सूरत क्राइम ब्रांच ने कोरोना में बेहद कारगर इंजेक्शन रेमेडिसविर की काला बाजारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी एके तोमर ने कहा कि एक मेडिकल स्टोर पर इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना के बाद टीम भेजी गई थी. यहां पर एक व्यक्ति इस इंजेक्शन को 12 हजार रुपये में देने की बात कर रहा था, जिसके बाद आरोपी के अलावा उसके साथ काम करने वाले पांच अन्य को पुलिस ने दबोच लिया, सभी से पूछताछ की जा रही है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पड़ोसी राज्यों दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा और पंजाब की तुलना में स्थिति बेहतर है, लेकिन हम इस बात से चिंतित हैं कि देश में कोरोना केस की संख्या लगातार बढ़ रही है और राजस्थान में भी, हम चाहते हैं कि राजस्थान में इसे कैसे भी नियंत्रित किया जाए.
झारखंड में कोरोना के 24 घंटे में 3838 नए मामले सामने आए हैं, वहीं राज्य में 30 लोगों की जान चली गई. वहीं रांची में कोरोना के 1410 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही झारखंड में कुल 158953 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 25,619 पहुंच गई है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच झारखंड के लिए अच्छी खबर है. राज्य को कोरोना वैक्सीन के दो लाख नए डोज मिल गए हैं. राज्य में Covaxin समाप्त होने से वैक्सीनेशन ड्राइव पर प्रभाव पड़ रहा था.
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में में भी वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है. यहां हर शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक कर्फ़्यू जारी रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है.
पश्चिम बंगाल में एक तरफ चुनाव ने माहौल गर्म कर रखा है, तो वहीं यहां कोरोना ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 7,713 नए केस सामने आए हैं.
तमिलनाडु में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 344 नए केस सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की वजह से 39 लोगों की जान चली गई. राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 65,635 है.
महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 79 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6956 नए कोरोना केस सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 29,053 लोगों ने टेस्ट करावाया है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 66208 है.
देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर श्याम अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना की चेन ऐसे नहीं टूटेगी. उन्होंने कहा कि 4-5 दिन पहले कोरोना के मामले लगभग 1 लाख आ रहे थे और 5 दिनों में मामले दोगुने हो गए हैं. पहले 300-400 मृत्यु हो रही थी और अब लगभग 1400 मरीजों की मृत्यु हो रही है. वीकेंड लॉकडाउन से संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी. लंबे लॉकडाउन की जरूरत है.
उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 2757 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, वहीं 37 लोगों की जान चली गई. यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 386 पहुंच गई है. हरिद्वार से 617 नए मामले सामने आए, तो वहीं देहरादून से 1179 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
महाराष्ट्र में कोराना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 67,123 नए केस सामने आए हैं, तो वहीं 419 लोगों की मौत हो गई. हालांकि राहत की खबर ये भी है कि आज 56 हजार 783 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. राज्य में रिकवरी दर 81.18% है, वहीं मृत्यु दर 1.59% पहुंच गई है.
झारखंड में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कई नेता-मंत्रियों के बाद अब राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है. अस्पताल लाने से पहले सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. इसके अलावा मौके पर सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है. बताया गया है कि द्रौपदी मुर्मू ने कुछ दिन पहले ही कोरोना का टीका लगवाया था, इसीलिए यह जांच की जा रही है कि संक्रमण का फैलाव कितना हुआ है और यह कितना खतरनाक हो सकता है या नहीं. फिलहाल राज्यपाल को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. घर पर हूं और डॉक्टर्स की सलाह ले रहा हूं. उन सभी लोगों से अनुरोध है कि जो बीते दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वो सावधान रहें. अपनी जांच करा लें.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में 8,834 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, वहीं 52 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में कुल एक्टिव केसों की संख्या 87 हजार 369 पहुंच गई है.
यूपी में कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए सीएम योगी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत न हो इसके लिए जल्द ही 10 नए ऑक्सीजन प्लांट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. अब निजी मेडिकल कॉलेजों को बिना किसी झंझट के ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा. छह करोड़ से अधिक धनराशि से ये ऑक्सीजन प्लांट तैयार होंगे.
बिहार में भी कोरोना अब डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7870 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों का आंकड़ा 39497 पहुंच गया है.
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार नए केस सामने आए हैं, वहीं 37 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में मौतों का ये आंकड़ा डराने वाला है.
कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी बीते दिन कोरोना पॉजिटिव हो गए. वहीं आज राज्य में 17,489 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. बेंगलुरु में 11,404 कोरोना के नए केस मिले. वहीं इस संक्रमण की वजह से 80 लोगों की जान चली गई.
देश के साथ ही केरल में भी कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 13,835 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस संक्रमण की वजह से 27 लोगों की जान चली गई.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घटे में यहां 402 नए केस सामने आए हैं, वहीं गाजियाबाद में 250 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना की रफ्तार को देखते हुए मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और उज्जैन में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि लॉकडाउन 26 अप्रैल सुबह छह बजे तक बढ़ाया जाए. इससे पहले लॉकडाउन का समय 19 अप्रैल था. वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान अभी तक जो छूट दी जा रही थीं, वह इस लॉकडाउन में नहीं रहेंगी. भोपाल में सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7,224 नए मामले और 15 मौतें दर्ज हुई हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीमित संख्या में आईसीयू बेड हैं. ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बहुत तेजी से घट रहे हैं और हम बेड क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 24,000 नए मामले सामने आए हैं और दिल्ली में ऑक्सीजन और रिमेस्डवायर की भी कमी है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ़्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना कोविड का कोई भी हॉस्पिटल नहीं है. बिसरख में एक सरकारी अस्पताल है जिसमे सिर्फ जांच होती है और एक प्राइवेट हॉस्पिटल यथार्थ है, इससे सोसाइटी निवासियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग छोटी बड़ी लगभग 80 सोसाइटियां है जिसमें लाखों लोग रहते हैं.
पत्र में नेफोमा ने मांग की है सोसायटी के क्लब, स्टेडियम, कम्युनिटी हॉल को स्थाई रूप से कोरोना हॉस्पिटल में कन्वर्ट कर देना चाहिए जिससे कोरोना के अचानक बढ़ रहे मरीजों की संख्या से परेशानी नहीं होगी सोसाइटी निवासियों को इलाज मिल जाएगा और जल्दी ठीक हो जाएंगे और इससे कोरोना की चैन भी टूटेगी.
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कोरोना कोविड बीमारी से लड़ने के लिए नेफोमा संस्था के सभी वोलेंटियर्स पिछली बार की तरह इस बार भी तैयार हैं जो सोसाइटी निवासियों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की मदद के लिए तत्परता से तैयार रहेंगे.
राजस्थान में कोरोना के वर्तमान हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसकी भयावह स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर आज शाम 5:30 बजे वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों एवं उच्च अधिकारियों के साथ अपने निवास पर समीक्षा करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में DRDO के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर अति शीघ्र 10 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे. इनकी स्थापना के संबंध में स्थान का चिन्हांकन कर आज से ही युद्धस्तर पर कार्यवाही प्रारंभ की जाए.
AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना मामलों में वृद्धि का कारण बहुक्रियाशील है, लेकिन 2 मुख्य कारण हैं- जब जनवरी / फरवरी में टीकाकरण शुरू हुआ और मामलों में कमी आई तो लोगों ने कोविड के उचित नियमों का पालन करना बंद कर दिया और तभी वायरस उत्परिवर्तित हो गया और यह तेजी से फैल गया.
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर बैठक की. उन्होंने कहा कि देश में आज सुबह तक राज्यों को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज सप्लाई की गई हैं, वेस्टेज को मिलाकर सब राज्यों ने लगभग 12,57,18,000 वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल किया है. इस समय राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज हैं और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 1,16,84,000 डोज हैं. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बिहार के CM नीतीश कुमार ने आज सभी राजनीतिक दलों के साथ कोविड 19 पर चर्चा की और कल सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी. बिहार में कोविड-19 के हालात पर सरकार क्या फैसला लेने जा रही है उसके बारे में कल दोपहर में बताया जाएगा.
यूपी के मंत्री मोहसिन रजा के चाचा हुसैन रजा का निधन हो गया है पर कोविड के चलते वे अंतिम यात्रा में शामिल नही हो पाएंगे. फोन पर ही संवेदना प्रकट करेंगे मोहसिन रजा.
गुजरात के वड़ोदरा में सरकार द्वारा संचालित समरस गर्ल्स हॉस्टल को अस्थायी कोविड केंद्र में परिवर्तित किया जा रहा है. सीएल शाह चैरिटेबल ट्रस्ट के यश शाह ने कहा है कि कोविड मामलों से लड़ने में वे सरकार की मदद कर रहे हैं और 153 हॉस्टल बेड को ऑक्सीजन बेड में बदला जा रहा है. आवश्यकतानुसार बिस्तर की संख्या बढ़ाई जाएगी.
एक्टर सोनू सूद भी अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
Actor Sonu Sood tests positive for COVID19, self-isolates
— ANI (@ANI) April 17, 2021
(file pic) pic.twitter.com/1vdZVGVhSX
भारतीय रेलवे ने रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया है.
Indian Railways to impose a fine of Rs 500 for not wearing a mask at Railway premises
— ANI (@ANI) April 17, 2021
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कोविड 19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोविड 19 प्रबंधन के नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी शामिल होंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal to hold a review meeting on the COVID19 situation today. Nodal Minister for COVID19 management Manish Sisodia, Health Minister Satyendar Jain and other officials to take part in the meeting
— ANI (@ANI) April 17, 2021
(file pic) pic.twitter.com/RMRC4NzyUq
कोविड 19 को देखते हुए कक्षा 11 वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. सभाओं और समारोहों में अब 100 व्यक्तियों के शामिल होने की ही अनुमति होगी, बता दें कि पहले यह पहले 200 व्यक्तियों तक थी.
पिछले 24 घंटों में कोरोना से देशभर में 1341 मौतें हुई हैं. दस राज्यों में नई मौतों का 85.83% है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 398 मौतें हुई हैं, दिल्ली में 141, छत्तीसगढ़ में 138, उत्तर प्रदेश में 103, गुजरात में 94, कर्नाटक में 78, मध्य प्रदेश में 60, झारखंड में 56, पंजाब में 50 और तमिलनाडु में 33 मौतें हुई हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है. एयरपोर्ट पर बाहर की तरफ जो रेस्टोरेंट बनें हैं उनको कहा गया है कि सिर्फ टेक- अवे की सुविधा के तहत रेस्टोरेंट चलाएं किसी को बैठाकर कुछ भी परोसने की अनुमति नहीं दी गई है. एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस मास्क और सोशलिस्ट डिस्टेंसिंग का चालान भी काट रही है.
पिछले 24 घंटे में 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आज यानि शनिवार रात 8 बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत होगी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जो इस 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान लागू रहेंगे. शनिवार रविवार को बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के प्रतिबंध और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ थ विवाह का आयोजन किया जा सकत है. सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों को अपने आईडी कार्ड ले जाने की कही है और उन्हें स्वचालित रूप से जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा आंदोलन की अनुमति दी जाएगी. सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन बसों में 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी. 5 दाह संस्कार या अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं होगी. सभी सीपी डीएम एसएसपी और एसपी को तदनुसार लागू करने के लिए कहा गया है.
देश के 65% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 38.09% एक्टिव केस हैं.
कोविड 19 को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों एवं अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
लखनऊ DM अभिषेक प्रकाश और DGP एचसी अवस्थी, ACS सूचना नवनीत सहगल कोरोना संक्रमित हुए.
DGP HC Awasthy, ACS Information Navneet Sehgal and Lucknow DM Abhishek Prakash test positive for COVID19
— ANI UP (@ANINewsUP) April 17, 2021
कोविड अस्पताल में तब्दील किए जा सकते है इलाहाबाद विश्विद्यालय के छात्रावास. इसके चलते छात्रावास खाली कराए जा रहे हैं.
सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है.
गुजरात सरकार के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद में बनने वाले DRDO के 900 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 25 डॉक्टरों और 75 पैरामेडिक्स की प्रतिनियुक्ति करने का फैसला किया है.
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11,045 नए मामले सामने आए हैं. 60 की मौत दर्ज की गई है. पॉजिटिविटी रेट 22.1 फीसदी है. इंदौर में 1679 नए मामले, जबलपुर में 724 नए मामले, भोपाल में 1681 नए मामले और ग्वालियर में 692 मामले सामने आए हैं. अब तक 4,425 मौते हो चुकी हैं. एक्टिव केस भी बढ़कर हुए 59,183 हो गए हैं.
ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को पत्र लिखक कोविड 19 महामारी के आलोक में कुछ उपाय सुझाए हैं. उन्होंने कहा है कि , 'टीके खुले बाजार में सरकारी आपूर्ति श्रृंखला के बाहर उपलब्ध कराए जा सकते हैं ताकि इच्छुक नागरिक जो वैक्सीन का खर्च उठा सकें, वे इसका लाभ उठा सकें.' पत्र में यह भी लिखा गया है कि लोगों को टीका लगवाने के लिए भारी प्रतिक्रिया मिल रही है, हालांकि, इसकी आपूर्ति मांग को पूरा करने में एक चुनौती पैदा कर रही है.
स्वामी अवधेशानंद ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! स्वयं एवं अन्यों के जीवन की रक्षा महत पुण्य है. मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं और कोविड के नियमों का निर्वहन करें!'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की. सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया. मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी.'
ICMR के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के लिए अभी तक 26,49,72,022 टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 16 अप्रैल को 14,95,397 टेस्ट हुए.
देश में अभी तक कुल 11,99,37,641 कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई हैं. कल यानी 16 अप्रैल को 30,04,544 खुराकें दी गई हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,45,26,609 हुई. 1341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 है.