केरल में आज 1,239 COVID 19 के नए मामले सामने आए हैं. अब तक 1,766 लोग रिकवर हो चुके हैं. आज केरल में 12 मौतें हुई हैं जिससे मौत का आकड़ा 4,507 तक पहुंच गया है.
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 492 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं. 256 लोग रिकवर हुए हैं और 2 मौतें दर्ज की गई हैं.
कुल मामले : 8,94,536
कुल रिकवरी: 8,84,727
मौतें: 7193
सक्रिय मामले: 2616
Andhra Pradesh reports 492 new #COVID19 cases, 256 recoveries and 2 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) March 23, 2021
Total cases 8,94,536
Total recoveries 8,84,727
Death toll 7193
Active cases 2616 pic.twitter.com/xHaPKKyc9b
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सिविल सर्जन के अनुसार 3,095 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. 2,136 लोग ठीक हुए हैं तो पिछले 24 घंटों में 33 मौतें हुईं हैं. नागपुर में अब तक कुल 1,99,771 मामले सामने दर्ज हो चुके हैं. मौत का आकड़ा 4697 तक पहुंच गया है. अब तक कुल सक्रिय केस 31, 993 हैं.
Maharashtra: Nagpur District reported 3,095 new #COVID19 cases, 2,136 recoveries, and 33 deaths in the last 24 hours, as per Civil Surgeon
— ANI (@ANI) March 23, 2021
Total cases: 1,99,771
Total recoveries: 1,63,081
Active cases: 31,993
Death toll: 4697
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,010 नए मामले सामने आए हैं. 677 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.अभी तक कुल 9,73,657 मामले हो चुके हैं जिसमें कुल डिस्चार्ज 9,45,594 हैं जब्कि 12, 449 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक 15,595 मामले सक्रिय है.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,010 नए मामले सामने आए हैं। 677 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2021
कुल मामले: 9,73,657
कुल डिस्चार्ज: 9,45,594
कुल मृत्यु: 12,449
सक्रिय मामले: 15,595 pic.twitter.com/iB8kNFxGWc
COVID 19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं जो 1 अप्रैल, 2021 से 30 अप्रैल, 2021 तक लागू रहेंगे. इससे राज्य अपने स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. MHA के दिशानिर्देश राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश सरकार को देश के सभी हिस्सों में टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के लिए बाध्य करते हैं.
MHA issues order with guidelines for effective control of #COVIDー19 which will be effective from April 1, 2021, and remain in force up to April 30, 2021.
— ANI (@ANI) March 23, 2021
The guidelines mandate the State/UT Govts to strictly enforce the Test- Track-Treat protocol in all parts of the country. pic.twitter.com/QEevzYmCfh
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में जिला प्रशासन ने आज से किसी भी तरह की रेन डांस पार्टी या आयोजन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही लखनऊ में किसी प्रकार का आयोजन जुलूस अथवा कार्यक्रम होना है तो उसके लिए अनुमति लेनी होग. अनुमति के बाद आयोजन में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का शामिल न सुनिश्चित करना होगा.
देश में अभी कोरोना के कुल सक्रिय मामले 3,45,377 हैं. पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 10,731 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का योगदान 75.15 प्रतिशत है तथा देश के कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 62.71 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील वैरिएंट के कुल 795 कोविड मामले हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन ले सकते हैं. अब तक यह वैक्सीन 45 साल के ऊपर के केवल उन्हीं लोगों के लिए थी जिन्हें कोई बीमारी हो. सभी लोगों को रेजिस्ट्रेशन के लिए अपील की गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में कहा, 'भारत में सबसे तेज गति से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है. बाकी देशों में जितनी वैक्सीन रोजाना मिलकर लगाई जा रही है, उसकी 30% से 40% वैक्सीन रोजाना सिर्फ भारत में लगाई जा रही है.'
#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 23, 2021
भारत में सबसे तेज़ गति से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है। बाकी देशों में जितनी वैक्सीन रोज़ाना मिलकर लगाई जा रही है, उसकी 30% से 40% वैक्सीन रोज़ाना सिर्फ भारत में लगाई जा रही है।- @drharshvardhan @PMOIndia @AshwiniKChoubey pic.twitter.com/CuEQCIDrYG
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक सूरत में एक ही दिन में 34 ऑटो रिक्शा ड्राइवर कोरोना संक्रमित हुए. सूरत शहर में COVID-19 मामलों में नए सिरे से वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें सोमवार को 429 नए संक्रमण पाए गए थे.
पंजाब के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा, 'पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब द्वारा भेजे गए लेटेस्ट 401 नमूनों में से 81% नमूनों में यूके के नए कोविड वैरिएंट पाए गए हैं, जो युवा लोगों को अधिक प्रभावित कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि 60 साल से नीचे के लोगों को वैक्सीन देने का विस्तार किया जाए.'
Punjab CM Captain Amarinder Singh expresses concern as 81% of latest 401 samples sent by Punjab for genome sequencing show new UK Covid variant, affecting more young people. Urges PM Narendra Modi to expand #COVID19 vaccine to under 60: Raveen Thukral, Media Advisor to Punjab CM
— ANI (@ANI) March 23, 2021
कोरोना वायरस के कहर के चलते अब उत्तर प्रदेश में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए अब प्रशासन से पहले इजाजत लेनी होगी. प्रदेश की सारी गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन करना होगा.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना से मौत की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. ये राज्य हैं- जम्मू-कश्मीर, गोवा, उत्तराखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, सिक्किम, दमन एंड द्वीप, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड.
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण तेजी से जारी है. 5 करोड़ के करीब कोविड-19 टीके की खुराक दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,53,095 टीके लगाए गए हैं, ये एक दिन में सबसे ज्यादा है.
#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/8GsBRPGj5d
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 23, 2021
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 199 मौतें हुई हैं. इसमें से 80% मौतें महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, छ्त्तीसगढ़, तमिलनाडु और कर्नाटक में हुई हैं. महाराष्ट्र और पंजाब में सबसे ज्यादा 58-58 मौतें हुई हैं. केरल-छत्तीसगढ़ में 12-12 मौतें हुई हैं, जबकि तमिलनाडु और कर्नाटक में 10-10 लोगों की जान गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों में 80.90% नए मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु से सामने आए हैं.
Maharashtra, Punjab, Karnataka, Gujarat, Chhattisgarh and Tamil Nadu account for 80.90% of new cases reported in last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare
— ANI (@ANI) March 23, 2021
देश में कुल 4,84,94,594 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. 22 मार्च को शाम 7 बजे तक 19,65,635 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.
ICMR के अनुसार, देश में 22 मार्च तक कुल 23,54,13,233 कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं. वहीं कल यानी 22 मार्च को 9,67,459 कोविड 19 टेस्ट हुए.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के हॉस्टल और अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने सभी ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया है. छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है, ताकि कोरोना की दूसरी लहर से किसी का नुकसान ना हो. बीएचयू में आज से होली का अवकाश घोषित कर दिया गया है तथा यह भी आदेश दिया गया है कि परिसर में किसी प्रकार का होली मिलन समारोह नहीं किया जाएगा. बीएचयू ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में स्थितियों की समीक्षा करने के बाद आगे का निर्णय लेगा. हॉस्टल के छात्रों से कहा गया है कि अपने साथ किताबें और स्टडी मैटेरियल लेकर जाएं अगर स्थिति ऐसी रही तो परीक्षाएं ऑनलाइन भी कराई जा सकती हैं.
इन सबके बीच यूपी सरकार ने भी बढ़ते कोरोना केस को लेकर कुछ अहम फैसले लिए हैं. इसके अनुसार यूपी में 1 से 8वीं तक के स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 25 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. पंचायत चुनाव में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने आदेश दिया है कि हर जिले में कम से कम 1-1 कोविड हॉस्पीटल जरूर हो.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 542 नए संक्रमित मिले जबकि इसी अवधि में 177 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया. राज्य में अब तक 5,95,920 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई जबकि अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय राज् य में 3,396 उपचाराधीन मरीज हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6,08,076 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र के बाद पंजाब ऐसा राज्य है जहां कोरोना लगातार तेजी से पांव पसार रहा है. वहां 24 घंटे में 2299 केस आए. इन आंकड़ों से चिंतित राज्य सरकार ने खतरे को देखते हुए इस बार होली मिलन समारोह रद्द कर दिए हैं. साथ ही लोगों को घरों में ही होली मनाने का आदेश दिया गया है. होली के मौके पर सभी ईटिंग ज्वाइंट्स रात 11 बजे बंद कर दिए जाएंगे. मंडियों की भीड़ रोकने के लिए नगर निगम रिहायशी इलाकों में सब्जी, फल बेचने का इंतजाम करेगा.
मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,715 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,16,86,796 हुई. 199 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,166 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,45,377 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,81,253 है. देश में कुल 4,84,94,594 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
India reports 40,715 new #COVID19 cases, 29,785 recoveries, and 199 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
— ANI (@ANI) March 23, 2021
Total cases: 1,16,86,796
Total recoveries: 1,11,81,253
Active cases: 3,45,377
Death toll: 1,60,166
Total vaccination: 4,84,94,594 pic.twitter.com/Oab1eSZfHJ
गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1640 नए केस आए हैं, जो कि कोरोना काल में एक दिन में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले पिछले एक साल में गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा केस 27 नवंबर को आए थे जब कोरोना के 1,607 नए मामले दर्ज किए गए थे. सोमवार को राज्य में 2 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,468 हो गई है और कोरोना के कुल आंकड़े 2,87,903 हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में 7,847 केस एक्टिव हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है. यही नहीं, राज्य में संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थानों और सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं लेने तथा सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1525 नए मामले सामने आए है. राज्य में संक्रमितों हुए लोगों कुल संख्या 3,25,678 हो गई है. राज्य में सोमवार को 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 505 लोगों ने घर में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) की अवधि को पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 और मरीजों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में नागपुर में कोरोना के चलते 40 लोगों की मौत हुई. वहीं, मुंबई में कोरोना के 3260 केस आए हैं. मुंबई के अलावा पुणे, ठाणे, नासिक और औरंगाबाद जिलों में कोरोना के केस बड़ी संख्या में आ रहे हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,645 नए मामले सामने आए. वहीं 58 लोगों ने जान गंवाई. लेकिन सबसे हैरानी की बात है कि 58 में से 40 मौत सिर्फ नागपुर में दर्ज दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,04,327 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में महामारी से 58 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 53,457 हो गई है.
तमिलनाडु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 1,385 नए #COVID19 मामले, 659 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2021
कुल मामले: 8,68,367
कुल रिकवरी: 8,47,139
मृत्यु: 12,609
सक्रिय मामले: 8,619 pic.twitter.com/Y17jNVmxlT
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन कल 800 से ज्यादा केस आए. इसके साथ ही राजधानी में संक्रिण की दर बढ़कर अब 1.32 फीसदी हो गई है. दिल्ली में एक दिन में 888 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 7 लोगों ने जान गंवा दी. राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है. सिर्फ मार्च महीने में 2500 से ज्यादा सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं.
दिल्ली में 888 नए #COVID19 मामले, 565 रिकवरी और 7 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2021
कुल मामले: 6,48,872
कुल रिकवरी: 6,33,975
मृत्यु: 10,963
सक्रिय मामले: 3,934 pic.twitter.com/fjvTmiYROn
सोमवार की शाम तक देश में 4.7 करोड़ डोज दे दी गई है.
आज शाम 7 बजे तक रिपोर्ट के अनुसार देश में 4,72,07,134 वैक्सीन डोज़ दी गई हैं। आज COVID19 टीकाकरण का 66 वें दिन शाम 7 बजे तक 19,65,635 वैक्सीन डोज़ दी गई: भारत सरकार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2021
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने होली के मौके पर लोगों से सार्वजनिक आयोजन न करने की अपील की है.
होली के समय सार्वजनिक आयोजन न करें। हमारे यहां भी कोविड मामले बढ़ने लगे हैं। हम सभी लोगों से आग्रह करेंगे की सजग और सचेत रहें। दूसरे कई देशों और हमारे कई राज्यों में मामले बढ़ने लगे हैं: बिहार CM नीतीश कुमार #COVID19 pic.twitter.com/7lWDEP3CSd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2021
मिजोरम उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां कोरोना के सबसे कम मामले सामने आ रहे हैं.
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,451 है जिसमें 17 सक्रिय मामले, 4,423 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/mevuIPbUAh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2021
भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,54,13,233 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,54,13,233 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,67,459 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/MD8VrkjuII
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2021