scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Updates: नोएडा में नाइट कर्फ्यू, चेकिंग की वजह से लगा लंबा जाम

aajtak.in | 09 अप्रैल 2021, 12:09 AM IST

Covid-19 Cases in India Live Updates: देशभर में कोरोना का खौफनाक मंजर फैला हुआ है. कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरे देश में तबाही मचा रखी है. आज 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 685 मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के चलते देश के कुछ शहरों में टोटल लॉकडाउन तो ज्यादातर जगह नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में 8400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, इसी के चलते आज से नोएडा-गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में नाइट कर्फ्यू का फैसला किया गया है. नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल-कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान 17 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. देश भर के कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति (फोटो-आजतक) नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति (फोटो-आजतक)
12:09 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी लगाए आरोप

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी के बाद अब दिल्ली कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स दिल्ली पुलिस के साथ मिलीभगत करके साजिश के तहत मास्क के चालान को 2,000 रुपये रखकर जनता से बड़े चालान की राशि की जगह गैरकानूनी रुप से छोटी रकम घूस के रुप में वसूल कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को मास्क न लगाने पर चालान जारी करने का अधिकार नहीं है, परंतु यह गैर कानूनी काम आम आदमी पार्टी द्वारा नियुक्त किए लोग खुले आम कर रहे हैं.

11:45 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में आज नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों को रोका जा रहा है. बहुत से लोगों जानकारी नहीं थी इसलिए लोग पुलिस से बहस भी कर रहे हैं. लोगों और गाड़ियों की चेकिंग की वजह से लंबा जाम भी लग गया है. लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि आज पहला दिन है लिहाजा कुछ पुलिस लोगों की बात मानकर हिदायत दे कर जाने भी दे रही है. लेकिन नोएडा में एंट्री नहीं है. 

11:29 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊः सेमिनार करने पर 100 अज्ञात पर केस, 6 गिरफ्तार

Posted by :- Surendra Verma

लखनऊ में गुरुवार को कोविड-19 गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. द ग्लोबल पार्क होटल में खुलेआम सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद हसनगंज थाने पुलिस ने छह नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. इन सभी पर कोविड-19 नियमों  का आरोप है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र के निराला नगर में एक नेटवर्किंग कंपनी स्मार्ट वैल्यू की ओर से बड़ा सेमिनार आयोजित किया जा रहा था. इस सेमिनार में करीब एक हजार लोग एकत्र हुए थे. साथ ही यह भी आरोप है बिना परमिशन सेमिनार आयोजित किया गया था.

10:33 PM (3 वर्ष पहले)

सर गंगाराम के 37 डॉक्टर संक्रमित

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली के प्रतिष्ठित सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन  सभी डॉक्टरों को टीका लग चुका है. 32 डॉक्टर होम क्वारटाइन में हैं जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
9:23 PM (3 वर्ष पहले)

हम टीका उत्सव मनाएंः PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma
8:10 PM (3 वर्ष पहले)

इंडस्ट्रियल एरिया में लगे वैक्सीन कैंप

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच फिर लॉकडाउन की आहट को देखते हुए लोगों का पलायन शुरू हो गया है. दिल्ली में इंडस्ट्री के मालिकों ने प्रवासी मज़दूरों के पलायन की आशंका जताई तो रेलवे ने पलायन को निराधार बताया. मायापुरी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नीरज सहगल ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के बाद से ही प्रवासी मजदूरों में डर का माहौल है. लेबर के मन में डर है कि लॉकडाउन कभी भी हो जाएगा. लिहाजा उनमें अफरा-तफरी है. दावा है कि मजदूर पलायन भी कर रहे हैं. सहगल ने सरकार से मांग की है कि इंडस्ट्रियल एरिया में लेबर को वैक्सीन लगने के लिए सरकार की तरफ से कैंप लगाए जाने चाहिए, जिससे कि प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाया जा सके कि मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. तो वहीं ओखला चैबर ऑफ इंडस्ट्रीज के चैयरमैन अरुण पोपली ने कहा कि मजदूर बहाना बनाकर जाने लगे हैं. अधिकतर उद्योगों में रात में ही काम होता है. ऐसे में नाइट कर्फ्यू से बिजनेस चौपट हो जाएगा. 

7:45 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्लीः HC में फिजिकल सुनवाई बंद

Posted by :- Surendra Verma

राजधानी दिल्ली में करोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कल शुक्रवार से हाई कोर्ट और दिल्ली की सभी जिला अदालतों में फिजिकल सुनवाई बंद कर दी गई है. दिल्ली हाई कोर्ट और दिल्ली की सभी जिला अदालतों में 23 अप्रैल तक सुनवाई वर्चुअल मोड में ही होगी.

7:31 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में करीब 9 हजार केस

Posted by :- Surendra Verma

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,938 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 23 मरीजों की मौत हो गई. 4,503 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. मुंबई में इस समय कुल 4,91,698 केस हो गए हैं.

7:19 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 7,437 नए केस

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
6:37 PM (3 वर्ष पहले)

हरिद्वार में सभी स्कूल बंद

Posted by :- Surendra Verma
6:36 PM (3 वर्ष पहले)

सचिन तेंदुलकर अस्पताल से डिस्चार्ज

Posted by :- Surendra Verma
6:35 PM (3 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री विजयन कोरोना संक्रमित

Posted by :- Surendra Verma

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के दिन विजयन की बेटी भी संक्रमित हो गई थीं. केरल में आज कोरोना के 4,353 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई.

6:01 PM (3 वर्ष पहले)

हरिद्वार में 9 से 15 अप्रैल तक स्कूल बंद

Posted by :- Pooja Saha

हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा है कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर 9 से 15 अप्रैल तक जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

5:57 PM (3 वर्ष पहले)

गोविंदा की कोराना रिपोर्ट निगेटिव

Posted by :- Pooja Saha

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 6 दिन बाद कोरोना नेगिटिव हुए. इन दिनों गोविंदा ने किताबें पढ़ने और फिल्में देखने में अपना समय व्यतीत किया. उन्होंने कहा है कि वे डॉक्टरों के निर्देशन पर नियमित अंतराल पर अपना टेस्ट करेंगे साथ ही उन्होंने सभी से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.

Advertisement
5:39 PM (3 वर्ष पहले)

Andhra Pradesh Corona: 24 घंटे में 2,558 नए केस

Posted by :- Pooja Saha

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,558 नए मामले सामने आए हैं. 915 रिकवर हुए हैं और 6 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 9,15,832 मामले हो चुके हैं. कुल रिकवरी 8,93,651 हुई है. कुल सक्रिय मामले 14,913 हैं और कुल 7,268 मौतें दर्ज की गई हैं.

 

5:12 PM (3 वर्ष पहले)

Meerut Night Curfew: रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक

Posted by :- Pooja Saha

नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर के बाद अब मेरठ में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी.

5:11 PM (3 वर्ष पहले)

नोएडा और गाजियाबाद में वैक्सीन की कमी

Posted by :- Pooja Saha

नोएडा और गाजियाबाद के कई बड़े अस्पताल कोविड वैक्सीन की कमी.

 

4:53 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Corona: 1 दिन में 20 लोगों की मौत

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना से होने वाली मौत ने आज राजस्थान में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक दिन में 20 लोगों की मौतें दर्ज हुई हैं.

4:28 PM (3 वर्ष पहले)

UP Covid Update: 8, 490 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि कोरोना संक्रमण ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उत्तर प्रदेश में बिजली की रफ्तार से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8490 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है. इनमें से 50 फीसदी मामले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं. प्रदेश में अभी भी 39, 338 एक्टिव केस हैं. 26 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 3 फैकल्टी और 5 रेजिडेंट डाक्टर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

Advertisement
4:19 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Case: संक्रमण दर शहरों में ज्यादा: सत्येंद्र जैन

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण दर महाराष्ट्र में 25%, छत्तीसगढ़ में 18% और बहुत सारे राज्यों में 10% से ऊपर है. दिल्ली में भी यह 6% क्रॉस कर चुका है. पूरा देश एक तरह के ट्रेंड पर चल रहा है, शहरों में ज्यादा है और ग्रामीण इलाकों में थोड़ा कम है. जितने भी शहर है उनमें करीब 1 हफ्ते आगे पीछे का ट्रेंड चल रहा है.

 

3:51 PM (3 वर्ष पहले)

Lucknow Night Curfew: लखनऊ में 16 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में 16 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान बस अस्पताल और आवश्यक सुविधाएं खुली रहेंगी.

 

3:47 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Update: 9 लाख के पार एक्टिव मामले

Posted by :- Pooja Saha

देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 685 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की लहर बेकाबू हो चुकी है. कोरोना की तेज रफ्तार के साथ भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है.  
पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें ये...

 

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

Ghaziabad Night Curfew: 17 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में भी 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का एलान. सभी स्कूल कॉलेज भी 17 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी.

3:12 PM (3 वर्ष पहले)

Noida Corona: 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

नोएडा में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का एलान. सभी स्कूल कॉलेज भी 17 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी.

 

Advertisement
3:10 PM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में गढ़वा जिले की सीमाएं सील

Posted by :- Pooja Saha

झारखंड की राजधानी रांची के बाद गढ़वा में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. प्रतिदिन यंहा संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले को सबसे ज्यादा डर छत्तीसगढ़ से है क्योंकि वहां संक्रमित ज्यादा मिल रहे है. लिहाजा इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. कोविड जांच के बाद ही जिले में प्रवेश की अनुमति है. छत्तसीगढ़, बिहार और यूपी के बॉर्डर पर है गढ़वा जिला.

 

2:38 PM (3 वर्ष पहले)

देहरादून: वन अनुसंधान संस्थान में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित

Posted by :- Pooja Saha

देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. एफआरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले साल अकादमी के ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों में सबसे पहले कोरोना संक्रमण पाया गया था. ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों के लिए बबल सिस्टम लागू किया गया है. एक ग्रुप के अधिकारियों को दूसरे ग्रुप के अधिकारियों से मिलने पर सख्त मनाही है.

2:28 PM (3 वर्ष पहले)

गाजियाबाद: सभी शिक्षण संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद

Posted by :- Pooja Saha

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सभी शिक्षण संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को आगामी 17 अप्रैल तक बंद करने के दिए आदेश दिए हैं. इसके साथ ही जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा अथवा प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वह यथावत परीक्षा के दिन खुलेंगे.

2:14 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में जारी की गईं गाइडलाइंस

Posted by :- Pooja Saha

तमिलनाडु में लॉकडाउन के नियमों को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. यहां 10 अप्रैल से धार्मिक समारोहों और त्योहारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोयम्बेडु बाजार और जिला स्तर पर चलने वाली लघु स्तर की दुकानें 10 अप्रैल से नहीं खुलेंगी. परिवहन बसों में उतने ही यात्री होंगे, जो बैठ सकते हैं. शॉपिंग मॉल, बड़े स्टोर और अन्य दुकानों में केवल 50% की क्षमता तक ही लोगों को अनुमति होगी और रात 11 बजे के बाद बंद करना होगा. ये नियम रेस्तरां और चाय स्टॉल पर भी लागू होगा. मनोरंजन क्लब, पार्क और मल्टीप्लेक्स में भी 50% तक लोगों को अनुमति है. शादी समारोहों में 100 लोग भाग ले सकते हैं. अंतिम संस्कार में 50 लोगों के भाग लेने की अनुमति है. स्विमिंग पूल में केवल खेल प्रशिक्षण की अनुमति है. पूजा स्थल को रात 8 बजे तक खुला रहने दिया गया लेकिन किसी भी प्रकार की भीड़ जमा न हो. अन्य राज्यों और अन्य देशों के यात्रियों के लिए ई-पास अनिवार्य है.

2:11 PM (3 वर्ष पहले)

Beed Corona Case: एकसाथ किया जा रहा अंतिम संस्कार

Posted by :- Pooja Saha

बीड में कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों का एकसाथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है. बीड जिले में कोविड संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. बीड का प्रशासन नागरिकों से समय-समय पर एहतियात बरतने की अपील कर रहा है.

Advertisement
2:00 PM (3 वर्ष पहले)

12 राज्यों से कोरोना से मौत के मामले नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में 12 राज्यों/केंद्र शासिल प्रदेशों से कोरोना वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ये राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं- असम, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश.

No Death from 12 States/UT's
1:46 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Deaths: कोरोना से मौत के 88% मामले 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी से कुल 685 मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 322 मौतें हुई हैं. 88% मौत के मामले सिर्फ 10 राज्यों से हैं. ये 10 राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल और मध्य प्रदेश.

88 % New Deaths from 10 States
1:44 PM (3 वर्ष पहले)

Corona cases in India: कोरोना के 84% नए केस सिर्फ 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

आज कोरोना के 1,26,789 नए केस सामने आए. हैरानी की और परेशान करने वाली बात है कि 84.21% केस सिर्फ 10 राज्यों से आए हैं. ये 10 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब. महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 59,907 नए मामले सामने आए.

84 % from 10 States

 

1:32 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Corona Case: 7 दिन में डबल हो रहे मामले

Posted by :- Pooja Saha

देश की राजधानी में दिल्ली में 7 दिन में कोरोना के मामले डबल हो रहे हैं. संक्रमण दर में लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले एक महीने में कोरोना के मामले हर हफ्ते डबल हुए हैं. दिल्ली में 1 अप्रैल को 2,790 मामले कोरोना के दर्ज हुए थे, और बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे इनमें से 5,506 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं कोरोना से 20 लोगों की मौत भी हुई है.

1:18 PM (3 वर्ष पहले)

पटना: IIT कैंपस में बीटेक एमटेक और पीएचडी के 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

पटना के आईआईटी कैंपस में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने शुरू हो गए हैं. दो छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दूसरे दिन एक छात्र पीएचडी का भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जो उनके संपर्क में आया था. फिर सभी छात्रों की जांच शुरू की गई. पहले दिन 40 छात्रों का टेस्ट कराया जिसमें से 12 पॉजिटिव पाए गए. अभी टेस्ट चल रहे हैं. कल 48 की जांच हुई जिसमें से 6 और छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक 21 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि सभी छात्र सामान्य है. सभी को हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है.

Advertisement
1:12 PM (3 वर्ष पहले)

असम में लॉकडाउन नहीं: हिमंत बिस्वा सरमा

Posted by :- Pooja Saha

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम में फिलहाल लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने हर किसी से यह अनुरोध किया है कि यदि किसी को भी लक्षण महसूस होते हैं तो वे खुद का टेस्ट करवाएं. घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहना चाहिए.

12:50 PM (3 वर्ष पहले)

लालकृष्ण आडवाणी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

Posted by :- Pooja Saha

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज COVAXIN की दूसरी खुराक ली. उन्होंने पहली खुराक 9 मार्च को ली थी.

 

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

असम के CM ने ली वैक्सीन की पहली डोज

Posted by :- Pooja Saha

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 वैक्सीन की आज पहली खुराक ली.

12:22 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Metro: कोरोना नियम उल्लंघन पर 7 अप्रैल को 672 यात्री हुए दंडित

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वॉड ने 7 अप्रैल 2021 को 672 यात्रियों को फेस मास्क ठीक से न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दंडित किया.

 

 

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Corona: केबिनेट मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

गुजरात सरकार के एक और केबिनेट मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा कोरोना संक्रमित हुए.

Advertisement
11:57 AM (3 वर्ष पहले)

MP Lockdown: पूरे मध्य प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन

Posted by :- Pooja Saha

पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. यह शुक्रवार को शाम 6 बजे से शुरू होकर सोमवार के सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

Odisha Corona: बीते 24 घंटे में 879 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

ओडिशा में  7 मार्च को 879 नए मामले सामने आए और 246 रिकवरी हुई.

कुल पॉजिटिव मामले: 3, 45, 526
कुल रिकवरी: 3, 38, 662
सक्रिय मामले: 4, 888
कुल मृत्यु: 1,923

 

11:39 AM (3 वर्ष पहले)

Dehradun Corona Case: दून स्कूल में 12 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

देहरादून के दून स्कूल में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद स्कूल को एक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. प्रवेश और स्कूल से बाहर निकलना प्रतिबंधित है और यहां आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जाएगी. कोरोना के टेस्ट भी किए जाएंगे.  दून स्कूल के अलावा 4 और क्षेत्र भी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए गए हैं.

11:17 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Cases: हर दिन बढ़ रहे नए केस

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना विस्फोट हो चुका है. रिकॉर्डतोड़ एक लाख केस आने लगे हैं. हर दिन नए केस बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मुंबई-दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं. यूपी में भी 6000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...  

11:07 AM (3 वर्ष पहले)

PM Meeting: ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

Posted by :- Pooja Saha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज मुख्यमंत्रियों की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. चुनाव प्रचार के चलते ममता बनर्जी इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगी और उनकी जगह राज्य के मुख्य सचिव इस मीटिंग में शामिल होंगे.

Advertisement
11:05 AM (3 वर्ष पहले)

Chhatisgarh Corona: बीते 24 घंटे में 10,310 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

छतीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 10,310 नए कोरोना पॉजिटिव मरी मिले हैं. बुधवार को छतीसगढ़ में कोरोना से 53 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में 3, 302 नए मरी मिले और 27 लोगों की मौत दर्ज की गई. दुर्ग में 1, 664 नए मरी और 6 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में यही दो शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

10:55 AM (3 वर्ष पहले)

Indore Corona: अब तक कुल 75, 793 पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

इंदौर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 7 अप्रैल को 898 नए मामले सामने आए. इंदौर में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. कुल 5603 टेस्ट हो चुके हैं. नेगेटिव रिपोर्ट  4, 662 आई है. अब तक कुल 75, 793 पॉजिटिव हैं. कुल मौतें 985 दर्ज की गई हैं और कुल डिस्चार्ज   68, 245 हो चुके हैं.

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus in Varanasi: वाराणसी में नाइट कर्फ्यू के साथ अन्य पाबंदियां

Posted by :- Pooja Saha

वाराणसी में कोविड 19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत महामारी अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 8 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे. रात्रि 9 बजे से सुबह तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. सुबह का समय तय किया जा रहा है. चिकित्सा, नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर समस्त सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान एवम् कोचिंग संस्थान बंद किए जाएंगे. केवल परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के समय मे विद्यालय या महाविद्यालय खोलने की छूट होगी.

10:36 AM (3 वर्ष पहले)

PM Meeting With CM's: मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) शाम को सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान कोरोना की विकराल स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

10:30 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Cases in UP: CM योगी ने जारी किए दिशा निर्देश

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना संक्रमण को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. 13 जिलों की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई है. लखनऊ,प्रयागराज,वाराणसी,कानपुर में मरीज बढ़े हैं. गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, झांसी में भी केस बढ़े हैं. इनके साथ ही बरेली,गाजियाबाद,आगरा, सहारनपुर, मुरादाबाद भी कोरोना से प्रभावित है. योगी ने कहा है कि प्रभावित जिलों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए. इंटीग्रेटेड कमांड, कंट्रोल सेंटर की उपयोगिता भी बढ़ाएं. मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. स्कूलों में अवकाश पर डीएम निर्णय लेंगे. ऐसे जिलों में आवागमन पर भी नियंत्रण रखा जाएगा, बस इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि दवा, खाद्यान्न का आवागमन बाधित न हो. रोजाना 50% टेस्ट RT-PCR विधि से करने की बात कही है और रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों पर भी एंटीजन टेस्ट किया जाएगा.

Advertisement
10:21 AM (3 वर्ष पहले)

प्रयागराज में आज से नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के लगातार आते मामलों को देखते हुए अब प्रयागराज शहर में भी आज रात से 20 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में कल ही लगाया गया था नाइट कर्फ्यू.

 

10:14 AM (3 वर्ष पहले)

PM मोदी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

Posted by :- Pooja Saha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एम्स में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई. बता दें कि पीएम मोदी ने 1 मार्च को भारत बायोटेक के COVAXIN की पहली खुराक ली थी.

 

10:12 AM (3 वर्ष पहले)

Covid 19 Testing: 25 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

ICMR के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 7 अप्रैल को 12,37,781 कोविड 19 टेस्ट हुए.

Covid 19 Testing
10:11 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 9 करोड़ से ज्यादा टीके लगे

Posted by :- Pooja Saha

देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 9,01,98,673 खुराकें दी जा चुकी है. कल यानी 7 अप्रैल को 29,79,292 टीके लगाए गए.

10:10 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus in India: पहली बार 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,26,789 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है. 685 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,862 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,10,319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,18,51,393 है.

Advertisement
Advertisement