scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, अहमदाबाद में लॉकडाउन के डर से दुकानों पर भीड़

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 अप्रैल 2021, 12:02 PM IST

Coronavirus:देश में कोरोना के नए मामले अपने चरम पर हैं. गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य में 3 से 4 दिन का लॉकडाउन लगाने की जरूरत है. हालांकि सरकार ने इस पर आज शाम को मीटिंग में फैसला लेने की घोषणा की है. इसके बावजूद लोगों ने लॉकडाउन के डर से पैनिक बायिंग करना शुरु कर दिया है. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन होगा तो दिक्कत होगी इसीलिए अभी सभी चीजें घर में रख ले रहे हैं. साथ ही कुछ लोगों का कहना हे की कोरोना के जो हालात हैं वैसे में सरकार कभी भी कुछ भी फ़ैसला ले सकती है इसलिए ख़रीदारी कर रहे हैं. देश में कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें.

गुजरात में लोगों ने पैनिक बायिंग शुरु कर दी है. गुजरात में लोगों ने पैनिक बायिंग शुरु कर दी है.
12:12 AM (3 वर्ष पहले)

8.40 करोड़ से ज्यादा लोगों को अबतक लगाई गई वैक्सीन

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना वैक्सीनेश अभियान के 81वें दिन शाम आठ बजे तक 5.62 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. देशभर में अबतक 8.40 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

12:07 AM (3 वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन का ट्वीट, कहा- नियमों का कड़ाई से पालन करें

Posted by :- Naveen Rai

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है,'' कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी किए गए दिशा-निर्देश. सभी से अपील है कृपया नियमों का कड़ाई से पालन करें. पूर्व में संक्रमण को रोकने में झारखण्ड वासियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका और संवेदनशीलता रही है. मुझे पूरा विश्वास है हम फिर मिलकर कोरोना संक्रमण को मात देंगे.''कोरोना के मद्देनजर राज्य में जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने को कहा गया है.साथ ही आठ बजे के बाद सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
 

11:09 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम गहलोत की पीएम मोदी को चिट्ठी, 18 साल से ऊपर वालों को जल्द वैक्सीनेट करने की मांग

Posted by :- Naveen Rai

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में पीएम मोदी से आग्रह किया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की कोरोनावायरस वैक्सीनेशन जल्द प्रारंभ हो.

11:07 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना के 1264 नए मामले

Posted by :- Naveen Rai

झारखंड में कोरोना के 1264 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, रांची में 539 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.  इसके साथ ही झारखंड में कुल मामलों की संख्या 129596 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6844 है. 121608 लोग ठीक हो चुके हैं. जबिक कोरोना से 1144 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
10:58 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान सरकार ने दिए कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने के निर्देश

Posted by :- Naveen Rai

राजस्थान सरकार ने निर्देश दिया है कि अप्रैल 9 से सभी निजी अस्पतालों, जिनमें बेडस की संख्या 60 या 60 से ज्यादा है, में 25 फ़ीसदी बेडस कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. आईसीयूस में भी 25 फ़ीसदी बेड्स कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएंगे.

10:54 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ: केजीएमयू में कोरोना विस्फोट, कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित

Posted by :- Naveen Rai

लखनऊ के केजीएमयू  के कुलपति डॉ विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके अलावा  40 अन्य डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी डॉक्टर  कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं. केजीएमयू के सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर, यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर,  क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के तीन डॉक्टर, इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सक स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं.

10:45 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड: दून स्कूल में 5 बच्चे,7 टीचर मिले कोविड संक्रमित

Posted by :- Naveen Rai

उत्तराखंड की राजधानी देहादून के दून स्कूल में 5 बच्चे,7 टीचर  कोविड संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप दून स्कूल सभी आवश्यक कदम और सुरक्षात्मक  उपायों का अनुपालन सुनिश्चित कर रहा है.  विद्यालय ने अपने सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों को महामारी से बचाव के लिए आवासीय डॉक्टर की  देख- रेख में महत्त्वपूर्ण  कार्य योजना लागू की गई है. विद्यालय  ने सभी कर्मचारियों , छात्रों  और शिक्षकों  की  नियमित आर. टी .  पी . सी . आर.  जांच सुनिश्चित की है. अब तक की जांच में पांच शिक्षक और सात छात्र जो पहले से ही क्वारंटीन थे,  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.   संक्रमण बढ़े या फैले नहीँ इसके लिए विद्यालय ने प्रभावित लोगों को क्वॉरन्टीन  और कान्टैक्ट – ट्रैसिंग  की त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से सभी उपचरात्मक तरीकों का कठोरतापूर्वक अनुपालन हर स्तर पर करने के हर संभव प्रयास निर्धारित किए हैं.

10:33 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के चलते AIIMS की ओपीडी 8 अप्रैल तक बंद

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के एम्स अस्पताल ने 8 अप्रैल से ओपीडी बंद करने का फैसला लिया है.

10:26 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 55,469 नए मामले, 297 लोगों की मौत

Posted by :- Naveen Rai

महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,469 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के चलते 297 लोगों की मौत हो गई है.  राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 34,256 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 25,83,331 हो गई है. 2,09,17,486 सैंपल्स में से  31,13,354 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. मौजूदा समय में  24,55,498 लोग होम क्वारंटीन हैं. जबकि 22,797 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,72,283 हो गई है.

Advertisement
10:18 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात: 8 नगर निगम और 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात के आठ नगर निगमों और 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है. इन इलाकों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. जिन आठ नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है. उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधी नगर शामिल हैं. इसके अलावा आणंद, भुज, पाटन, अमरेली, मोरबी, मेहसाणा जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है.

9:27 PM (3 वर्ष पहले)

MP: शिवराज सिंह ने की समीक्षा बैठक

Posted by :- Naveen Rai

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के संबंध में भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 3,722 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 18 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है.

9:09 PM (3 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में दुकानों पर लोगों की भीड़

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य में थोड़े समय के लिए लॉकडाउन लगाने की सुझाव दिया है. इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई. हालांकि इस मसले पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की है. लॉकडाउन की आशंका के बीच लोगों ने पैनिक बायिंग शुरू कर दी. लोगों का कहना है कि हालात ऐसे हैं कि राज्य में कभी भी लॉकडाउन लग सकता है ऐसे में घर के सामानों की दिक्कत ना हो इसलिए हम खरीदारी कर रही हैं.

8:14 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में कोरोना के 791 नए मामले

Posted by :- Naveen Rai

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 791 नए मामले सामने आए हैं. अबतक कुल मामलों की संख्या 103602 हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3607 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 7 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1736 हो गई है.

किन जिलों में कितने मामले
देहरादून - 303
हरिद्वार - 185
नैनिताल - 107
पौड़ी गढ़वाल - 01 
पिथौड़ागढ़- 45
रुद्रप्रयाग -05
टिहरी- 75
उधम सिंह नगर में - 41
उत्तरकाशी -07
अल्मोड़ा-06
बागेश्वर -11
चमोली -03
चंपावत -02

8:09 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में 80 प्रतिशत मामले यूके वेरिएंट वाले

Posted by :- Naveen Rai

पंजाब में कोरोना के 80 प्रतिशत मामलो यूके वेरिएंट वाले पाए गए हैं. जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद इस बात की पुष्टि हुई है. यह आयोजनों के चलते हुआ है जिनमें स्थानीय चुनाव, शादियां और किसानों के प्रदर्शन जैसे आयोजन शामिल हैं.

Advertisement
8:05 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के चलते स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा टली

Posted by :- Naveen Rai

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को टाल दिया है. यह यात्रा 15 अप्रैल से होनी थी. मुख्यमंत्री ऑफिस से इस संबंध में बयान जारी किया गया है.

8:04 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में पांच हजार से ज्यादा नए मामले

Posted by :- Naveen Rai

दिल्ली में कोरोना के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  5100 नए मामले सामने आए हैं. 27 नवंबर के बाद पहली बार एक दिन में 5000 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं. आज से सूबे में नाइट कर्फ्यू भी लागू हो रहा है. इससे पहले 27 नवंबर को 5482 मामले रिपोर्ट सामने आए थे. वहीं दिल्ली में आज रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट भी हुए हैं. सूबे में पहली बार एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.

7:51 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात 6 शहरों में आंशिक लॉकडाउन! सीएम और उप मुख्यमंत्री से अमित शाह ने की बात

Posted by :- Naveen Rai

गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सूबे के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है. कहा जा रहा है कि गुजरात के 6 बड़े शहरों में आंशिक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की जा सकती है. गुजरात में 3280 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2167 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 17,348 है. 

7:43 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम विजय रुपाणी के भाई ललित भी हुए कोरोना संक्रमित

Posted by :- Naveen Rai

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी  के भाई ललित रुपाणी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सीएम के परिवार के पांच सदस्यों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित पाए जाने के बाद इन लोगों को खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

7:32 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी: राजधानी लखनऊ में फिर बढ़े कोरोना के मामले

Posted by :- Naveen Rai

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं.  लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 1188 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में सक्रिय मामलों को संख्या 7981 हो गई है. कानपुर नगर में पिछले 24 घंटों में 306 नए मामले सामने आए हैं. प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, नोएडा में 94 नए मामले सामने आए हैं. वहीं यूपी की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 30 लोगों की मौत हुई है जबकि 5928 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 27509 हो गई है.

Advertisement
6:58 PM (3 वर्ष पहले)

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी कोरोना संक्रमित

Posted by :- Naveen Rai

बिहार में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल भी कोरोना की चपेट में आए गए हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

6:56 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के चलते 10 से 18 अप्रैल तक बंद रहेगा बॉम्बे हाईकोर्ट

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते आने वाले 10 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच बॉम्बे हाईकोर्ट बंद रहेगा. 10 और 11 अप्रैल को वीकेंड है. 12 अप्रैल को पहले से घोषित अवकाश है. 13 को गुड़ी पड़वा है. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती. कोर्ट के जजों ने फैसला किया है कि 15 और 16 अप्रैल को भी छुट्टी रहेगी. 17 और 18 अप्रैल को वीकेंड है. इन तीन दिनों की छुट्टी के बदले कोर्ट अगले तीन शनिवार को काम करेगा जिसमें 19 जून, 3 जुलाई और 17 जुलाई की तारीख तय की गई है.

6:08 PM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu Corona update: तमिलनाडु में 3,645 नए कोरोना केस

Posted by :- Sana Zaidi

तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 3,645 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 9,07,124 हो गई है. जबकि 15 नई मौतों के साथ कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 12,804 पहुंच चुका है. राज्य में अब कोरोना के 25,598 एक्टिव केस हैं.

5:57 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
5:56 PM (3 वर्ष पहले)

COVID-19: गुजरात हाईकोर्ट 10 से 14 अप्रैल तक बंद

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सैनेटाइजेशन और सफाई करने को लेकर गुजरात हाईकोर्ट 10 से 14 अप्रैल तक बंद रहेगा.

Advertisement
5:27 PM (3 वर्ष पहले)

Tops Vaccination List: टीकाकरण में सबसे आगे महाराष्ट्र

Posted by :- Sana Zaidi

Maharashtra in tops Vaccination list: देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा जूझ रहा महाराष्ट्र राज्य कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन में भी सबसे आगे निकल गया है. राज्य में अब तक 80 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. महाराष्ट्र वैक्सीनेशन के मामले में देश का पहला राज्य बन गया है. वहीं, 76,89,507 के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर है.

5:06 PM (3 वर्ष पहले)

Jodhpur covid udpate: जोधपुर में नाइट कर्फ्यू का आदेश

Posted by :- Sana Zaidi

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. DM ने कहा कि रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.  कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. कुछ राज्यों में स्थिति बहुत भयावह है.
 

4:52 PM (3 वर्ष पहले)

COVID-19 Vaccination: 45 वर्ष के कर्मचारी लगवाएं कोरोना वैक्सीन

Posted by :- Sana Zaidi

देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कर्मचारी कोरोना वैक्सीन लगवाएं.

4:43 PM (3 वर्ष पहले)

Punjab Corona Updates: कोरोना के कारण 4.5% मौतें

Posted by :- Sana Zaidi
4:36 PM (3 वर्ष पहले)

Vaccination Daily Average: वैक्सीनेशन अभियान में तेजी

Posted by :- Sana Zaidi

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान (Covid-19 Vaccination) में भी तेजी आ रही है. यूएस में एक दिन में औसतन 30 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. वहीं, भारत में 26 लाख, ब्राजील में 6 लाख और यूनाइटेड किंगडम में 4 लाख लोगों को प्रतिदिन कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

Advertisement
4:31 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar Corona: IIT पटना के 15 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Sana Zaidi

IIT पटना के 15 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी B.Tech 4th year के स्टूडेंट्स हैं.

4:28 PM (3 वर्ष पहले)

Beds Availability in Mumbai: मुंबई के अल्पतालों में बेड्स की स्थिति

Posted by :- Sana Zaidi

4 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई के अस्पतालों में बेड्स की स्थिति....

Oxygen beds -10204
Occupancy     7987
Availability     2,217

ICU bed capacity - 1924
Occupancy     1776
Availablity    148

Ventilator bed   - 1162
Occupancy     1099
Availability     63

4:13 PM (3 वर्ष पहले)

वैक्सीन निर्यात नीति के खिलाफ AAP का प्रदर्शन का ऐलान

Posted by :- Ajit Tiwari

वैक्सीन निर्यात को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार आमने सामने है. कल यानी 7 अप्रैल को 12 बजे आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की वैक्सीन निर्यात नीति के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और पार्टी दफ्तर से मार्च करते हुए बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी.

4:11 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने राज्य के सभी डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों को 31 मई तक के लिए रद्द कर दिया है.

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

एसी का तपामान 24 से 30 डिग्री के बीच रखें

Posted by :- Ajit Tiwari

सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट ने एसी लगे दफ्तरों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के संकट को देखते हुए दफ्तरों में एसी का तपामान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें.

Advertisement
1:41 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में लॉकडाउन की जरूरत- हाईकोर्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

गुजरात हाईकोर्ट ने गुजरात में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत है. कोर्ट ने राज्य सरकार को वीकेंड पर कर्फ्यू लगाने का निर्देश भी दिया है. बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में 3160 कोरोना मामले सामने आए हैं. 

12:59 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में गाड़ियों की एंट्री पर बैन नहीं

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि राजधानी में इंटर-स्टेट और इंट्रा स्टेट यानी राज्य के अंदर या बाहर से आने वाली किसी भी तरह के माल ढोने वाली गाड़ियों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा. साथ ही इन गाड़ियों को राजधानी में आवाजाही करने के लिए किसी प्रकार की इजाजत या ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी.

12:04 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Ajit Tiwari
11:42 AM (3 वर्ष पहले)

Recovery Rate in India: मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट

Posted by :- Sana Zaidi

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई है, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है. भारत में रिकवरी रेट अब 92.48 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.

Advertisement
10:47 AM (3 वर्ष पहले)

8.3 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

Posted by :- Ajit Tiwari

देश में कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

10:14 AM (3 वर्ष पहले)

24 घंटे में 96,982 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

देश में पिछले 24 घंटे में 96,982 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 446 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्राल्य द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 50,143 कोरोना मरीज ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

9:30 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में 15 और लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

दक्षिण भारत के राज्यों में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,672 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1,842 लोग डिस्चार्ज हुए और 11 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

  • कुल मामले: 9,03,479
  • कुल डिस्चार्ज: 8,66,913
  • सक्रिय मामले: 23,777
  • कुल मृत्यु: 12,789

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 2,936 लोग डिस्चार्ज हुए 15 लोगों की मृत्यु हुई.  

  • कुल मामले: 6,79,962
  • कल डिस्चार्ज: 6,54,277
  • कुल मृत्यु: 11,096
  • सक्रिय मामले: 14,589
9:26 AM (3 वर्ष पहले)

25 करोड़ लोगों की हो चुकी टेस्टिंग

Posted by :- Ajit Tiwari
9:09 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में 9,857 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
8:38 AM (3 वर्ष पहले)

25 दिन में कोरोना के नए केस 20 हजार से 1 लाख पार पहुंचे

Posted by :- Ajit Tiwari

इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि सिर्फ 25 दिन में संक्रमण के मामले एक दिन में 20 हज़ार से एक दिन में एक लाख के पार हो गए. जब पिछले साल सितंबर में जब एक दिन में 98 हज़ार मामलों का पीक आया था तो उस पीक तक पहुंचने में 76 दिन लगे थे. ए स्थिति अगर काबू में नहीं आई, हालात और विस्फोटक हुए, तो फिर लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. इसलिए अभी से सख्ती ज़रूरी है. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली जैसे राज्य पहले से सख्ती दिखा रहे हैं. 

8:37 AM (3 वर्ष पहले)

3 राज्यों में केंद्र ने भेजी 50 टीमें

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना का खतरा फिर बढ़ गया है. इस महामारी ने ऐसी स्पीड पकड़ी है, कि सात-आठ महीने का रिकॉर्ड टूट गया है. पहली बार देश में अब एक दिन में एक लाख से ज़्यादा मरीज मिल रहे हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब में हालात बहुत बिगड़ गए हैं. इन तीन राज्यों में केंद्र ने एक्सपर्ट्स की 50 टीमें भेजी हैं. इनमें 30 टीमें महाराष्ट्र में, 11 छत्तीसगढ़ में, 9 टीमें पंजाब गई हैं.

कोरोना से फिर बिगड़े हालात कैसे काबू में किए जाएं. कैसे संक्रमण को रोका जाए. क्या नई रणनीति बनाई जाए. मीटिंग पर मीटिंग बुलाई जा रही हैं. आज ही स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की 11 राज्यों के स्वास्थ मंत्रियों के साथ मीटिंग है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. इसमें कोराना की स्थिति और वैक्सीनेशन प्रक्रिया दोनों पर बात होगी.  

8:34 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में 547 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari
8:33 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 25 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की मांग

Posted by :- Ajit Tiwari
8:25 AM (3 वर्ष पहले)

महराष्ट्र में 47,288 नए मामले, 155 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
8:19 AM (3 वर्ष पहले)

साईं मंदिर बंद

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के संकट को देखते हुए शिरडी के मशहूर साईंबाबा मंदिर को आदेश तक बंद कर दिया गया है. श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार धर्मस्थल कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते बंद रहेंगे, इसलिए साईंबाबा मंदिर भी सोमवार रात 8 बजे से अगले आदेश तक बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो मंदिर प्रांगण में दैन्दिन अनुष्ठान एवं कामकाज यथावत चलते रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थान एवं प्रसादालय बंद रहेंगे.

8:07 AM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में 567 नए मामले दर्ज

Posted by :- Ajit Tiwari
8:06 AM (3 वर्ष पहले)

हरिद्वार और देहरादून की सभी अदालतें बंद

Posted by :- Ajit Tiwari

हरिद्वार और देहरादून की सभी अदालतों को दो हफ्ते के लिए बंद करने को कहा गया है.

8:04 AM (3 वर्ष पहले)

जोधपुर में कर्फ्यू

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान के जोधपुर में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2429 नए मामले सोमवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है. राज्य में संक्रमण में 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2841 हो गई.

Advertisement
Advertisement