scorecardresearch
 

फेस्टिवल सीजन में कोरोना का रेड अलर्ट: 18 दिन में 10 लाख केस, दिल्ली में 5000 पार आंकड़ा

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में पहली बार 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है.

Advertisement
X
CORONA VIRUS UPDATES
CORONA VIRUS UPDATES

राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80 लाख के पार चली गई. हालांकि आंकड़े बता रहे हैं कि भारत में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आखिर के 10 लाख केस 18 दिन में आए हैं. हालांकि, दिल्ली और केरल समेत कई राज्यों में कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में आने वाले फेस्टिव सीजन में कोरोना के मामले और ज्यादा हो सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी. वहीं, 16 सितम्बर को कोरोना मामले 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे. ऐसे में आखिरी के 10 लाख केस 18 दिन यानी 11 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच आए हैं.

दुनिया भर से COVID-19 के डेटा का संकलन करने वाले जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (JHU) के अनुसार, ब्राजील और अमेरिका के बाद, भारत सबसे तेजी से रिकवरी करने वाला देश है. JHU के आंकड़ों के मुताबिक, COVID-19 के मामले में  भारत, अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. जबकि कुल मौतों के मामले में यह अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है.

Advertisement

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोविड-19 के 49,881 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,40,203 हो गए हैं. वहीं 517 और लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,20,527 हो गई. इसके मुताबिक, देश में अब तक 73,15,989 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

देश में अभी 6,03,687 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का करीब 7.64 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 अक्टूबर तक कुल 10,65,63,440 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,75,760 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया.

देखें: आजतक LIVE TV 

दिल्ली में पहली बार कोरोना 5,000 के पार
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में पहली बार 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को संक्रमण के 5,673 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 3,70,014 पहुंच गया.

इसके पहले मंगलवार को दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 4,853 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 40 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,396 हो गई. सोमवार को 60,571 नमूनों की जांच के बाद 5,673 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 29,378 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement