scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Updates: कई राज्यों में टूटे कोरोना के रिकॉर्ड, 40 लाख मरीज हुए ठीक

aajtak.in | 18 सितंबर 2020, 9:12 AM IST

भारत में कोरोना के आंकड़े रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 97,894 नए कोरोना मामले सामने आए और 1,132 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 51 लाख पार जा चुके हैं. वहीं अस्पताल में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 10 लाख से ज्यादा हो चुकी है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 83 हजार पार कर चुका है, वहीं 40 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. ICMR के मुताबिक देश में 16 सितंबर तक कोरोना के 6 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. देखें कोरोना से जुड़े अपने राज्य के अपडेट्स...

Corona Live Updates, Coronavirus Death Toll Corona Live Updates, Coronavirus Death Toll

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना के कुल मामले 51,18,254 पहुंचे
  • 10,09,976 है वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस कि संख्या
  • देश में 40,25,080 मरीज हो चुके हैं ठीक
  • पिछले 24 घंटे में सामने आए 97,894 नए मरीज
3:59 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में एक दिन में 1.5 लाख टेस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 1,51,693 सैंपल्स की जांच की गई. यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 80,89,882 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. सितंबर में अब तक कुल 23,02,964 सैंपल्स की जांच की गई है. प्रदेश की पॉजिटिविटी का प्रतिशत 4.7 रहा है.

3:39 PM (4 वर्ष पहले)

मिजोरम में आंकड़ा 1,500 के पार

Posted by :- Ajit Tiwari

मिजोरम में 83 वर्षीय एक व्यक्ति समेत 26 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1500 को पार कर गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में आइजोल जिले से 21, सेरछिप जिले से तीन और लुंगलेई तथा हनहथियल जिले से एक-एक मामला सामने आया.

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान और मिजोरम सशस्त्र पुलिस के पांच कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,506 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मिजोरम में अभी कोविड-19 के 567 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 939 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है.

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा: कोरोना के 165 मरीज हुए ठीक

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को कोरोना के 206 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 10908 हो चुकी है. वहीं, नोएडा में 48 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

1:58 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 364 पुलिसकर्मी संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कोरोना तेजी से फैल रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 364 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 4 की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 20,367 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Advertisement
12:02 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में 4473 नए कोरोना केस

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4473 कोरोना केस मिले हैं.

11:42 AM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में एक दिन में 4121 मरीज हुए ठीक

Posted by :- Ajit Tiwari

ओडिशा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि यहां जितने नए मामले आ रहे हैं उतने ही मरीज रोज ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 4214 नए मामले सामने आए हैं और 4121 मरीज ठीक हो चुके हैं.

11:01 AM (4 वर्ष पहले)

दुनिया में 2.9 करोड़ संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के केस अब 2 करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 लाख 39 हजार से ज्यादा हो गई है.

10:46 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में कुल केस 1,08,494

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में गुरुवार सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 814 नए मामले मिले. इसी के साथ यहां कुल मामलों का आंकड़ा 1,08,494 पहुंच गया है.

10:25 AM (4 वर्ष पहले)

आंध्र में डरा रहे कोरोना के आंकड़े

Posted by :- Ajit Tiwari

आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,835 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,92,760 हो गई. राज्य के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी में संक्रमण के लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि बाकी जिलों में नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है. 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10,845 मरीज स्वस्थ हुए हैं और जबकि 64 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,92,760 है. वहीं अब तक 4,97,376 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,105 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 90,279 लोगों का इलाज चल रहा है. 

Advertisement
10:19 AM (4 वर्ष पहले)

केरल में टूटे सारे रिकॉर्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

केरल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,830 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 1,17,863 हो गई. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 14 रोगियों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 480 हो गई है. उन्होंने कहा, 'संक्रमित पाए गए लोगों में 49 विदेश से और 153 लोग दूसरे राज्यों से आए हैं जबकि 3,562 लोग संक्रमितों के संपर्क में आकर इसकी चपेट में आए हैं. कम से कम 66 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं.' राज्य में अब तक 84,608 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 32,709 लोगों का इलाज चल रहा है.

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़: 3,189 नए केस, 23 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,189 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 73,966 हो गई है. राज्य में बुधवार को 689 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं 23 संक्रमित लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 35,885 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 37,470 मरीजों का इलाज जारी है. राज्य में वायरस से संक्रमित 611 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 24,338 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 288 लोगों की मौत हुई है.

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में कोरोना से 24 घंटे में 78 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को रिकॉर्ड 2,717 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 78 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,184 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 2,592 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले राज्य में 13 सितंबर को सबसे ज्यादा 2,628 नए मामले सामने आए थे. बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 21,022 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण मुक्त होने के बाद 2,756 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 63,570 हो गई है.

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में रिकार्ड 1782 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 1782 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,07,680 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1279 हो गई. राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,07,680 हो गई जिनमें से 17049 रोगी उपचाराधीन हैं.

नए मामलों में जयपुर में 367, जोधपुर में 301, कोटा में 126, अलवर में 101, अजमेर में 100, उदयपुर में 80, भीलवाडा में 63 और बीकानेर में 58 नए संक्रमित शामिल हैं.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

गडकरी कोरोना संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. गडकरी ने ट्वीट किया, 'मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया. इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.' उन्होंने कहा, 'आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है. मैंने खुद को पृथक कर लिया है.'

Advertisement
10:14 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना के दवा की 200 करोड़ खुराक होगी तैयार

Posted by :- Ajit Tiwari

अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक तैयार करेगी. कंपनी ने कहा कि वैक्सीन की मांग को देखते हुए इसका उत्पादन दोगुना कर दिया गया है.

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

'अपने आप खत्म हो जाएगा कोरोना'

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना वैक्सीन को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. एक टेलिविजन को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस बिना वैक्सीन के ही खत्म हो जाएगा, साथ ही ट्रंप ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर अपने प्रशासन की तारीफ भी की.

10:01 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े
10:00 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
राज्यवार कोरोना अपडेट
9:59 AM (4 वर्ष पहले)

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े

Posted by :- Ajit Tiwari

गुरुवार सुबह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 1132 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है.

  • कोरोना के कुल मामले- 51,18,254
  • एक्टिव केस- 10,09,976
  • मौतें- 83,198
  • ठीक हो चुके मरीज- 40,25,080
  • पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मरीज- 97,894
  • 24 घंटे में हुई मौतें- 1,132 
Advertisement
Advertisement