scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Updates: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में दिल्ली में 7897 तो मुंबई 9327 नए केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 अप्रैल 2021, 12:29 AM IST

Covid-19 Cases in India Live Updates: कोरोना वायरस का कहर ऐसा बढ़ रहा है कि वो हर रोज अब नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं. आज 1 लाख 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 794 मौतें हुई हैं. अब ये बेहद खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा है. कई जगह नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है, वहीं कुछ जगहों पर सख्त लॉकडाउन है. महाराष्ट्र में आज वीकेंड लॉकडाउन है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. UP में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,787 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई हैं. लखनऊ में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं और हालात बेकाबू हैं. इसके अलावा दूसरी तरफ टीकाकरण भी जारी है. अभी तक 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी जा चुकी हैं. कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

Coronavirus Live Updates Coronavirus Live Updates
12:04 AM (3 वर्ष पहले)

तेलंगाना: मुख्य सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को कोरोना डोज के लिए लिखा पत्र

Posted by :- Ayushi Tyagi

तेलंगाना के मुख्य सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर अगले 15 दिनों के लिए तेलंगाना को कम से कम 30 लाख कोरोना की खुराक देने की मांग की है. 

11:36 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए लिया गया ये फैसला

Posted by :- Ayushi Tyagi

दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए, वर्तमान में कार्यरत एसआर / जेआर, जिनका कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा था या जल्द ही पूरा हो रहा है, उन सभी का कार्यकाल 6 महीने की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है: जीएनसीटी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

11:17 PM (3 वर्ष पहले)

केरल विधानसभा के अध्यक्ष कोरोना संक्रमित

Posted by :- Ayushi Tyagi

केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन की शनिवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

10:51 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ: धार्मिक स्थलों में एक समय पर बस पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति

Posted by :- Ayushi Tyagi

उत्तर प्रदेश में बढ़ती कोरोना वायरस संख्या को लेकर सरकार सख्ती करती जा रही है. इसी बीच लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि लखनऊ में एक समय में धार्मिक स्थलों के अंदर 5 से अधिक श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी. 

Advertisement
10:24 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Coronavirus: राज्य में कोरोना के 55 हजार से अधिक मामले आए सामने

Posted by :- Ayushi Tyagi

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 55,411नए मामले सामने आए हैं. इसी बीच पुणे में कोरोना की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अजीत पवार ने समीक्षा की. 

9:55 PM (3 वर्ष पहले)

COVID19 Vaccination: भारत में अब तक दी गई 10 करोड़ से अधिक डोज

Posted by :- Ayushi Tyagi

भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मील का पत्थर पार किया है, दरअसल, देश में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन की 10 करोड़ से अधिक डोज लोगों को दी गई हैं. 

8:51 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar coronavirus cases: राज्य में 3469 नए कोरोना के मामले दर्ज

Posted by :- Ayushi Tyagi

बिहार में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के  3469 नए केस दर्ज हुए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 11988 हो गई है. 

8:06 PM (3 वर्ष पहले)

Mumbai Coronavirus cases: 24 घंटे में कोरोना के 9327 नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

देशभर में कोरोनावायरस के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य इस वक्त महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के मुंबई शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9327 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 50 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है.

7:34 PM (3 वर्ष पहले)

AP Coronavirus Update: राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से अधिक नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से 12 लोगों की मौत हुई है. साथ ही इस दौरान 3309 नए कोरोना मरीजें भी सामने आए हैं. 

Advertisement
7:04 PM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand Coronavirus: राज्य में कोरोना के 1233 नए मामले आए सामने

Posted by :- Ayushi Tyagi

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 1233 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के  कुल 107479 मामले हो गए हैं.
 

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Coronavirus: दिल्ली में मिले कोरोना के 7897 नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

दिल्ली में कोरोना के 7897 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 39 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28773 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण की दर 10% के पार पहुंचकर 10.21% हो गई है. 

6:32 PM (3 वर्ष पहले)

Chandigarh Coronavirus: 398 नए  मामले किए गए दर्ज

Posted by :- Ayushi Tyagi

चंडीगढ़ में दर्ज किए हए  कोरोना के 398 नए  मामले, इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 30,341 पहुंची.

6:16 PM (3 वर्ष पहले)

Goa Covid Update: 540 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha


गोवा में आज कोरोना के 540 नए मामले सामने आए हैं. 1 मौत दर्ज की गई है और 167 रिकवरी हुई हैं.

6:09 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं: उद्धव ठाकरे

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लॉकडाउन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा है कि 15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति बहुत खराब हो सकती है और यह निर्णय लेने का समय है.

Advertisement
5:19 PM (3 वर्ष पहले)

Nagpur Covid Update: 5,131 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,131 नए मामले सामने आए हैं और 65 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक 20, 666 लोगों ने अपना टेस्ट करावाया है और 2, 837 मरीज ठीक हुए हैं. नागपुर में फिलहाल 51,576 एक्टिव मामले हैं. अब तक कुल 2,14,073 रिकवरी हो चुकी है और कुल 5,706 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.

 

5:14 PM (3 वर्ष पहले)

सुप्रिया सुले ने टीकाकरण की आयु सीमा में बदलाव का किया समर्थन

Posted by :- Pooja Saha

लोकसभा सांसद और NCP नेता सुप्रिया सुले ने ट्विट कर उस याचिका का समर्थन किया है जिसमें देश में टीकाकरण की आयु सीमा को 45 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने की बात कही गई है.

 

4:59 PM (3 वर्ष पहले)

AMU ने सत्र 2021-2022 के लिए प्रवेश परीक्षाओं को किया रद्द

Posted by :- Pooja Saha

Aligarh Muslim University (AMU) के जनसंपर्क अधिकारीउमर सलीम पीरजादा ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सत्र 2021-2022 के लिए प्रवेश परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया प्रवेश कार्यक्रम जल्द ही अपलोड किया जाएगा.

 

4:50 PM (3 वर्ष पहले)

बंगलरु में बंद नहीं होंगी शैक्षणिक गतिविधियां

Posted by :- Pooja Saha

बंगलरु के उपमुख्यमंत्री डॉ. C.N.Ashwatha Narayan, जो उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोविड 19 के कारण परीक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों में से किसी भी कार्य को बंद नहीं किया जाएगा और उन्हें निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा.

4:44 PM (3 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश के CM ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Posted by :- Pooja Saha

आंध्र प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने तिरुपति में अपना चुनाव प्रचार रद्द किया. बता दें कि इस महीने की 14 तारीख को ट्रम्प टाउन में प्रसार तय किया गया था.

Advertisement
4:27 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से की 15 लाख वैक्सीन की डिमांड

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में  8 अप्रैल 2021 तक कुल 27,75,490 वैक्सीन की डोज मिले हैं, जिनमें कोविशील्ड के 19,58,690 डोज और को-वैक्सीन के 8,16,800 डोज शामिल हैं.  8 अप्रैल तक कुल 21,30,700 वैक्सीन के डोज का इस्तेमाल हुआ है, इनमें से कोविशील्ड के 16,09,770 डोज और को-वैक्सीन के 5,20,930 डोज हैं. वैक्सीन के 6,44,790 डोज स्टॉक में थे, इनमें से कोविशील्ड का 3,48,920 डोज का स्टॉक और को-वैक्सीन का 2,95,870 डोज का स्टॉक था. अब दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से 15 लाख वैक्सीन की डिमांड की है.

4:06 PM (3 वर्ष पहले)

बढ़ाया गया लॉकडाउन : शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कई शहरों में लॉकडाउन के दिन बढ़ाए गए हैं. फिलहाल सभी शहरों में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश के सभी जिला प्रशासन के जरिए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक 10 दिनों का लॉकडाउन रहेगा और इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर  और उज्जैन शहर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

4:00 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना से सतीश कौल का निधन

Posted by :- Pooja Saha

अभिनेता सतीश कौल का कोरोना संक्रमण के चलते लुधियाना में निधन हो गया. पंजाब के सीएम ने बीमार पड़ने पर अपनी चिंता व्यक्त की थी. सतीश कौल प्रसिद्ध पंजाबी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता थे. उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के साथ भी काम किया था. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र की भूमिका निभाई थी.

3:35 PM (3 वर्ष पहले)

अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ा रहे हैं: अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों से कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. वैक्सिनेशन के साथ संक्रमण को फैलने से रोकना है और हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त रखना है. उन्होंने आज LNJP अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ा रहे हैं, दिल्ली के लोगों को कोई तकलीफ नहीं होने देंगे.

3:32 PM (3 वर्ष पहले)

UP Covid Update: 12,787 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,787 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई हैं. कुल एक्टिव केस 58, 801 हैं और अब तक 2,207 रिकवरी हो चुकी है. लखनऊ में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं और हालात बेकाबू हैं. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 4, 059 नए मामले सामने आए हैं, 23 मौतें दर्ज की गई हैं और अब तक कुल 1, 301 की मौत हो चुकी है. इसी के साथ प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना की रफ्तार तेज बनी हुई है.

 

Advertisement
2:55 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat: कल से सोमनाथ मंदिर बंद

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद कल से गुजरात का सोमनाथ मंदिर बंद रहेगा.

1:19 PM (3 वर्ष पहले)

Lucknow: सरकारी अस्पताल में फैला कोरोना संक्रमण

Posted by :- Pooja Saha

लखनऊ सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. डायरेक्टर सीएमएस अधीक्षक सहित इमरजेंसी डॉक्टर और सात अन्य लोग करोना संक्रमित हो गए हैं. बलरामपुर चिकित्सालय की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. डायरेक्टर की हालत सीरियस होने पर उनको की पीजीआई में एडमिट किया गया है.

1:11 PM (3 वर्ष पहले)

भैया जी जोशी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

संघ के पूर्व सहकार्यवाह भैया जी जोशी कोरोना संक्रमित हुए.

Former RSS Functionary: Bhaiya Ji Joshi
1:06 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में नही लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, लेकिन बढ़ेंगी पाबंदियां

Posted by :- Pooja Saha

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली में भी उसी तेजी से कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक तरफ हम लोगों को वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से बचाने की जरूरत है. लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त करने की जरूरत है. यह कोरोना की चौथी लहर दिल्ली में आई है. नवंबर में पिछली लहर आई थी और उसके बाद केस इतने ज्यादा कम हो गए थे कि सिस्टम में थोड़ा ढीलापन आ गया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन कुछ पाबंदियों की जरूरत है वो पाबंदियां जरूर लगाएंगे. किस तरह की पाबंदियां होंगी, इसके बारे में आज या कल में ऐलान होगा. साथ ही दिल्ली में 'वीकेंड लॉकडाउन' लगाने के सवाल पर भी अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि अभी कोई ऐसे लॉकडाउन की तैयारी नहीं है.

12:47 PM (3 वर्ष पहले)

इन 12 राज्यों से मौत की रिपोर्ट नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों/केंद्र शासिल प्रदेशों से मौत की कोई खबर नहीं आई है. ये 12 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं- पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश.

Advertisement
12:43 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Deaths: 87% नई मौतें सिर्फ 10 राज्यों में

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 794 मौतें हुई हैं. सिर्फ राज्यों में ही 86.78% मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 301 मौतें हुई हैं. छत्तीसगढ़ में 91, पंजाब में 56, कर्नाटक मे 46, गुजरात में 42, दिल्ली में 39, यूपी में 36, राजस्थान में 32 और तमिलनाडु-मध्य प्रदेश में 23-23 मौतें हुई हैं.

87% New Deaths from these 10 States
12:36 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के 72% केस सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 10,46,631 हो गए हैं. 72% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों में हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 51.23% सक्रिय मामले हैं.

72% Active Cases from 5 States
12:30 PM (3 वर्ष पहले)

83% नए केस सिर्फ 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

आज देश में कोरोना वायरस के 1,45,384 नए केस सामने आए हैं. 82.82% मामले सिर्फ 10 राज्यों से हैं. ये 10 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 58,993 नए मामले सामने आए.

83% New Cases from 10 States
12:02 PM (3 वर्ष पहले)

देहरादून ONGC में 11 और कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

ONGC देहरादून में 11 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब देहरादून ओएनजीसी में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 102 है. ओएनजीसी परिसर कॉलोनी में सभी आइसोलेट हैं.

11:50 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने चेताया

Posted by :- Pooja Saha

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'इस महीने के अंत तक सक्रिय मामले लगभग 1 लाख बढ़ने की संभावना है. लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, मास्क जरूर लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाएं और हाथ साफ रखें. हमने हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला किया है.'

Advertisement
11:40 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने बुलाई सभी दलों की बैठक

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की वर्तमान कोविड 19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी राजनीतिक पार्टी नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक बुलाई है.

 

 

11:30 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के हालात के बीच LNJP अस्पताल पहुंचे CM केजरीवाल

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों की टीम भी मौजूद है.
 

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक

Posted by :- Pooja Saha

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की, जिसमें कोविड 19 स्थिति की समीक्षा की गई.

 

11:01 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस विधायक रावसाहेब अंतापुरकर का कोविड से निधन

Posted by :- Pooja Saha

कांग्रेस विधायक रावसाहेब अंतापुरकर का कल रात कोविड से निधन हो गया है. बता दें कि 55 वर्षीय अंतापुरकर नांदेड़ जिले के डेगलुर से विधायक थे. उनके कोविड का इलाज चल रहा था और बाद में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई ले जाया गया था. कल रात उनका निधन हो गया.

10:11 AM (3 वर्ष पहले)

Hazaribagh: कोरोना के बीच SOP के खिलाफ प्रशासन और सरकार का विरोध करते छात्र

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हज़ारीबाग में कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दिया गया है. इस बात को लेकर कोचिंग सेंटर संचालक और छात्र संस्थान खुलवाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए. हजारीबाग के CCR DSP अमिता लकरा ने छात्र और संचालकों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार कोविड-19 के दिशानिर्देशों के पालन करने की बात कही पर ऐसे में छात्रों ने सरकार के आदेश पर नाराजगी व्यक्त की और  सड़क पर उतरकार नारेबाजी करने लगे. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए और छात्र समेत कोचिंग संस्थान के संचालकों को सरकार के आदेश का पालन करने की अपील की गई. छात्रों ने पुलिस को घेर लिया और NH100 और NH33, दो सड़कों को घंटों तक जाम किए रखा. ऐसे में वहां हल्का लाठी चार्ज भी किया गया और बाद में समझाकर उन्हें सड़क से हटाया गया . तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

Hazaribagh
Advertisement
9:48 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा टीके लगे

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. अभी तक 9,80,75,160 टीके लग चुके हैं. कल यानी 9 अप्रैल को 34,15,055 खुराकें दी गईं. देश में सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगे हैं, यहां अभी तक कुल 96,32,724 खुराकें दी गई हैं. इसके बाद राजस्थान में 92,45,238 टीके लगे हैं, वहीं गुजरात में 87,74,240 वैक्सीन लग चुकी हैं.

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगाई गई. अब सिर्फ झांसी दर्शन ही हो सकेंगे. नाइट कर्फ्यू के चलते मंगला आरती के टिकटों की बिक्री पर भी रोक लगाई गई. अब श्रद्धालु गर्भ गृह के बाहर से ही लगी पाइप के जरिए बाबा को जल दूध अर्पित कर सकते हैं.

 

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Testing in India: कल देश में कोरोना के 11 लाख 73 हजार से ज्यादा टेस्ट

Posted by :- Pooja Saha

ICMR के अनुसार, देश में अभी तक 25,52,14,803 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 9 अप्रैल को 11,73,219 कोविड 19 टेस्ट हुए.

Covid 19 Testing in India
9:46 AM (3 वर्ष पहले)

Corona cases in India: देश में 1 लाख 45 हजार से ज्यादा नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,45,384 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926  हो गई है. 794 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है.

Advertisement
Advertisement