scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Live Updates: चुनावी माहौल के बीच बंगाल पर कोरोना की मार, 24 घंटे में 7713 नए मामले

aajtak.in | 17 अप्रैल 2021, 11:50 PM IST

Covid-19 Cases in India Live Updates: कोरोना वायरस की वजह से देश के कई हिस्सों में स्थिति बद से बदतर हो गई है. कहीं अस्पतालों में बेड नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन की कमी हो गई है, कहीं पर दवाई तक मिल पाना बेहद मुश्किल हो गया है. कई जगह श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी हुई है. अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. यहां से आने वाली तस्वीरें भयावह हैं. इस बीच आज 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 1341 मौतें हुई हैं. इन आंकड़ों ने पिछले सभी रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं. इसी कहर के चलते अब ज्यादातर जगहों पर पाबंदियां लग गई हैं. महाराष्ट्र समेत कुछ जगहों पर लॉकडाउन जैसी स्थितियां भी हैं. उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आज यानि शनिवार रात 8 बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत होगी. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बनें रहें...

Coronavirus Live Updates Coronavirus Live Updates
11:50 PM (3 वर्ष पहले)

सूरत क्राइम ब्रांच ने रेमेडिसविर की काला बाजारी करते हुए 6 दबोचे 

Posted by :- Dhirendra Kankar

सूरत क्राइम ब्रांच ने कोरोना में बेहद कारगर इंजेक्शन रेमेडिसविर की काला बाजारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी एके तोमर ने कहा कि एक मेडिकल स्टोर पर इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना के बाद टीम भेजी गई थी. यहां पर एक व्यक्ति इस इंजेक्शन को 12 हजार रुपये में देने की बात कर रहा था, जिसके बाद आरोपी के अलावा उसके साथ काम करने वाले पांच अन्य को पुलिस ने दबोच लिया, सभी से पूछताछ की जा रही है. 

11:45 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना केस के मामलों में पड़ोसी राज्यों से बेहतर स्थिति:CM गहलोत 

Posted by :- Dhirendra Kankar

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पड़ोसी राज्यों दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा और पंजाब की तुलना में स्थिति बेहतर है, लेकिन हम इस बात से चिंतित हैं कि देश में कोरोना केस की संख्या लगातार बढ़ रही है और राजस्थान में भी, हम चाहते हैं कि राजस्थान में इसे कैसे भी नियंत्रित किया जाए.

11:22 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड: 3838 कोरोना के नए केस, 30 मौतें

Posted by :- Dhirendra Kankar

झारखंड में कोरोना के 24 घंटे में 3838 नए मामले सामने आए हैं, वहीं राज्य में 30 लोगों की जान चली गई. वहीं रांची में कोरोना के 1410 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही झारखंड में कुल 158953 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 25,619 पहुंच गई है. 

10:46 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड को मिले को Covaxin के दो लाख डोज 

Posted by :- Dhirendra Kankar

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के ​बीच झारखंड के लिए अच्छी खबर है. राज्य को कोरोना वैक्सीन के दो लाख नए डोज मिल गए हैं. राज्य में Covaxin समाप्त होने से वैक्सीनेशन ड्राइव पर प्रभाव पड़ रहा था. 

Advertisement
10:42 PM (3 वर्ष पहले)

नोएडा में भी वीकेंड कर्फ्यू हुआ शुरू, जरूरी सेवाओं के लिए रहेगी छूट

Posted by :- Dhirendra Kankar

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में में भी वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है. यहां हर शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक कर्फ़्यू जारी रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है. 

10:22 PM (3 वर्ष पहले)

चुनावी माहौल के बीच बंगाल पर कोरोना की मार, 24 घंटे में 7713 नए मामले

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल में एक तरफ चुनाव ने माहौल गर्म कर रखा है, तो वहीं यहां कोरोना ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 7,713 नए केस सामने आए हैं. 

9:58 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 23 ने गवाईं जान, कोरोना के 9,344 नए केस आए सामने 

Posted by :- Dhirendra Kankar

तमिलनाडु में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 344 नए केस सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की वजह से 39 लोगों की जान चली गई. राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 65,635 है. 

9:55 PM (3 वर्ष पहले)

नागपुर: 24 घंटे में 79 मरीजों की मौत, 6956 नए कोरोना केस आए सामने 

Posted by :- Dhirendra Kankar

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 79 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6956 नए कोरोना केस सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 29,053 लोगों ने टेस्ट करावाया है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 66208 है.

9:03 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर की सलाह, लंबे लॉकडाउन की जरूरत 

Posted by :- Dhirendra Kankar

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर श्याम अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना की चेन ऐसे नहीं टूटेगी. उन्होंने कहा कि 4-5 दिन पहले कोरोना के मामले लगभग 1 लाख आ रहे थे और 5 दिनों में मामले दोगुने हो गए हैं. पहले 300-400 मृत्यु हो रही थी और अब लगभग 1400 मरीजों की मृत्यु हो रही है. वीकेंड लॉकडाउन से संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी. लंबे लॉकडाउन की जरूरत है.

Advertisement
8:59 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 37 की मौत, 2757 आए नए केस 

Posted by :- Dhirendra Kankar

उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 2757 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, वहीं 37 लोगों की जान चली गई. यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 386 पहुंच गई है. हरिद्वार से 617 नए मामले सामने आए, तो वहीं देहरादून से 1179 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 

8:47 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार, 24 घंटे में 67,123 नए मामले, 419 ने गंवाई जान

Posted by :- Dhirendra Kankar

महाराष्ट्र में कोराना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 67,123 नए केस सामने आए हैं, तो वहीं 419 लोगों की मौत हो गई. हालांकि राहत की खबर ये भी है कि आज 56 हजार 783 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. राज्य में रिकवरी दर 81.18% है, वहीं मृत्यु दर 1.59% पहुंच गई है. 

8:37 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड के द्रौपदी मुर्मू हुईं कोरोना संक्रमित, रांची मेडिको में कराई गईं भर्ती 

Posted by :- Dhirendra Kankar

झारखंड में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कई नेता-मंत्रियों के बाद अब राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है. अस्पताल लाने से पहले सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. इसके अलावा मौके पर सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है. बताया गया है कि द्रौपदी मुर्मू ने कुछ दिन पहले ही कोरोना का टीका लगवाया था, इसीलिए यह जांच की जा रही है कि संक्रमण का फैलाव कितना हुआ है और यह कितना खतरनाक हो सकता है या नहीं. फिलहाल राज्यपाल को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

8:35 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना पॉजिटिव हुए केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू 

Posted by :- Dhirendra Kankar

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. घर पर हूं और डॉक्टर्स की सलाह ले रहा हूं. उन सभी लोगों से अनुरोध है कि जो बीते दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वो सावधान रहें. अपनी जांच करा लें. 

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना के 8,834 नए केस आए सामने, 52 मौत

Posted by :- Dhirendra Kankar

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में 8,834 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, वहीं 52 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में कुल एक्टिव केसों की संख्या 87 हजार 369 पहुंच गई है. 

Advertisement
7:40 PM (3 वर्ष पहले)

UP: कोरोना से जंग के लिए तैयार होंगे 10 नए ऑक्सीजन प्लांट, CM योगी ने दिए निर्देश

Posted by :- Dhirendra Kankar

यूपी में कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए सीएम योगी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. प्रदेश में ऑक्‍सीजन की किल्‍लत न हो इसके लिए जल्द ही 10 नए ऑक्सीजन प्लांट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. अब निजी मेडिकल कॉलेजों को बिना किसी झंझट के ऑक्‍सीजन सिलेंडर मिलेगा. छह करोड़ से अधिक धनराशि से ये ऑक्सीजन प्लांट तैयार होंगे. 

7:26 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार में 7,870 कोरोना के नए मामले आए सामने 

Posted by :- Dhirendra Kankar

बिहार में भी कोरोना अब डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7870 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों का आंकड़ा 39497 पहुंच गया है.

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 9000 नए मामले, 37 लोगों ने तोड़ा दम

Posted by :- Dhirendra Kankar

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार नए केस सामने आए हैं, वहीं 37 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में मौतों का ये आंकड़ा डराने वाला है.

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 17,489 नए कोरोना केस, 80 ने गंवाई जान 

Posted by :- Dhirendra Kankar

कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी बीते दिन कोरोना पॉजिटिव हो गए. वहीं आज राज्य में 17,489 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. बेंगलुरु में 11,404 कोरोना के नए केस मिले. वहीं इस संक्रमण की वजह से 80 लोगों की जान चली गई. 

6:48 PM (3 वर्ष पहले)

केरल में 13,835 कोरोना के नए केस आए सामने, 27 मौतें  

Posted by :- Dhirendra Kankar

देश के साथ ही केरल में भी कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 13,835 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस संक्रमण की वजह से 27 लोगों की जान चली गई. 

Advertisement
6:38 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: नोएडा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, सामने आए 402 नए केस

Posted by :- Dhirendra Kankar

उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घटे में यहां 402 नए केस सामने आए हैं, वहीं गाजियाबाद में 250 नए मामले सामने आए हैं. 

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

MP: भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बढ़ाया गया लॉकडाउन

Posted by :- Dhirendra Kankar

कोरोना की रफ्तार को देखते हुए मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और उज्जैन में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि लॉकडाउन 26 अप्रैल सुबह छह बजे तक बढ़ाया जाए. इससे पहले लॉकडाउन का समय 19 अप्रैल था. वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान अभी तक जो छूट दी जा रही थीं, वह इस लॉकडाउन में नहीं रहेंगी. भोपाल में सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.

5:58 PM (3 वर्ष पहले)

Andhra Pradesh: 7,224 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7,224 नए मामले और 15 मौतें दर्ज हुई हैं.

5:16 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi: ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बहुत तेजी से घट रहे हैं: केजरीवाल

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीमित संख्या में आईसीयू बेड हैं. ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बहुत तेजी से घट रहे हैं और हम बेड क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 24,000  नए मामले सामने आए हैं और दिल्ली में ऑक्सीजन और रिमेस्डवायर की भी कमी है. 

4:23 PM (3 वर्ष पहले)

सोसाइटी के क्लब, स्टेडियम, कम्युनिटी हॉल को स्थाई रूप से कोरोना अस्पताल बनाने की मांग

Posted by :- Pooja Saha

ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ़्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना कोविड का कोई भी हॉस्पिटल नहीं है. बिसरख में एक सरकारी अस्पताल है जिसमे सिर्फ जांच होती है और एक प्राइवेट हॉस्पिटल यथार्थ है, इससे सोसाइटी निवासियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग छोटी बड़ी लगभग 80 सोसाइटियां है जिसमें लाखों लोग रहते हैं.
पत्र में नेफोमा ने मांग की है सोसायटी के क्लब, स्टेडियम, कम्युनिटी हॉल को स्थाई रूप से कोरोना हॉस्पिटल में कन्वर्ट कर देना चाहिए जिससे कोरोना के अचानक बढ़ रहे मरीजों की संख्या से परेशानी नहीं होगी सोसाइटी निवासियों को इलाज मिल जाएगा और जल्दी ठीक हो जाएंगे और इससे कोरोना की चैन भी टूटेगी.
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कोरोना कोविड बीमारी से लड़ने के लिए नेफोमा संस्था के सभी वोलेंटियर्स पिछली बार की तरह इस बार भी तैयार हैं जो सोसाइटी निवासियों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की मदद के लिए तत्परता से तैयार रहेंगे.

Advertisement
4:08 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan: CM अशोक गहलोत कोरोना पर करेंगे समीक्षा

Posted by :- Pooja Saha

राजस्थान में कोरोना के वर्तमान हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसकी भयावह स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर आज शाम 5:30 बजे वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों एवं उच्च अधिकारियों के साथ अपने निवास पर समीक्षा करेंगे.

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

UP में शीघ्र लगाए जाएंगे 10 नए ऑक्सीजन प्लांट

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में DRDO के सहयोग से अलग-अलग स्थानों पर अति शीघ्र 10 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे. इनकी स्थापना के संबंध में स्थान का चिन्हांकन कर आज से ही युद्धस्तर पर कार्यवाही प्रारंभ की जाए.

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना फैलने की बताई ये वजह

Posted by :- Pooja Saha

AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना मामलों में वृद्धि का कारण बहुक्रियाशील है, लेकिन 2 मुख्य कारण हैं- जब जनवरी / फरवरी में टीकाकरण शुरू हुआ और मामलों में कमी आई तो लोगों ने कोविड के उचित नियमों का पालन करना बंद कर दिया और तभी वायरस उत्परिवर्तित हो गया और यह तेजी से फैल गया.

3:38 PM (3 वर्ष पहले)

डॉ.हर्षवर्धन ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ की बैठक

Posted by :- Pooja Saha

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर बैठक की. उन्होंने कहा कि देश में आज सुबह तक राज्यों को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज सप्लाई की गई हैं, वेस्टेज को मिलाकर सब राज्यों ने लगभग 12,57,18,000 वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल किया है. इस समय राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज हैं और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 1,16,84,000 डोज हैं. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.

3:16 PM (3 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार कल दोपहर देंगे कोरोना के नए प्रतिबंधों की जानकारी

Posted by :- Pooja Saha

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बिहार के CM नीतीश कुमार ने आज सभी राजनीतिक दलों के साथ कोविड 19 पर चर्चा की और कल सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी. बिहार में कोविड-19 के हालात पर सरकार क्या फैसला लेने जा रही है उसके बारे में कल दोपहर में बताया जाएगा.

Advertisement
2:45 PM (3 वर्ष पहले)

UP मिनिस्‍टर मोहसिन रजा के चाचा का हुआ निधन

Posted by :- Pooja Saha

यूपी के मंत्री मोहसिन रजा के चाचा हुसैन रजा का निधन हो गया है पर कोविड के चलते वे अंतिम यात्रा में शामिल नही हो पाएंगे. फोन पर ही संवेदना प्रकट करेंगे मोहसिन रजा.

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat: गर्ल्स हॉस्टल बन रहा कोविड अस्पताल

Posted by :- Pooja Saha

गुजरात के वड़ोदरा में सरकार द्वारा संचालित समरस गर्ल्स हॉस्टल को अस्थायी कोविड केंद्र में परिवर्तित किया जा रहा है. सीएल शाह चैरिटेबल ट्रस्ट के यश शाह ने कहा है कि कोविड मामलों से लड़ने में वे सरकार की मदद कर रहे हैं और 153 हॉस्टल बेड को ऑक्सीजन बेड में बदला जा रहा है. आवश्यकतानुसार बिस्तर की संख्या बढ़ाई जाएगी.

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

सोनू सूद हुए कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

एक्टर सोनू सूद भी अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं.

 

1:33 PM (3 वर्ष पहले)

Indian Railway: रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना

Posted by :- Pooja Saha

भारतीय रेलवे ने रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया है.

 

 

1:31 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi CM की आज कोविड 19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कोविड 19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोविड 19 प्रबंधन के नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी शामिल होंगे.

 

Advertisement
1:28 PM (3 वर्ष पहले)

J&K: 11 वीं की परीक्षाएं की गईं रद्द

Posted by :- Pooja Saha

कोविड 19 को देखते हुए कक्षा 11 वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. सभाओं और समारोहों में अब 100 व्यक्तियों के शामिल होने की ही अनुमति होगी, बता दें कि पहले यह पहले 200 व्यक्तियों तक थी.

1:24 PM (3 वर्ष पहले)

86% मौत के नए मामले 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में कोरोना से देशभर में 1341 मौतें हुई हैं. दस राज्यों में नई मौतों का 85.83% है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 398 मौतें हुई हैं, दिल्ली में 141, छत्तीसगढ़ में 138, उत्तर प्रदेश में 103, गुजरात में 94, कर्नाटक में 78, मध्य प्रदेश में 60, झारखंड में 56, पंजाब में 50 और तमिलनाडु में 33 मौतें हुई हैं.

86 % New Deaths from 10 States

 

 

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

DELHI AIRPORT: एयरपोर्ट पर पुलिस हुई सख्त

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है. एयरपोर्ट पर बाहर की तरफ जो रेस्टोरेंट बनें हैं उनको कहा गया है कि सिर्फ टेक- अवे की सुविधा के तहत रेस्टोरेंट चलाएं किसी को बैठाकर कुछ भी परोसने की अनुमति नहीं दी गई है. एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस मास्क और सोशलिस्ट डिस्टेंसिंग का चालान भी काट रही है.

1:00 PM (3 वर्ष पहले)

इन 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.

12:50 PM (3 वर्ष पहले)

Uttar Pradesh: आज रात 8 बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आज यानि शनिवार रात 8 बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत होगी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जो इस 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान लागू रहेंगे. शनिवार रविवार को बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के प्रतिबंध और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ थ विवाह का आयोजन किया जा सकत है. सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों को अपने आईडी कार्ड ले जाने की कही है और उन्हें स्वचालित रूप से जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा आंदोलन की अनुमति दी जाएगी. सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन बसों में 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी. 5 दाह संस्कार या अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं होगी. सभी सीपी डीएम एसएसपी और एसपी को तदनुसार लागू करने के लिए कहा गया है.

Advertisement
12:29 PM (3 वर्ष पहले)

देश के 65% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश के 65% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 38.09% एक्टिव केस हैं.

65% Active Cases from 5 States
11:59 AM (3 वर्ष पहले)

हरियाणा सरकार ने कार्यालयों के लिए जारी किए दिशा निर्देश

Posted by :- Pooja Saha

कोविड 19 को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों एवं अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

11:27 AM (3 वर्ष पहले)

Lucknow: कई बड़े अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

लखनऊ DM अभिषेक प्रकाश और DGP एचसी अवस्थी, ACS सूचना नवनीत सहगल कोरोना संक्रमित हुए.

 

 

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

इलाहाबाद विश्विद्यालय बन सकता है कोविड अस्पताल

Posted by :- Pooja Saha

कोविड अस्पताल में तब्दील किए जा सकते है इलाहाबाद विश्विद्यालय के छात्रावास. इसके चलते छात्रावास खाली कराए जा रहे हैं.

University Letter
10:44 AM (3 वर्ष पहले)

MP: कोरोना कर्फ्यू के दौरान भोपाल में दुकानें बंद

Posted by :- Pooja Saha

सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है.

Advertisement
10:42 AM (3 वर्ष पहले)

अहमदाबाद के DRDO के कोविड अस्पताल में डॉक्टर्स की होगी नियुक्ति

Posted by :- Pooja Saha

गुजरात सरकार के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद में बनने वाले DRDO के 900 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 25 डॉक्टरों और 75 पैरामेडिक्स की प्रतिनियुक्ति करने का फैसला किया है.

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

MP Covid Update: कोरोना के 11,045 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

 

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11,045 नए मामले सामने आए हैं. 60 की मौत दर्ज की गई है. पॉजिटिविटी रेट 22.1 फीसदी है. इंदौर में 1679 नए मामले, जबलपुर में 724 नए मामले,  भोपाल में 1681 नए मामले और ग्वालियर में 692 मामले सामने आए हैं. अब तक  4,425 मौते हो चुकी हैं. एक्टिव केस भी बढ़कर हुए 59,183 हो गए हैं.

10:14 AM (3 वर्ष पहले)

ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Posted by :- Pooja Saha

ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को पत्र लिखक कोविड 19 महामारी के आलोक में कुछ उपाय सुझाए हैं. उन्होंने कहा है कि , 'टीके खुले बाजार में सरकारी आपूर्ति श्रृंखला के बाहर उपलब्ध कराए जा सकते हैं ताकि इच्छुक नागरिक जो वैक्सीन का खर्च उठा सकें, वे इसका लाभ उठा सकें.' पत्र में यह भी लिखा गया है कि लोगों को टीका लगवाने के लिए भारी प्रतिक्रिया मिल रही है, हालांकि, इसकी आपूर्ति मांग को पूरा करने में एक चुनौती पैदा कर रही है.

10:06 AM (3 वर्ष पहले)

स्नान के लिए भारी संख्या में न आएं लोग: स्वामी अवधेशानंद

Posted by :- Pooja Saha

स्वामी अवधेशानंद ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! स्वयं एवं अन्यों के जीवन की रक्षा महत पुण्य है. मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं और कोविड के नियमों का निर्वहन करें!'

10:03 AM (3 वर्ष पहले)

कुंभ को अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए: पीएम मोदी

Posted by :- Pooja Saha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की. सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया. मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी.'

Advertisement
10:00 AM (3 वर्ष पहले)

Covid 19 Testing: कल 15 लाख के करीब कोरोना टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

ICMR के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के लिए अभी तक 26,49,72,022 टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 16 अप्रैल को 14,95,397 टेस्ट हुए.

Covid 19 Testing Updates
10:00 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 12 करोड़ के करीब टीके लगे

Posted by :- Pooja Saha

देश में अभी तक कुल 11,99,37,641 कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई हैं. कल यानी 16 अप्रैल को 30,04,544  खुराकें दी गई हैं.

 

9:59 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus cases in India: देश में कोरोना के 2 लाख 34 हजार से ज्यादा नए केस

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,45,26,609 हुई. 1341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 है.

 

Advertisement
Advertisement