कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 86 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 40 लाख के पार पहुंच चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए बढ़ी हुई टेस्टिंग को वजह बताया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. चिदंबरम ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि विश्व का एकमात्र देश जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ नहीं उठा रहा है, तो वह भारत लग रहा है. उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. चिदंबरम ने कहा है कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि हम 21 दिन में कोरोना वायरस को हरा देंगे.
विश्व का एकमात्र देश जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ नहीं उठा रहा है वह भारत प्रतीत होता है।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 5, 2020
पीएम मोदी ने वादा किया था कि हम 21 दिनों में कोरोनोवायरस को हरा देंगे, यह बताना चाहिए कि जब अन्य देश सफल हुए हैं तो भारत क्यों असफल रहा।
चिदंबरम ने यह भी कहा कि 30 सितंबर तक कोरोना संक्रमितों की तादाद 55 लाख तक पहुंच जाएगी, यह भविष्यवाणी की थी. गलत हूं. उन्होंने कहा कि भारत 20 सितंबर तक ही 55 लाख संक्रमितों की संख्या तक पहुंच जाएगा. देश के पूर्व गृह मंत्री ने कहा है कि सितंबर महीने के अंत तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 65 लाख तक पहुंच सकती है.
बता दें कि देश में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से 21 दिन का वक्त मांगा था. पीएम मोदी ने यह विश्वास जताया था कि हम घर में रहे, तो कोरोना को हरा सकते हैं. कांग्रेस लॉकडाउन लागू करने के फैसले की आलोचना करती रही है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन को पॉज बटन बताया था.