scorecardresearch
 
Advertisement

BioNTech-Pfizer ने कहा उनकी वैक्सीन 12-15 साल के बच्चों पर 100% प्रभावी

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 मार्च 2021, 10:39 PM IST

Covid-19 Cases in India Updates: देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी जारी है. हालांकि पिछले 2 दिन में नए मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में 53,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान मौत का आंकड़ा काफी बढ़ गया है. पिछले 24 घंटों में इस वायरस से 354 मौतें हुई हैं. वहीं टीकाकरण भी तेजी से जारी है. अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 6,30,54,353 खुराकें दी गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण और डॉ.आर.एस.शर्मा, सीईओ, एनएचए ने टीकाकरण अभियान और तैयारियों की समीक्षा कर कहा है कि राज्यों में वैक्सीन की कमी नहीं और केंद्र लगातार राज्यों की आपूर्ति की भरपाई करेगा. टीके के वेस्टेज को 1% से कम रखने पर जोर दिया गया है.देशभर के कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

Coronavirus Vaccination Coronavirus Vaccination
10:38 PM (3 वर्ष पहले)

कृषि विश्वविद्यालय के 8 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Varun Shailesh

बिहार में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के 8 छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हॉस्टल में रहने वाले छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी छात्रों को यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand Corona Case: 293 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

उत्तराखंड में कोरोना के 293 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसने कुल मामलों की कुल संख्या को 1,00,411 पर पहुंचा दिया है.

 

6:50 PM (3 वर्ष पहले)

Karnataka Corona Case: 4225 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

कर्नाटक में कोरोना के कुल 4225 नए मामले सामने आए हैं जिसमें बेंगलुरु शहरी से 2928 मामले हैं. 1492 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 26 मौतें हुई हैं.

अब तक के कुल मामले: 9,97,004
कुल डिस्चार्ज: 9,56,170
सक्रिय मामले: 28,248
कुल मौतें: 12,567

 

6:37 PM (3 वर्ष पहले)

Kerala Corona Case: केरल में कोरोना के 2653 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

केरल में आज कोरोना के 2653 नए मामले सामने आए हैं. कुल 25,249 एक्टिव केस हैं वहीं 10, 94, 404 लोगों की रिकवरी हो चुकी है.

<

p> 

 

Advertisement
6:34 PM (3 वर्ष पहले)

J&K में कोरोना के 373 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर में 373 नए मामले दर्ज किए गए.  

 

6:31 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1,230 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1,230 नए मामले दर्ज किए गए. लखनऊ 361 नए मामलों के साथ सबसे ऊपर है, वाराणसी में भी आकड़ा 100 है.

6:15 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की कुल 56,65,953 खुराकें दी गईं

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 46,75,434 लोग टीके की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं 9,90,519 व्यक्तियों को टीके की दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है. अब तक कुल 56,65,953 वैक्सीनेशन हो चुका है. स्वास्थ्य कर्मियों में पहली डोज 8,90,246 लोगों ने तथा दूसरी डोज 5,85,298 लोगों ने ली. फ्रंट लाइन वर्कर्स में पहली डोज 7,59,727 तथा दूसरी डोज 4,05,221 लोगों ने ली.

5:31 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Corona Case: नागपुर में आए 2885 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 2885 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 1705 रिकवरी और 58 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 2, 26, 038 मामले हो चुके हैं. कुल रिकवरी 1,81, 609 हो चुकी है. 39,331 एक्टिव केस हैं और 5,098 कुल मौतें हो चुकी हैं.

 

5:05 PM (3 वर्ष पहले)

BioNTech-Pfizer कोविड वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित

Posted by :- Pooja Saha

BioNTech-Pfizer का कहना है कि कोविड वैक्सीन 12 से 15 वर्ष के बच्चों पर 100% प्रभावी है. फाइजर का कहना है कि कोविड 19 वैक्सीन छोटे बच्चों की सुरक्षा करता है.

Advertisement
4:27 PM (3 वर्ष पहले)

डॉ. वी.के. पॉल ने लोगों से की अपील

Posted by :- Pooja Saha

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के.पॉल ने ट्विट कर सभी नागरिकों से मास्क पहनने का, वैक्सीन लेने का और बचाव के सभी नियमों के पालन करने का  अनुरोध किया है, जब तक कि देश को कोविड19 वायरस से मुक्त घोषित नहीं कर दिया जाए.

 

3:19 PM (3 वर्ष पहले)

टीकाकरण अभियान और तैयारियों की समीक्षा

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण और डॉ.आर.एस.शर्मा, सीईओ, एनएचए ने टीकाकरण अभियान और तैयारियों की समीक्षा कर कहा है कि राज्यों में वैक्सीन की कमी नहीं और केंद्र लगातार राज्यों की आपूर्ति की भरपाई करेगा. टीके के वेस्टेज को 1% से कम रखने पर जोर दिया गया है. वैक्सीन को समय पर उपयोग में लाने की बात भी कही गई है ताकि एक्सपाइरी डेट निकल जाने की वजह से  वैक्सीन बिना इस्तेमाल के ही बर्बाद न हो. CoWIN और eVIN पोर्टल्स पर भी वैक्सीन के इस्तेमाल का डेटा समय पर अपडेट करने की बात कही गई है. वैक्सीन स्टॉक और इसके खपत की नियमित समीक्षा करना जरूरी है ताकि कहीं भी कोई गैप न आए.

 

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा: फिलहाल लॉकडाउन नहीं

Posted by :- Pooja Saha

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्विट कर बयाता कि कोविड टेस्ट की संख्या 25,000 से बढ़ाकर 70,000 प्रति दिन कर दी गई है. सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और वे अलर्ट मोड पर हैं. मंगल पांडे ने कहा कि हमारे पास इतने मामले नहीं हैं कि हम तालाबंदी पर विचार करें.

 

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बढ़ा रहे टेस्टिंग

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि वे राज्य में टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ा रहे हैं. टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाने जा रहे हैं. आज बेड, दवाओं, डॉक्टरों की कमी नहीं है पर यदि मामलों की संख्या बढ़ती रहती है, तो निर्णय लेना होगा.

 

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

82% मौतें इन 6 राज्य से

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल वे 6 राज्य हैं जहां से पिछ्ले 24 घंटे में कुल 82 % मौते दर्ज की गई हैं.

Advertisement
1:34 PM (3 वर्ष पहले)

No Death Reported: 24 घंटों में इन 14 जगहों से कोई मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटों में राजस्थान, असम, ओडिशा, लद्दाख, दादरा-नगर हवेली, दमन-दीव, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है.

 

1:14 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Active Cases: 79% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश के 79% सक्रिय मामले 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़. अकेले महाराष्ट्र में ही 61% सक्रिय केस हैं.

79% Cases From these States
1:03 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई टेस्टिंग

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उन राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड 19 टेस्ट बढ़ा दिए हैं जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

Delhi Airport Passenger Advisory
12:45 PM (3 वर्ष पहले)

एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना संक्रमित हुए. उन्होंने ट्विट कर उन सभी से टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है जो पिछले कुछ दिनों में उनके साथ संपर्क में आए. साथ ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं.

 

12:15 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Cases in India: इन 8 राज्यों से 84.73% नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

इन 8 राज्यों में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. ये 8 राज्य हैं  - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विट कर जानकारी दी.

 

Advertisement
11:22 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Test in Delhi: दिल्ली में आज से और तेज की जाएगी टेस्ट की गति

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'आज से हम रोजाना 80,000 से अधिक टेस्ट करने जा रहे हैं. कल सरकार ने कोविड 19 रोगियों के लिए निजी अस्पतालों में आईसीयू वार्डों में 220 बेड बढ़ाने का आदेश जारी किया था. दिल्ली में निजी और सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 25% बेड भरे हुए हैं.'

 

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

Telangana Corona Case: तेलंगाना में 684 नए केस

Posted by :- Pooja Saha

तेलंगाना में 30 मार्च को कोरोना के 684 नए केस सामने आए और 3 मौतें हुई. 394 मरीज इस वायरस से ठीक भी हो गए. यहां कोरोना के कुल मामले 3,07,889 हो गए हैं, जबकि अभी तक 3,01,227 मरीज ठीक हो चुके हैं, वही मरने वालों की संख्या 1697 हो गई है. राज्य में कोरोना के 4965 एक्टिव केस हैं.

 

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus in UP: यूपी में एक हफ्ते में दोगुने हुए कोरोना के एक्टिव केस

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलो में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. 24 मार्च को प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4388 थी जबकि 30 मार्च को यह बढ़कर 9195 हो गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले और 10 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में हैं. बीते 24 घंटों में लखनऊ में 446 कोरोना के नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. लखनऊ के मुकाबले प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ कम रहा. गाजियाबाद में 39 नए केस मिले, कानपुर नगर में 35 नए मामले सामने आए ,प्रयागराज में 36 नए मामले, वाराणसी में 28 नए कोरोना मरीज, प्रतापगढ़ में 24, गोरखपुर में 23 नए मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, उन्नाव और औरेया में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

10:50 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in India: देशभर में तेजी से टीकाकरण जारी

Posted by :- Pooja Saha

देशभर में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 6,30,54,353 खुराकें दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 19,40,499 टीके लगाए गए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 59,93,126 टीके लग चुके हैं. राजस्थान में 55,82,172 खुराकें दी जा चुकी हैं. वहीं गुजरात में 54,82,050 टीके लगाए जा चुके हैं.

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

Covid 19 Test: कल 10 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,36,72,940 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,22,915 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

Advertisement
10:43 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Cases in India: 53000 से ज्यादा नए मामले, 24 घंटों में 354 मौतें

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 53,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,21,49,335 हुई. 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,468 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,34,301 है.

 

10:41 AM (3 वर्ष पहले)

Jodhpur Corona Case: जोधपुर IIT के 25 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित

Posted by :- Pooja Saha

जोधपुर आईआईटी में 25 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आईआईटी के ब्लॉक जी 3 को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. सभी को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. आईआईटी जोधपुर के रजिस्ट्रार अमरदीप शर्मा ने ये जानकारी दी है.

Advertisement
Advertisement