तेलंगाना के मुख्य सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर अगले 15 दिनों के लिए तेलंगाना को कम से कम 30 लाख कोरोना की खुराक देने की मांग की है.
दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए, वर्तमान में कार्यरत एसआर / जेआर, जिनका कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा था या जल्द ही पूरा हो रहा है, उन सभी का कार्यकाल 6 महीने की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है: जीएनसीटी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन की शनिवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ती कोरोना वायरस संख्या को लेकर सरकार सख्ती करती जा रही है. इसी बीच लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि लखनऊ में एक समय में धार्मिक स्थलों के अंदर 5 से अधिक श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 55,411नए मामले सामने आए हैं. इसी बीच पुणे में कोरोना की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अजीत पवार ने समीक्षा की.
भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मील का पत्थर पार किया है, दरअसल, देश में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन की 10 करोड़ से अधिक डोज लोगों को दी गई हैं.
बिहार में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 3469 नए केस दर्ज हुए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 11988 हो गई है.
देशभर में कोरोनावायरस के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य इस वक्त महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के मुंबई शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9327 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 50 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है.
पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से 12 लोगों की मौत हुई है. साथ ही इस दौरान 3309 नए कोरोना मरीजें भी सामने आए हैं.
उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 1233 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल 107479 मामले हो गए हैं.
दिल्ली में कोरोना के 7897 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 39 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28773 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण की दर 10% के पार पहुंचकर 10.21% हो गई है.
चंडीगढ़ में दर्ज किए हए कोरोना के 398 नए मामले, इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 30,341 पहुंची.
गोवा में आज कोरोना के 540 नए मामले सामने आए हैं. 1 मौत दर्ज की गई है और 167 रिकवरी हुई हैं.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लॉकडाउन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा है कि 15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति बहुत खराब हो सकती है और यह निर्णय लेने का समय है.
नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,131 नए मामले सामने आए हैं और 65 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक 20, 666 लोगों ने अपना टेस्ट करावाया है और 2, 837 मरीज ठीक हुए हैं. नागपुर में फिलहाल 51,576 एक्टिव मामले हैं. अब तक कुल 2,14,073 रिकवरी हो चुकी है और कुल 5,706 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.
Maharashtra: Nagpur District reported 5131 new #COVID19 cases, 2837 recoveries and 65 deaths, in the last 24 hours, as per Civil Surgeon Nagpur.
— ANI (@ANI) April 10, 2021
Total cases: 2,71,355
Total recoveries: 2,14,073
Active cases: 51,576
Death toll: 5,706
लोकसभा सांसद और NCP नेता सुप्रिया सुले ने ट्विट कर उस याचिका का समर्थन किया है जिसमें देश में टीकाकरण की आयु सीमा को 45 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने की बात कही गई है.
Expressed my support for a petition on relaxing the age limit for vaccination from 45 years to 18 years in our country..1/2
— Supriya Sule (@supriya_sule) April 10, 2021
Aligarh Muslim University (AMU) के जनसंपर्क अधिकारीउमर सलीम पीरजादा ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सत्र 2021-2022 के लिए प्रवेश परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया प्रवेश कार्यक्रम जल्द ही अपलोड किया जाएगा.
With rising COVID cases, Aligarh Muslim University (AMU) has canceled entrance examinations for session 2021-2022. A fresh entrance schedule will be uploaded soon by the university authorities on AMU’s official website: Omar Saleem Peerzada, Public Relation Officer, AMU pic.twitter.com/A5XJxEjgN0
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2021
बंगलरु के उपमुख्यमंत्री डॉ. C.N.Ashwatha Narayan, जो उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोविड 19 के कारण परीक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों में से किसी भी कार्य को बंद नहीं किया जाएगा और उन्हें निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने तिरुपति में अपना चुनाव प्रचार रद्द किया. बता दें कि इस महीने की 14 तारीख को ट्रम्प टाउन में प्रसार तय किया गया था.
दिल्ली में 8 अप्रैल 2021 तक कुल 27,75,490 वैक्सीन की डोज मिले हैं, जिनमें कोविशील्ड के 19,58,690 डोज और को-वैक्सीन के 8,16,800 डोज शामिल हैं. 8 अप्रैल तक कुल 21,30,700 वैक्सीन के डोज का इस्तेमाल हुआ है, इनमें से कोविशील्ड के 16,09,770 डोज और को-वैक्सीन के 5,20,930 डोज हैं. वैक्सीन के 6,44,790 डोज स्टॉक में थे, इनमें से कोविशील्ड का 3,48,920 डोज का स्टॉक और को-वैक्सीन का 2,95,870 डोज का स्टॉक था. अब दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से 15 लाख वैक्सीन की डिमांड की है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कई शहरों में लॉकडाउन के दिन बढ़ाए गए हैं. फिलहाल सभी शहरों में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश के सभी जिला प्रशासन के जरिए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक 10 दिनों का लॉकडाउन रहेगा और इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
अभिनेता सतीश कौल का कोरोना संक्रमण के चलते लुधियाना में निधन हो गया. पंजाब के सीएम ने बीमार पड़ने पर अपनी चिंता व्यक्त की थी. सतीश कौल प्रसिद्ध पंजाबी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता थे. उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के साथ भी काम किया था. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र की भूमिका निभाई थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों से कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. वैक्सिनेशन के साथ संक्रमण को फैलने से रोकना है और हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त रखना है. उन्होंने आज LNJP अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ा रहे हैं, दिल्ली के लोगों को कोई तकलीफ नहीं होने देंगे.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,787 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई हैं. कुल एक्टिव केस 58, 801 हैं और अब तक 2,207 रिकवरी हो चुकी है. लखनऊ में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं और हालात बेकाबू हैं. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 4, 059 नए मामले सामने आए हैं, 23 मौतें दर्ज की गई हैं और अब तक कुल 1, 301 की मौत हो चुकी है. इसी के साथ प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना की रफ्तार तेज बनी हुई है.
Uttar Pradesh reports 12,787 new #COVID19 cases, 48 deaths and 2,207 recoveries in the last 24 hours; case tally at 6,76,739 pic.twitter.com/VGo29y3CYj
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2021
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद कल से गुजरात का सोमनाथ मंदिर बंद रहेगा.
लखनऊ सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. डायरेक्टर सीएमएस अधीक्षक सहित इमरजेंसी डॉक्टर और सात अन्य लोग करोना संक्रमित हो गए हैं. बलरामपुर चिकित्सालय की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. डायरेक्टर की हालत सीरियस होने पर उनको की पीजीआई में एडमिट किया गया है.
संघ के पूर्व सहकार्यवाह भैया जी जोशी कोरोना संक्रमित हुए.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली में भी उसी तेजी से कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक तरफ हम लोगों को वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से बचाने की जरूरत है. लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त करने की जरूरत है. यह कोरोना की चौथी लहर दिल्ली में आई है. नवंबर में पिछली लहर आई थी और उसके बाद केस इतने ज्यादा कम हो गए थे कि सिस्टम में थोड़ा ढीलापन आ गया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन कुछ पाबंदियों की जरूरत है वो पाबंदियां जरूर लगाएंगे. किस तरह की पाबंदियां होंगी, इसके बारे में आज या कल में ऐलान होगा. साथ ही दिल्ली में 'वीकेंड लॉकडाउन' लगाने के सवाल पर भी अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि अभी कोई ऐसे लॉकडाउन की तैयारी नहीं है.
पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों/केंद्र शासिल प्रदेशों से मौत की कोई खबर नहीं आई है. ये 12 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं- पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 794 मौतें हुई हैं. सिर्फ राज्यों में ही 86.78% मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 301 मौतें हुई हैं. छत्तीसगढ़ में 91, पंजाब में 56, कर्नाटक मे 46, गुजरात में 42, दिल्ली में 39, यूपी में 36, राजस्थान में 32 और तमिलनाडु-मध्य प्रदेश में 23-23 मौतें हुई हैं.
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 10,46,631 हो गए हैं. 72% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों में हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 51.23% सक्रिय मामले हैं.
आज देश में कोरोना वायरस के 1,45,384 नए केस सामने आए हैं. 82.82% मामले सिर्फ 10 राज्यों से हैं. ये 10 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 58,993 नए मामले सामने आए.
ONGC देहरादून में 11 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब देहरादून ओएनजीसी में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 102 है. ओएनजीसी परिसर कॉलोनी में सभी आइसोलेट हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'इस महीने के अंत तक सक्रिय मामले लगभग 1 लाख बढ़ने की संभावना है. लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, मास्क जरूर लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाएं और हाथ साफ रखें. हमने हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला किया है.'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की वर्तमान कोविड 19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी राजनीतिक पार्टी नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक बुलाई है.
Maharashtra CM Uddhav Thackeray has called a meeting via video conference of all political party leaders today to review the current COVID19 situation in the state
— ANI (@ANI) April 10, 2021
(file photo) pic.twitter.com/HZwPRtKDiJ
कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों की टीम भी मौजूद है.
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की, जिसमें कोविड 19 स्थिति की समीक्षा की गई.
Congress Interim President Sonia Gandhi holds a meeting via video conference with chief ministers and ministers of the Congress-ruled states to review the COVID19 situation
— ANI (@ANI) April 10, 2021
(file photo) pic.twitter.com/M5WrwPtuIZ
कांग्रेस विधायक रावसाहेब अंतापुरकर का कल रात कोविड से निधन हो गया है. बता दें कि 55 वर्षीय अंतापुरकर नांदेड़ जिले के डेगलुर से विधायक थे. उनके कोविड का इलाज चल रहा था और बाद में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई ले जाया गया था. कल रात उनका निधन हो गया.
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हज़ारीबाग में कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दिया गया है. इस बात को लेकर कोचिंग सेंटर संचालक और छात्र संस्थान खुलवाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए. हजारीबाग के CCR DSP अमिता लकरा ने छात्र और संचालकों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार कोविड-19 के दिशानिर्देशों के पालन करने की बात कही पर ऐसे में छात्रों ने सरकार के आदेश पर नाराजगी व्यक्त की और सड़क पर उतरकार नारेबाजी करने लगे. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए और छात्र समेत कोचिंग संस्थान के संचालकों को सरकार के आदेश का पालन करने की अपील की गई. छात्रों ने पुलिस को घेर लिया और NH100 और NH33, दो सड़कों को घंटों तक जाम किए रखा. ऐसे में वहां हल्का लाठी चार्ज भी किया गया और बाद में समझाकर उन्हें सड़क से हटाया गया . तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. अभी तक 9,80,75,160 टीके लग चुके हैं. कल यानी 9 अप्रैल को 34,15,055 खुराकें दी गईं. देश में सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगे हैं, यहां अभी तक कुल 96,32,724 खुराकें दी गई हैं. इसके बाद राजस्थान में 92,45,238 टीके लगे हैं, वहीं गुजरात में 87,74,240 वैक्सीन लग चुकी हैं.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगाई गई. अब सिर्फ झांसी दर्शन ही हो सकेंगे. नाइट कर्फ्यू के चलते मंगला आरती के टिकटों की बिक्री पर भी रोक लगाई गई. अब श्रद्धालु गर्भ गृह के बाहर से ही लगी पाइप के जरिए बाबा को जल दूध अर्पित कर सकते हैं.
ICMR के अनुसार, देश में अभी तक 25,52,14,803 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 9 अप्रैल को 11,73,219 कोविड 19 टेस्ट हुए.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,45,384 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है. 794 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है.