scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: ग्रेटर नोएडा के बीजेपी विधायक संक्रमित, वाराणसी में कोरोना के रिकॉर्ड 2,484 नए केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 अप्रैल 2021, 12:35 AM IST

Covid-19 Cases in India Live Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण ने महारिकॉर्ड कायम कर दिया है. आज 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इससे समझा जा सकता है कि कोरोना की ये लहर पिछली लहर से कितनी तेज है. पिछली बार कोरोना पीक पर पहुंचने के बाद भी 1 लाख के आंकड़े को पार नहीं कर पाया था, लेकिन इस बार संक्रमण के मामले एक दिन में 2 लाख से पार पहुंच गए हैं. 24 घंटे में 1038 मौतें भी हुई है. कई जगह भयावह स्थिति है. अस्पतालों में बेड्स नहीं है, कुछ जगह श्मशानों में भी अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग करनी पड़ रही है. केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है. UP के कई बड़े शहरों में जहां 2000 से अधिक एक्टिव केस हैं वहां कर्फ्यू के समय में बदलाव की बात कही गई है. अब यह रात 08 बजे से सुबह के 07 बजे तक रहेगा.कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

Coronavirus Live Updates in India Coronavirus Live Updates in India
10:43 PM (3 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश: 10,166 नए मामले और 53 लोगों की मौत

Posted by :- Ashish Mishra

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10,166 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की मौत हुई. पाज़िटिविटी रेट रहा 21.2 फीसदी है. 

इंदौर: 1693 मामले
भोपाल: 1637 मामले
जबलपुर: 653 मामले
ग्वालियर: 595 मामले
अबतक कुल 4,365 मौतें 

10:12 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में आज कोरोना ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया

Posted by :- Ashish Mishra

राजस्थान में आज कोरोना ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया. राज्य में कोरोना के 6658 मामले आए और 33 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 50,000 पहुंच गई है. जयपुर मे आज राहत भरी खबर आई, यहां से कोरोना के 848 मामले आए. 

10:09 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार: कोविड नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही कोचिंग पर एक्शन 

Posted by :- Ashish Mishra

कोरोना के रोकथाम के लिए बिहार सरकार ने राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया है. बावजूद इसके पटना के कंकड़बाग में स्थित इंजीनियरिंग एकेडमी की कोचिंग चल रही है. साथ ही कोचिंग में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी किया जा रहा है. जांच के बाद प्रशासन ने कोचिंग को सील कर दिया गया और एक प्राथमिकी दर्ज की है. 

9:35 PM (3 वर्ष पहले)

ग्रेटर नोएडाः बीजेपी विधायक संक्रमित

Posted by :- Surendra Verma

ग्रेटर नोएडा के स्थानीय बीजेपी विधायक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ग्रेटर नोएडा (जेवर) विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा, 'पिछले कुछ दिनों से मैं ठीक नहीं रख रहा था और चुनाव अभियान (पंचायत चुनावों) के व्यस्त कार्यक्रम के कारण मैं थका हुआ महसूस कर रहा था. आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने अपने फॉर्महाउस में खुद को अलग कर लिया है.'

Advertisement
9:16 PM (3 वर्ष पहले)

वाराणसी में 2,484 नए केस

Posted by :- Surendra Verma

वाराणसी में कोरोना के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक सर्वाधिक 2,484 नए केस सामने आए. वाराणसी में अब कुल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11,756 हो गई है. पिछले 24 घंटे में हुई 5 मौतों के बाद अब तक कुल मौत 416 दर्ज की गई.

8:36 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के कारण कई ऐतिहासिक स्थल बंद 

Posted by :- Ashish Mishra

कोरोना के खतरे को देखते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत आने वाले सभी केंद्र संरक्षित स्मारक, स्थल और संग्रहालय को तत्काल प्रभाव से 15 मई 2021 तक या अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. 
 

8:34 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 61,695 नए केस सामने आए, 349 लोगों की मौत

Posted by :- Ashish Mishra

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 61,695 नए केस सामने आए और 349 लोगों की मौत हो गई. अभी तक कुल 35,87,478 लोग होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि 27,273 सरकारी क्वारंटाइन में हैं. महाराष्ट्र में अब 6,20,060 एक्टिव केस हो गए हैं. अकेले मुंबई में ही 8270 नए केस मिले और 49 लोगों की मौत हो गई. 

8:33 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,769 नए मामले मिले

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 6,769 कोरोना के मामले मिले. 2,387 रिकवरी और 22 मौतें दर्ज़ की गई हैं.

कुल मामले: 6,36,885
सक्रिय मामले: 36,981
मृत्यु: 10,480
कुल रिकवरी: 5,89,424

8:32 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6133 रिकॉर्ड नए मामले

Posted by :- Ashish Mishra

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6133 रिकॉर्ड नए मामले मिले. एक्टिव केस बढ़कर 29078 हो गए हैं. पटना में पहली बार 2 हज़ार से ज्यादा केस मिले. पिछले 24 घंटे में 2105 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. 
 

Advertisement
8:09 PM (3 वर्ष पहले)

बीजापुर जिले में 16 से 26 अप्रैल तक 11 दिनों का लॉकडाउन

Posted by :- Ashish Mishra

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिलाधिकारी रितेश अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के चलते बीजापुर जिले में 16 से 26 अप्रैल तक 11 दिनों का लॉकडाउन रहेगा. आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी. 

8:04 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना का कहर, आज 16699 नए केस, 112 मौतें 

Posted by :- Ashish Mishra

दिल्ली में गुरुवार को 16699 नए केस सामने आए और 112 लोगों ने दम तोड़ दिया. दिल्ली में अब 54309 एक्टिव केस हो गए हैं. 
 

8:00 PM (3 वर्ष पहले)

UP: 10 जिलों में लगे कोरोना कर्फ्यूः CM योगी

Posted by :- Surendra Verma
7:55 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड: आईआईटी ISM में फूटा कोरोना बम, प्रोफेसर समेत 8 कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Ashish Mishra

धनबाद के आईआईटी ISM में एक प्रोफ़ेसर समेत आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पूरे कैंपस को सील कर दिया गया है. 18 अप्रैल तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में से एक धनबाद के आईआईटी आईएसएम में एक अधिकारी 2 शिक्षक समेत 8 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

7:55 PM (3 वर्ष पहले)

KGMU बने डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालयः CM योगी

Posted by :- Surendra Verma

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ के KGMU और बलरामपुर चिकित्सालय को डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय बनाया जाए.

Advertisement
7:44 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊः आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं

Posted by :- Surendra Verma

लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने ऐलान किया है कि आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं होगी.

7:26 PM (3 वर्ष पहले)

सुशील मोदी बोले- केंद्र और बिहार की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी

Posted by :- Ashish Mishra

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र और बिहार की सरकार ने जांच, टीकाकरण और इलाज के हर स्तर पर पूरी ताकत झोंक दी है. रेमडेसिविर इंजेक्शन का दाम कम, उत्पादन दोगुना और निर्यात पर रोक के लिए केंद्र सरकार ने तीन बडे फैसले किये हैं. 

7:20 PM (3 वर्ष पहले)

ओडिशा के 30 जिलों में कल से नाइट कर्फ्यू 

Posted by :- Ashish Mishra

ओडिशा में बढ़ते कोरोना को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. ओडिशा के 30 जिलों में कल से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है. जबकि 10 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. 


 

7:16 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में आज कोरोना के 757 नए केस मिले

Posted by :- Ashish Mishra

गोवा में आज कोरोना के 757 नए केस मिले और 5 लोगों की मौत हो गई. इस बीच 182 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए. गोवा में कुल 5682 एक्टिव केस हैं.  
 

6:45 PM (3 वर्ष पहले)

आंध्र में 5 हजार से ज्यादा नए केस

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
6:40 PM (3 वर्ष पहले)

नोएडा में 489 और गाजियाबाद में 538 नए केस

Posted by :- Surendra Verma

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि नोएडा में कर्फ्यू टाइम अब बदल दिया गया है. अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. उन्होंने कहा कि हम माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बना रहे हैं. दिल्ली से आने-जाने वालों की भी अब बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जाएगी, सभी बॉर्डर के इलाके में अब कोविड के टेस्ट होंगे. नया संक्रमण जो फैल रहा है और यह काफी तेजी से फैल रहा है. साथ ही चेस्ट को भी प्रभावित कर रहा है. नोएडा में पिछले 24 घंटे में 489 तो गाजियाबाद में 538 कोरोना के नए मामले सामने आए.

नोएडा से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने भी ऑर्डर जारी करके बताया कि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

6:39 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस में 388 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले

Posted by :- Ashish Mishra

दिल्ली पुलिस में 388 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले. जिसमें 388 एक्टिव केस हैं. ये सभी पुलिसकर्मी फिलहाल क्वारंटाइन हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सभी पुलिसकर्मी जो कोरोना की नई लहर आई है, उसमें पॉजिटिव हुए हैं. 
 

6:37 PM (3 वर्ष पहले)

J&K में आज 1141 नए कोरोना केस मिले

Posted by :- Ashish Mishra

J&K में आज 1141 नए कोरोना केस मिले. जिसमें 707 केस कश्मीर में और 434 केस जम्मू में मिले हैं. इस बीच एलजी ने कक्षा 10 के बचे हुए सब्जेक्ट के एग्जाम को कैंसल कर दिया है. उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. वहीं 12वीं के एग्जाम टाल दिए गए हैं. 30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है. 
 

6:06 PM (3 वर्ष पहले)

UP: कानून मंत्री ने अपनी निधि से दिए 1 करोड़

Posted by :- Surendra Verma

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपनी निधि से 1 करोड़ रुपये कोविड-19 के लिए देने का ऐलान किया है. जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र लिखते हुए कानून मंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए मेरी विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्ड अस्थायी रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था कराए जाने के लिए निधि का प्रयोग किया जाए. साथ ही अस्थायी हॉस्पिटल बनाए जाने के लिए कल्याण मंडप, बारात घर गेस्ट हाउस एलएन-1 एलएन-2 और उक्त हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए, जिससे मरीजों को भर्ती होने में कोई दिक्कत ना आए.

5:46 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ: चिताओं का वीडियो वायरल होने के बाद श्मशान घाट को चारों ओर से ढका गया

Posted by :- Ashish Mishra

लखनऊ के बैकुंठ धाम श्मशान घाट का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां दर्जनों चिताएं एक साथ जल रही थीं. अब इस श्मशान घाट के चारों ओर अस्थाई टीन लगा दिए गए हैं, ताकि बाहर से कुछ दिखाई ना दे. ये बैरिकेडिंग लखनऊ नगर निगम द्वारा लगाई गई है.

Advertisement
5:34 PM (3 वर्ष पहले)

प्रयागराजः प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री स्थगित

Posted by :- Surendra Verma

प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगली सूचना तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री स्थगित कर दी गई है. कोविड-19 के प्रसार के दृष्टिगत रेलवे प्लेटफॉर्मों पर भीड़ की स्थिति से बचाव एवं कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन को सुनिश्चित करने के क्रम में उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा जोन के परिक्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने और केसों की संख्या के नियंत्रण में आने पर इसे फिर से शुरू किया जाएगा.

5:21 PM (3 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में आज 5086 नए केस सामने आए 

Posted by :- Ashish Mishra

आंध्र प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5086 नए केस सामने आए. आंध्र प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए CM जगन मोहन रेड्डी ने अर्जेंट मीटिंग बुलाई है. 
 

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ में अनिश्चितकालीन नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Surendra Verma

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिले में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. आज रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रत्येक दिन नाइट कर्फ्यू लगेगा. दिन में सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के साथ काम चलता रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने की छूट होगी. नाइट कर्फ्यू पूरे लखनऊ में लागू होगा. फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी. रात्रि कालीन शिफ्ट के सरकारी, अर्ध सरकारी कार्मिक एवं आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं में रत निजी क्षेत्र के कार्मिकों को छूट होगी. यहां तक रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ जा सकेंगे. लखनऊ के जिलाधिकारी ने बताया कि हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. 

इसी तरह नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू का समय बदल दिया गया है. अब यहां भी रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

4:50 PM (3 वर्ष पहले)

UP: ट्रेन में सफर करने वाले 34 यात्री पॉजिटिव

Posted by :- Surendra Verma

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने आज ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को सख्ती से रोकने हेतु उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीते 14 अप्रैल को प्रदेश के कई स्टेशनों पर गुजरने वाली कुल 538 ट्रेनों से उतरने वाले 1,112 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया. टेस्ट के परिणाम स्वरूप कुल 34 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनके संबंध में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.

3:29 PM (3 वर्ष पहले)

Odisha: कक्षा 9 और 11 के सभी छात्रों को किया जाएगा प्रमोट

Posted by :- Pooja Saha

ओडिशा के CMO ने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि CM नवीन पटनायक ने कोविड की स्थिति को देखते हुए राज्य में सभी 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया है. वर्ष 2020-21 में कक्षा 9 और 11 के सभी छात्रों को 10 वीं और 12 वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा और इसके लिए कोई परीक्षण करने की आवश्यकता नहीं है.

 

Advertisement
3:05 PM (3 वर्ष पहले)

Varanasi: सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशनों पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है.

2:33 PM (3 वर्ष पहले)

Mumbai Lockdown Restrictions:डब्बावालों की बड़ी मुसीबतें

Posted by :- Pooja Saha

राज्य में कोविड प्रतिबंधों के कारण डब्बावालों को कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है. 5,000 डब्बावालों में से केवल 400-500 ही काम कर रहे थे. नए लॉकडाउन प्रतिबंधों के साथ, अब केवल 200-250 ही बचे हैं.

2:26 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat: छात्रों का होगा मास प्रमोशन

Posted by :- Pooja Saha

गुजरात सरकार ने क्लास 1 से 9 और 11वीं कक्षा के छात्रों को मास प्रमोशन देने की बात कही है. वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के एग्जाम 10 से 25 मई के बीच होने वाले थे, उसके लिए 15 मई को मीटिंग की जाएगी.

2:22 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ के बड़े बाजारों ने खुद को किया बंद

Posted by :- Pooja Saha

लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां के कई बड़े बाजारों ने खुद को लॉकडाउन यानी बंद कर लिया है. हजरतगंज जो लखनऊ का दिल कहा जाता है पूरा बाजार 18 अप्रैल तक बंद रहेगा. वहीं अमीनाबाद चौकी जो लखनऊ का सबसे बड़ा बाजार है जहां हर दिन लाखों लोग आते हैं यह बाजार भी 22 अप्रैल तक बंद रहेगा. आलमबाग मार्केट भी बंद हो गया है.

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab: कक्षा 5, 8 और 10 को किया जाएगा प्रमोट

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के मामलो में तेजी को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कक्षा 5, 8 और 10 के छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिए जाने की घोषणा की.

Advertisement
2:13 PM (3 वर्ष पहले)

UP: कर्फ्यू के समय में बदलाव

Posted by :- Pooja Saha

कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित टीम-11 के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  दिशा-निर्देश दिए कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में अब रात 08 बजे से सुबह 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया जाएगा. यह आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू होगा. लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाएं.

 

2:08 PM (3 वर्ष पहले)

82% मौत के नए मामले 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1038 मौतें हुई हैं. 82% मौत की रिपोर्ट 10 राज्यों से है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 278 मौतें हुई हैं, छत्तीसगढ़ में 120, दिल्ली में 104, गुजरात में 73, उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 63, मध्य प्रदेश में 51, कर्नाटक में 38, झारखंड में 31 और राजस्थान में 29 मौतें हुई हैं.

82% New Deaths from 10 States
1:59 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के 81% नए केस 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 80.76% नए मामले 10 राज्यों से हैं. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, एमपी, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 58,952 नए मामले सामने आए हैं.

 

1:58 PM (3 वर्ष पहले)

इन 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं:  दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम , मणिपुर, लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश.

1:53 PM (3 वर्ष पहले)

देश के 67% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश के 67% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 41.69% एक्टिव केस हैं.

67% Active Cases from 5 States
Advertisement
1:41 PM (3 वर्ष पहले)

शिवराज सिंह के बेटे कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की कोरोना रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आना बाकीहै. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब: 5, 8 और 10वीं स्टूडेंट्स के लिए अहम फैसला

Posted by :- Pooja Saha

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि कक्षा 5, 8 और 10 के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जाएगा. कक्षा 12 PSEB परीक्षाएं पहले से ही स्थगित कर दी गई हैं, बाद में स्थिति के आधार पर फैसला लिया जाएगा.

1:20 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में मॉल-जिम-स्पा बंद

Posted by :- Pooja Saha

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. दिल्ली में अभी 5,000 से ज्यादा बेड खाली हैं. हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे. मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. सिनेमा हॉल 30% क्षमता पर चल सकते हैं. एक साप्ताहिक बाजार को एक दिन में और एक जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी. साप्ताहिक बाजार में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. रेस्टोरेंट में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी.

12:59 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Covid Update: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली सरकार के सूत्र के अनुसार वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा. अगर जरूरत होगी तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. सभी अगले कुछ दिनों में मामलों की संख्या पर निर्भर होगा. संचालित करने के लिए आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. सभी बाजार, मॉल, जिम आदि बंद रहेंगे.

12:32 PM (3 वर्ष पहले)

CM नीतीश कुमार ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

Posted by :- Pooja Saha

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली.

Advertisement
11:47 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और LG अनिल बैजल की मीटिंग जारी है. कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

11:41 AM (3 वर्ष पहले)

Odisha: 2, 989 नए मामले, 500 केंद्रों में टीकाकरण बंद

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में ओडिशा में कोरोना के 2, 989 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 500 केंद्रों में टीकाकरण भी बंद हो गया है. बता दें कि कल बुधवार को वैक्सीन की कमी के कारण ओडिशा के 11 जिलों में टीकाकरण बंद हो गया है.

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

CM योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं बैठक

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम 11 के साथ कोविड 19 पर बैठक जारी है.

10:29 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई: जसलोक अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना रोगियों के लिए बेड बढ़ाने के लिए BMC ने मुंबई के जसलोक अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदल दिया है. सभी गैर-कोविड रोगियों को अस्पताल से स्थानांतरित कर दिया जाएगा. अतिरिक्त 250 बेड जोड़े जाएंगे, इसमें 40 आईसीयू बेड्स होंगे. इसके अलावा आज सेवन हिल्स में 30 और आईसीयू बेड जोड़े जा रहे हैं. 7 दिनों में NESCO जंबो में 1500 अतिरिक्त बेड जोड़े जाएंगे, ज्यादातर ऑक्सीजन युक्त होंगे.

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

नोएडा में मास्क न पहनने पर लगा जुर्माना

Posted by :- Pooja Saha

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क न पहनने के कारण बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 2551 लोगों को दंडित किया गया. पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों और कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने के लिए 1631 वाहनों के मालिकों को भी चालान जारी किया गया.

Advertisement
10:02 AM (3 वर्ष पहले)

UP: प्रवासी मजदूरों को लेकर दिशा-निर्देश जारी

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (हेल्थ) ने राज्य में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के क्वारंटाइन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिला प्रशासन द्वारा उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. जिनमें लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन वे संक्रमित नहीं हैं, उन्हें 14 दिन होम क्वारंटीन किया जाएगा और जिनमें लक्षण नहीं हैं, उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटीन होना होगा.

 

9:54 AM (3 वर्ष पहले)

तेलंगाना में 3300 से ज्यादा नए केस

Posted by :- Pooja Saha

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में 3307 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 8 मौतें भी हुई हैं.

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in India: कल 33 लाख वैक्सीन लगीं

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का अभियान भी जारी है. अभी तक कुल 11,44,93,238 टीके लग चुके हैं. कल यानी 14 अप्रैल को 33,13,848 वैक्सीन की खुराकें दी गईं.

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Testing in India: देश में 26 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग

Posted by :- Pooja Saha

देश में अभी तक कोरोना वायरस की जांच के लिए 26,20,03,415 सैंपल लिए गए हैं. कल यानी 14 अप्रैल को 13,84,549 कोरोना टेस्ट हुए.

Corona Testing in India
9:38 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Cases in India: देश में 2 लाख से ज्यादा कोरोना केस, 1038 मौतें

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 93,528 मरीज ठीक हुए हैं. 24 घंटे में 1038 मौतें हुई हैं. देश में कुल मामले 1,40,74,564 हो गए हैं. अभी तक 1,24,29,564 मरीज ठीक हो गए हैं. देश में 14,71,877 सक्रिय मामले हैं. अभी तक इस वायरस से 1,73,123 मौतें हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement