई.
Maharashtra reports 43,183 new COVID-19 cases, 32,641 recoveries, 249 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Total cases: 28,56,163
Total recoveries: 24,33,368
Active cases: 3,66,533
Death toll: 54,898 pic.twitter.com/aPpugamW74
मुंबई में आज 8646 नए केस मिले और 18 लोगों की जान चली गई. कंटेंटमेंट जोन की संख्या बढ़कर 80 हो गई है. कुल 650 बिल्डिंग को सील किया गया है.
Mumbai reports 8,646 new #COVID19 cases, 5,031 recoveries and 18 deaths today.
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Total cases: 4,23,360
Total recoveries: 3,55,691
Active cases: 55,005
Total deaths: 11,704 pic.twitter.com/ppP7btcpLH
कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यूपी में एक दिन के भीतर मिले 2600 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले. इनमें से एक तिहाई से ज़्यादा पॉज़िटिव मरीज़ लखनऊ में मिले. राजधानी में यह संख्या 935 रही. प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी सौ से ज़्यादा मामले मिले.
लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर कार्रवाई की गई. लखनऊ के फन मॉल समेत 7 प्रतिष्ठान सील किए गए.
गुजरात में आज 2410 नए केस सामने आए. 9 लोगों की मौत हो गई. अहमदाबाद में 613, सूरत में 464, वडोदरा में 292, राजकोट में 179 एक्टिव केस हैं. आज 4,54,638 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि कोविड टीकाकरण में और तेजी लाई जाए. चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों पर 108 एम्बुलेंस सेवा की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाए. जिन परिवारों के अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने उनके जल्द कार्ड बनाएं जाएं. जिला अस्पतालों में स्पेशिलिस्ट डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाए.
लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में फूटा कोरोना बम. चिनहट स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एक दर्जन से ज्यादा स्टाफ पाया गया कोरोना पॉजिटिव.
दिल्ली में आज कोरोना के 2790 नए केस मिले और 9 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब 10 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम केस 10498 हैं.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि किसी भी कक्षा के छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अगले आदेश तक शारीरिक रूप से स्कूल में नहीं बुलाया जाना चाहिए. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
उत्तराखंड में गुरुवार को 500 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. दो मरीजों की मौत भी हुई. उत्तराखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या 2200 पार पहुंच गई है, जबकि कुल कोरोना मरीजों की संख्या 100911 है.
गुरुग्राम में आज कोरोना के 381 नए मामले सामने आए. एक शख्स की मौत भी हो गई. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की गई है.
केरल में आज COVID-19 के 2798 नए मामले सामने आए. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 26,201 है.
केरल में 2798 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 26,201 है; अब तक 10,96,239 लोग रिकवर हो चुके हैं। pic.twitter.com/gxPoG2ucRD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
चंडीगढ़ में आज 257 नए मामले रिपोर्ट किए गए. चंडीगढ़ में कुल मामलों की संख्या 27,256 हो गई है.
चंडीगढ़ में 257 नए #COVID19 मामले रिपोर्ट किए गए। कुल मामलों की संख्या 27,256 हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
सक्रिय मामलों की संख्या 2,951 है। मरने वालों की संख्या 380 है : स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़ pic.twitter.com/Pdc3K7Q7DQ
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. अनुराग ठाकुर को वैक्सीन की ये डोज संसद के एनेक्सी भवन में दी गई. वैक्सीन लगने के उपरांत अनुराग ठाकुर पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने 45 साल या उस से अधिक की उम्र के लोगों से वैक्सीन लेने व सभी देशवासियों को कोविड से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है.
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 3,630 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 2,928 रिकवरी और 60 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 2,29,668 मामले हो चुके हैं. कुल रिकवरी 1,84,537 हो चुकी है.सक्रिय मामले 39,973 हैं और कुल 5,158 मौतें दर्ज की गई हैं.
Maharashtra: Nagpur District reported 3,630 new #COVID19 cases, 2,928 recoveries and 60 Death, in the last 24 hours, as per Civil Surgeon, Nagpur.
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Total cases: 2,29,668
Total recoveries: 1,84,537
Active cases: 39,973
Death toll: 5,158
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपातकालीन बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री आवास पर कल शाम 4 बजे यह बैठक होगी बैठक. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौजूद होंगे. कोरोना से निपटने के एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड प्रबंधन आदि की समीक्षा की जाएगी. संबंधित विभागों के अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए प्लान के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
Delhi CM Arvind Kejriwal has called an emergency meeting over increasing #COVID19 cases.
— ANI (@ANI) April 1, 2021
The meeting will be attended by Health Minister Satyendar Jain and other officials. pic.twitter.com/a3srIVVAnA
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी ने वैक्सीन की पहली खुराक ली.
#LargestVaccineDrive#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 1, 2021
Chief Minister of Andhra Pradesh, @ysjagan along with his wife Smt. Y.S. Bharati, took the #FirstDose of #COVIDVaccine pic.twitter.com/AUdC4kxUeQ
यथार्थ अस्पताल के निदेशक यथार्थ त्यागी ने कहा है कि टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों की संख्या कल से दोगुनी हो गई है.
जिन लोगों को टीका लगाया जाता है, उन्हें कम से कम 30 मिनट तक वेटिंग लाउंज में निगरानी में रखा जाता है. कोविड का नया स्ट्रेन बहुत खतरनाक है और जैसे-जैसे मामलों की संख्या बढ़ रही है, दिल्ली के कई मरीज नोएडा के अस्पतालों में आ रहे हैं. यथार्थ त्यागी ने कहा कि 25 फीसदी कोविड के मरीज दिल्ली के हैं.
केंद्र ने कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर राज्यों को चिट्ठी लिखी है. केंद्र ने अप्रैल के महीने में सभी सार्वजनिक और निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर हर दिन टीका लगाने को कहा है.
Update on COVID-19 Vaccination
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) April 1, 2021
Vaccination to be offered on ALL DAYS of April month at all Public and Private COVID Vaccination Centres, including gazetted holidays.#LargestVaccineDrive
देश में कोरोना वायरस के कुल 5,84,055 सक्रिय मामले हैं. 78.9% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 61.22% कोरोना के एक्टिव केस हैं.
जोधपुर आईआईटी में आज 12 और स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आईआईटी जोधपुर में कल 25 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब आईआईटी जोधपुर के आइसोलेशन सेंटर में 37 छात्र कोरोना संक्रमित हैं. सभी को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जोधपुर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने ये जानकारी दी है.
बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी पत्नी के साथ IGIMS में कोरोना की वैक्सीन लगवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत हद तक कोरोना को संयमित रखा गया है, हालांकि बीते कुछ दिनों में कोरोना मरीज के आंकड़े बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से टीका केंद्रों पर जाकर वैक्सीन लेने की अपील की. मंगल पांडेय ने बताया कि अब तक बिहार में करीब 29 लाख (करीब एक चौथाई) लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, इसलिए लोगों को भय या संशय करने की जरूरत नहीं है. बिहार में एक्टिव मरीजों को संख्या करीब 1580 है। बिहार में RT PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है, अब हर दिन 30 हजार से अधिक RT PCR टेस्ट का लक्ष्य है.
हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. स्कूल ,कॉलेजों को दोबारा खोलने पर 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा. कुल्लू दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है. अगर प्रदेश में मामले तेजी से बढ़ते हैं तो पर्यटकों को हिमाचल आने पर रोक लगाने बारे में सरकार विचार करेगी.
पिछले 24 घंटे में जिन 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है, वे हैं: चंडीगढ़, झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, पुदुचेरी, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.
भारत में पिछले 24 घंटे में 6 राज्यों 459 मौतें यानी 83% मौतें दर्ज की गईं. ये 6 राज्य हैं: महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल.
भारत में इन 8 राज्यों से 84.61% कोरोना के नए मामले आए हैं. ये राज्य हैं: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश.
Maharashtra, Chhattisgarh, Karnataka, Punjab, Kerala, Tamil Nadu, Gujarat and Madhya Pradesh continue to show a steep rise in the COVID19 daily new cases. 84.61% of the new cases are reported from these 8 States: Government of India pic.twitter.com/bQowfX7i0I
— ANI (@ANI) April 1, 2021
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने AIIMS दिल्ली में ली कोविड19 वैक्सीन की पहली खुराक.
Union Minister Piyush Goyal takes his first dose of the #COVID19 vaccine at AIIMS Delhi. pic.twitter.com/6SqIgYm3ec
— ANI (@ANI) April 1, 2021
मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम के सभी स्कूल और कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी.
ICMR के अनुसार, 31 मार्च तक कोरोना वायरस के कुल 24,47,98,621 टेस्ट हुए हैं. कल 11,25,681 कोविड 19 टेस्ट हुए हैं.
देश में अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 6,51,17,896 डोज दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में 20,63,543 टीके लगाए गए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टीके लगाए गए हैं. यहां 62,09,333 टीके लग चुके हैं. दूसरे स्थान पर राजस्थान है, जहां 57,21,312 टीके लगे हैं. इसके बाद गुजरात में 57,00,174 खुराकें दी गई हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 72,330 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,22,21,665 हुई. 459 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,927 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,84,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,74,683 है.