scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Updates: गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश, स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगा सकती हैं राज्य सरकारें

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 मार्च 2021, 7:13 PM IST

Covid-19 Cases in India Updates: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. आज 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, हालांकि ये कल से कम हैं. कल 46,000 से ज्यादा नए केस आए थे. पिछले 24 घंटों में 199 मौतें भी इस वायरस से हुई हैं. COVID 19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं जो 1 अप्रैल, 2021 से 30 अप्रैल, 2021 तक लागू रहेगा. टीकाकरण को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन ले सकते हैं. अब तक यह वैक्सीन 45 साल के ऊपर के केवल उन्हीं लोगों के लिए थी जिन्हें कोई बीमारी हो. देश भर के कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

Coronavirus Cases in India Live Updates Coronavirus Cases in India Live Updates
7:05 PM (3 वर्ष पहले)

Kerala Corona Cases: केरल में आज 1,239 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

केरल में आज 1,239 COVID 19 के नए मामले सामने आए हैं. अब तक 1,766 लोग रिकवर हो चुके हैं. आज केरल में 12 मौतें हुई हैं जिससे मौत का आकड़ा 4,507 तक पहुंच गया है.

6:55 PM (3 वर्ष पहले)

Andhra Pradesh Corona Cases: आंध्र प्रदेश में 492 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 492 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं. 256 लोग रिकवर हुए हैं और 2 मौतें दर्ज की गई हैं.
कुल मामले : 8,94,536
कुल रिकवरी:  8,84,727
मौतें: 7193
सक्रिय मामले: 2616

 

6:30 PM (3 वर्ष पहले)

Nagpur Corona Cases: 3000 के ऊपर नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सिविल सर्जन के अनुसार 3,095 नए COVID19 मामले सामने आए हैं.  2,136 लोग ठीक हुए हैं तो पिछले 24 घंटों में 33 मौतें हुईं हैं. नागपुर में अब तक कुल 1,99,771 मामले सामने दर्ज हो चुके हैं. मौत का आकड़ा 4697 तक पहुंच गया है. अब तक कुल सक्रिय केस 31, 993 हैं.

 

6:05 PM (3 वर्ष पहले)

Karnataka Corona Cases: कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2000 से ज्यादा केस

Posted by :- Pooja Saha

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,010 नए मामले सामने आए हैं. 677 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.अभी तक कुल 9,73,657 मामले हो चुके हैं जिसमें कुल डिस्चार्ज 9,45,594 हैं जब्कि 12, 449 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक 15,595 मामले सक्रिय है.

 

 

Advertisement
5:30 PM (3 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

Posted by :- Pooja Saha

COVID 19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं जो 1 अप्रैल, 2021 से  30 अप्रैल, 2021 तक लागू रहेंगे. इससे राज्य अपने स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. MHA के दिशानिर्देश राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश सरकार को देश के सभी हिस्सों में टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के लिए बाध्य करते हैं.

 

5:18 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ में भी लोगों के एकत्र होने पर रोक

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में जिला प्रशासन ने आज से किसी भी तरह की रेन डांस पार्टी या आयोजन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही लखनऊ में किसी प्रकार का आयोजन जुलूस अथवा कार्यक्रम होना है तो उसके लिए अनुमति लेनी होग. अनुमति के बाद आयोजन में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का शामिल न सुनिश्चित करना होगा.

4:39 PM (3 वर्ष पहले)

एक्टिव केस में महाराष्ट्र का हिस्सा 62.71%

Posted by :- Pooja Saha

देश में अभी कोरोना के कुल सक्रिय मामले 3,45,377 हैं. पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 10,731 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का योगदान 75.15 प्रतिशत है तथा देश के कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 62.71 प्रतिशत है.

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

UK-दक्षिण अफ्रीका-ब्राजील वैरिएंट के देश में 795 केस

Posted by :- Pooja Saha

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील वैरिएंट के कुल 795 कोविड मामले हैं.

3:13 PM (3 वर्ष पहले)

1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर सबको लगेगा टीका: प्रकाश जावड़ेकर

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन ले सकते हैं. अब तक यह वैक्सीन 45 साल के ऊपर के केवल उन्हीं लोगों के लिए थी जिन्हें कोई बीमारी हो. सभी लोगों को रेजिस्ट्रेशन के लिए अपील की गई है.

Advertisement
2:59 PM (3 वर्ष पहले)

भारत में सबसे तेज गति से टीकाकरण: डॉ. हर्षवर्धन

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में कहा, 'भारत में सबसे तेज गति से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है. बाकी देशों में जितनी वैक्सीन रोजाना मिलकर लगाई जा रही है, उसकी 30% से 40% वैक्सीन रोजाना सिर्फ भारत में लगाई जा रही है.'

 

2:45 PM (3 वर्ष पहले)

Surat Corona Cases: सूरत में एक दिन में 34 ऑटो रिक्शा ड्राइवर संक्रमित

Posted by :- Pooja Saha

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक सूरत में एक ही दिन में  34 ऑटो रिक्शा ड्राइवर कोरोना संक्रमित हुए. सूरत शहर में COVID-19 मामलों में नए सिरे से वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें सोमवार को 429 नए संक्रमण पाए गए थे.

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब: युवाओं को अधिक चपेट में ले रहा कोविड का नया वैरिएंट

Posted by :- Pooja Saha

पंजाब के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा, 'पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब द्वारा भेजे गए लेटेस्ट 401 नमूनों में से 81% नमूनों में यूके के नए कोविड वैरिएंट पाए गए हैं, जो युवा लोगों को अधिक प्रभावित कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि 60 साल से नीचे के लोगों को वैक्सीन देने का विस्तार किया जाए.'

 

1:49 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में सामूहिक समारोह पर रोक

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना वायरस के कहर के चलते अब उत्तर प्रदेश में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए अब प्रशासन से पहले इजाजत लेनी होगी. प्रदेश की सारी गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन करना होगा. 

Uttar Pradesh Corona Guidelines
Uttar Pradesh Corona Guidelines

 

1:34 PM (3 वर्ष पहले)

इन 14 राज्यों से मौत की कोई खबर नहीं

Posted by :- Pooja Saha

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना से मौत की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. ये राज्य हैं- जम्मू-कश्मीर, गोवा, उत्तराखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, सिक्किम, दमन एंड द्वीप, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड.

Corona Update
Advertisement
1:01 PM (3 वर्ष पहले)

पिछले 24 घंटों में 32.53 लाख से ज्यादा टीके लगे

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण तेजी से जारी है. 5 करोड़ के करीब कोविड-19 टीके की खुराक दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,53,095 टीके लगाए गए हैं, ये एक दिन में सबसे ज्यादा है.

 

12:46 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Death Cases: महाराष्ट्र और पंजाब में सबसे ज्यादा मौतें

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 199 मौतें हुई हैं. इसमें से 80% मौतें महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, छ्त्तीसगढ़, तमिलनाडु और कर्नाटक में हुई हैं. महाराष्ट्र और पंजाब में सबसे ज्यादा 58-58 मौतें हुई हैं. केरल-छत्तीसगढ़ में 12-12 मौतें हुई हैं, जबकि तमिलनाडु और कर्नाटक में 10-10 लोगों की जान गई है.

Corona Death Cases
12:13 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों से आए 81% नए केस

Posted by :- Pooja Saha

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों में 80.90% नए मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु से सामने आए हैं.

 

11:30 AM (3 वर्ष पहले)

4 करोड़ 84 लाख लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

Posted by :- Pooja Saha

देश में कुल 4,84,94,594 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. 22 मार्च को शाम 7 बजे तक 19,65,635 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.

10:57 AM (3 वर्ष पहले)

23 करोड़ 54 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके

Posted by :- Pooja Saha

ICMR के अनुसार, देश में 22 मार्च तक कुल 23,54,13,233 कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं. वहीं कल यानी 22 मार्च को 9,67,459 कोविड 19 टेस्ट हुए.

 

ICMR
Advertisement
10:29 AM (3 वर्ष पहले)

BHU में आज से कक्षाएं बंद, छात्रों को होस्टल छोड़ने कहा गया

Posted by :- Pooja Saha

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के हॉस्टल और अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने सभी ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया है. छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है, ताकि कोरोना की दूसरी लहर से किसी का नुकसान ना हो. बीएचयू में आज से होली का अवकाश घोषित कर दिया गया है तथा यह भी आदेश दिया गया है कि परिसर में किसी प्रकार का होली मिलन समारोह नहीं किया जाएगा. बीएचयू ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में स्थितियों की समीक्षा करने के बाद आगे का निर्णय लेगा. हॉस्टल के छात्रों से कहा गया है कि अपने साथ किताबें और स्टडी मैटेरियल लेकर जाएं अगर स्थिति ऐसी रही तो परीक्षाएं ऑनलाइन भी कराई जा सकती हैं.

9:53 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में स्कूल बंद

Posted by :- Ajit Tiwari

इन सबके बीच यूपी सरकार ने भी बढ़ते कोरोना केस को लेकर कुछ अहम फैसले लिए हैं. इसके अनुसार यूपी में 1 से 8वीं तक के स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 25 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. पंचायत चुनाव में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने आदेश दिया है कि हर जिले में कम से कम 1-1 कोविड हॉस्पीटल जरूर हो. 

9:53 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में  542 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 542 नए संक्रमित मिले जबकि इसी अवधि में 177 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया. राज्य में अब तक 5,95,920 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई जबकि अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय राज् य में 3,396 उपचाराधीन मरीज हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6,08,076 पहुंच गई है. 
 

9:53 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब: घरों में ही होली मनाने का आदेश

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र के बाद पंजाब ऐसा राज्य है जहां कोरोना लगातार तेजी से पांव पसार रहा है. वहां 24 घंटे में 2299 केस आए. इन आंकड़ों से चिंतित राज्य सरकार ने खतरे को देखते हुए इस बार होली मिलन समारोह रद्द कर दिए हैं. साथ ही लोगों को घरों में ही होली मनाने का आदेश दिया गया है. होली के मौके पर सभी ईटिंग ज्वाइंट्स रात 11 बजे बंद कर दिए जाएंगे. मंडियों की भीड़ रोकने के लिए नगर निगम रिहायशी इलाकों में सब्जी, फल बेचने का इंतजाम करेगा. 

9:51 AM (3 वर्ष पहले)

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,715 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,715 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,16,86,796 हुई. 199 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,166 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,45,377 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,81,253 है. देश में कुल 4,84,94,594 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. 

Advertisement
9:49 AM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में रिकॉर्ड नए केस दर्ज

Posted by :- Ajit Tiwari

गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1640 नए केस आए हैं, जो कि कोरोना काल में एक दिन में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले पिछले एक साल में गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा केस 27 नवंबर को आए थे जब कोरोना के 1,607 नए मामले दर्ज किए गए थे. सोमवार को राज्य में 2 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,468 हो गई है और कोरोना के कुल आंकड़े 2,87,903 हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में 7,847 केस एक्टिव हैं.

9:48 AM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में लगी पाबंदियां

Posted by :- Ajit Tiwari

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है. यही नहीं, राज्य में संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थानों और सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं लेने तथा सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है.

9:48 AM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में 1525 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1525 नए मामले सामने आए है. राज्य में संक्रमितों हुए लोगों कुल संख्या 3,25,678 हो गई है. राज्य में सोमवार को 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 505 लोगों ने घर में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) की अवधि को पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 और मरीजों की मौत हुई है.

9:46 AM (3 वर्ष पहले)

नागपुर में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में नागपुर में कोरोना के चलते 40 लोगों की मौत हुई. वहीं, मुंबई में कोरोना के 3260 केस आए हैं. मुंबई के अलावा पुणे, ठाणे, नासिक और औरंगाबाद जिलों में कोरोना के केस बड़ी संख्या में आ रहे हैं.

9:45 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 58 और लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,645 नए मामले सामने आए. वहीं 58 लोगों ने जान गंवाई. लेकिन सबसे हैरानी की बात है कि 58 में से 40 मौत सिर्फ नागपुर में दर्ज दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,04,327 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में महामारी से 58 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 53,457 हो गई है. 

Advertisement
9:43 AM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 1385 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

तमिलनाडु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली: कोरोना के मामलों में तेजी

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन कल 800 से ज्यादा केस आए. इसके साथ ही राजधानी में संक्रिण की दर बढ़कर अब 1.32 फीसदी हो गई है. दिल्ली में एक दिन में 888 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 7 लोगों ने जान गंवा दी. राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है. सिर्फ मार्च महीने में 2500 से ज्यादा सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं.

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

4.7 करोड़ लोगों को मिली डोज

Posted by :- Ajit Tiwari

सोमवार की शाम तक देश में 4.7 करोड़ डोज दे दी गई है.

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

नीतिश कुमार की अपील, होली पर न करें आयोजन

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने होली के मौके पर लोगों से सार्वजनिक आयोजन न करने की अपील की है.

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

मिजोरम में सिर्फ 3 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

मिजोरम उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां कोरोना के सबसे कम मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement
9:36 AM (3 वर्ष पहले)

देश में 23.5 करोड़ हो चुके टेस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,54,13,233 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement