पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के एनजेपी रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक चाय विक्रेता ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. चाय विक्रेता का नाम राजू बताया जा रहा है. वह एनजेपी रेलवे स्टेशन पर चाय बिक्री करने का काम करता था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन चल रहा है. ट्रेनों की आवाजाही बंद है, जिसके कारण सब कुछ बंद पड़ा है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9 बजे के करीब चाय विक्रेता राजू अपनी चाय की केतली लेकर स्टेशन पहुंचा. इसके कुछ समय बाद उसने स्टेशन के प्रमुख प्रवेश द्वार के सामने अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. यह दृश्य देखकर स्टेशन में मौजूद कुछ लोग वहां से डर कर भागने लगे. लेकिन स्टेशन परिसर में मौजूद गाड़ी चालक को जैसे ही इस घटना का पता चला तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और त्रिपाल के माध्यम से आग को बुझाया. वहीं आरपीएफ पुलिस की तरफ से एंबुलेस को इस घटना की जानकारी दी गई.
चाय विक्रेता ने की खुदकुशी की कोशिश
घटना की खबर मिलते ही एंबुलेस मौके पर पहुंची और आग में झुलसे चाय विक्रेता राजू को चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. स्टेशन परिसर में मौजूद गाड़ी चालकों ने बताया कि लंबे समय से वे लोग राजू को स्टेशन के अंदर चाय बिक्री करते हुए देख रहे हैं. लेकिन वर्तमान लॉकडाउन के दौर में ट्रेन परिसेवा बंद है. बाहर से यात्री नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण राजू का चाय का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है.
गाड़ी चालकों का अनुमान है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसे कदम को उठाया. लेकिन चाय विक्रेता के आत्महत्या करने की सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है. घटना की खबर मिलते ही एनजेपी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें