भारत में कोरोना मरीजों के ग्राफ में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट आ रही है. देश में सितंबर माह से ही नए मामलों में कमी आने के साथ पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी घट रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 92 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94.59 प्रतिशत तक पहुंच गई है. जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 4 लाख से कम है.
पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,080 नए केस सामने आए हैं. जबकि 402 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 36,635 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona pic.twitter.com/HtO6xVNPth
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 9, 2020
दिल्ली में 94 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट
दिल्ली में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा दर्ज की जा रही है. दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे में 57 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जो 5 नवंबर के बाद दर्ज हुआ मौत का सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, इस दौरान कोरोना संक्रमण के 3,188 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण की दर 4.23 प्रतिशत रही. बता दें कि दिल्ली में संक्रमण की दर गुरुवार को 4.96 प्रतिशत जबकि शुक्रवार को 4.78 प्रतिशत थी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मामलों की संख्या 22,310 रह गई है.
🏥Delhi Health Bulletin - 8th December 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/rrdJRZ4n3e
— CMO Delhi (@CMODelhi) December 8, 2020
पंजाब-हरियाणा की स्थिति
पंजाब में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,964 हो गई है. इसके अलावा राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,57,331 तक पहुंच गया है. जबकि हरियाणा में कोविड की चपेट में आकर मृतकों की संख्या बढ़कर 2,624 हो गई है. जबकि अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,46,679 है.
देखें: आजतक LIVE TV
मध्य प्रदेश में अब तक 33 सौ से अधिक मरीजों की मौत
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,17,302 तक पहुंच गई है. वहीं, राज्य में मरने वालों की संख्या 3,358 हो गई है. प्रदेश में कुल 2,17,302 संक्रमितों में से अब तक 2,00,664 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 13 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.
राजस्थान में 2 लाख 60 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक
राजस्थान में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,84,116 हो गई है. वहीं, राज्य में Covid महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2,468 तक पहुंच गया है. जबकि राज्य अब तक कुल 2,60,773 मरीज ठीक हो चुके हैं.