उत्तर प्रदेश में बुधवार को 1,51,693 सैंपल्स की जांच की गई. यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 80,89,882 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. सितंबर में अब तक कुल 23,02,964 सैंपल्स की जांच की गई है. प्रदेश की पॉजिटिविटी का प्रतिशत 4.7 रहा है.
मिजोरम में 83 वर्षीय एक व्यक्ति समेत 26 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1500 को पार कर गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में आइजोल जिले से 21, सेरछिप जिले से तीन और लुंगलेई तथा हनहथियल जिले से एक-एक मामला सामने आया.
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान और मिजोरम सशस्त्र पुलिस के पांच कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,506 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मिजोरम में अभी कोविड-19 के 567 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 939 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है.
दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को कोरोना के 206 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 10908 हो चुकी है. वहीं, नोएडा में 48 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.
महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कोरोना तेजी से फैल रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 364 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 4 की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 20,367 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
364 police personnel of Maharashtra Police tested positive for #COVID19 & 4 died in the last 24 hours, taking the total number of infections in the state force to 20,367 including 3,796 active cases, 16,363 recovered cases and 208 deaths: Maharasthra Police pic.twitter.com/pgfVTlDvRa
— ANI (@ANI) September 17, 2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4473 कोरोना केस मिले हैं.
Delhi reported 4,473 new #COVID19 cases yesterday. Total tests conducted were 62,553 while positivity rate was 7.15 y'day. The death rate is at 0.7% from the last 10 days. The bed availability here is 14,521 out of which 50% are occupied: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/7Rx9EIQPT4
— ANI (@ANI) September 17, 2020
ओडिशा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि यहां जितने नए मामले आ रहे हैं उतने ही मरीज रोज ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 4214 नए मामले सामने आए हैं और 4121 मरीज ठीक हो चुके हैं.
4,241 new #COVID19 cases, 4,121 recoveries and 13 deaths reported in Odisha in the last 24 hours. The total number of cases rise to 1,67,161 including 1,29,859 recoveries, 36,580 active cases and 669 deaths: State Health Department
— ANI (@ANI) September 17, 2020
दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के केस अब 2 करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 लाख 39 हजार से ज्यादा हो गई है.
राजस्थान में गुरुवार सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 814 नए मामले मिले. इसी के साथ यहां कुल मामलों का आंकड़ा 1,08,494 पहुंच गया है.
The total number of COVID19 cases in Rajasthan rises to 1,08,494 with 814 fresh cases reported today till 10.30am. The numbers of active and recovered patients are 17,838 and 89,370; death toll 1286: State Health Department pic.twitter.com/RMIdTzl5Jj
— ANI (@ANI) September 17, 2020
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,835 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,92,760 हो गई. राज्य के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी में संक्रमण के लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि बाकी जिलों में नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10,845 मरीज स्वस्थ हुए हैं और जबकि 64 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,92,760 है. वहीं अब तक 4,97,376 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,105 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 90,279 लोगों का इलाज चल रहा है.
केरल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,830 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 1,17,863 हो गई. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 14 रोगियों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 480 हो गई है. उन्होंने कहा, 'संक्रमित पाए गए लोगों में 49 विदेश से और 153 लोग दूसरे राज्यों से आए हैं जबकि 3,562 लोग संक्रमितों के संपर्क में आकर इसकी चपेट में आए हैं. कम से कम 66 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं.' राज्य में अब तक 84,608 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 32,709 लोगों का इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,189 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 73,966 हो गई है. राज्य में बुधवार को 689 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं 23 संक्रमित लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 35,885 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 37,470 मरीजों का इलाज जारी है. राज्य में वायरस से संक्रमित 611 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 24,338 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 288 लोगों की मौत हुई है.
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को रिकॉर्ड 2,717 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 78 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,184 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 2,592 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले राज्य में 13 सितंबर को सबसे ज्यादा 2,628 नए मामले सामने आए थे. बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 21,022 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण मुक्त होने के बाद 2,756 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 63,570 हो गई है.
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 1782 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,07,680 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1279 हो गई. राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,07,680 हो गई जिनमें से 17049 रोगी उपचाराधीन हैं.
नए मामलों में जयपुर में 367, जोधपुर में 301, कोटा में 126, अलवर में 101, अजमेर में 100, उदयपुर में 80, भीलवाडा में 63 और बीकानेर में 58 नए संक्रमित शामिल हैं.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. गडकरी ने ट्वीट किया, 'मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया. इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.' उन्होंने कहा, 'आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है. मैंने खुद को पृथक कर लिया है.'
अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक तैयार करेगी. कंपनी ने कहा कि वैक्सीन की मांग को देखते हुए इसका उत्पादन दोगुना कर दिया गया है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. एक टेलिविजन को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस बिना वैक्सीन के ही खत्म हो जाएगा, साथ ही ट्रंप ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर अपने प्रशासन की तारीफ भी की.
गुरुवार सुबह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 1132 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है.