scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Updates: आयुष्मान भारत के CEO कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 सितंबर 2020, 9:10 PM IST

भारत में कोरोना का कोहराम जारी है. यहां नेता, डॉक्टर, पुलिस समेत कई विभागों में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. देश में 52 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 84 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 41 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं, 10 लाख केस अभी भी एक्टिव है जिनका इलाज जारी है. आइए जानते हैं कोरोना से जुड़े सारे अपडेट्स के बारे में...

Corona Virus Latest Updates Corona Virus Latest Updates

हाइलाइट्स

  • कोरोना से DMRC को 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान
  • कोरोना पीड़ित राज्यसभा सदस्य अशोक गस्ती का निधन
  • बंगाल में कोरोना वायरस से 60 और मरीजों की मौत
  • पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,717 नए मामले
6:23 PM (4 वर्ष पहले)

आयुष्मान भारत के CEO कोरोना संक्रमित

Posted by :- Malaika Imam

आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉ. इंदु भूषण कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की. ट्वीट कर उन्होंने लिखा, मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हूं. कोरोना रिपोर्ट आज दोपहर को मिली. मुझे कोरोना का कोई लक्षण नहीं था, लेकिन मैं आइसोलेट हूं. मैं अनुरोध करता हूं कि जो कोई भी मेरे संपर्क में आए हैं कृपया खुद की निगरानी करें और टेस्ट कराएं.

5:39 PM (4 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश: कोरोना से 67 नई मौतें

Posted by :- Malaika Imam

आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 8,096 नए मामले सामने और 11,803 मरीज रिकवर हुए, जबकि इस बीमारी से संक्रमित 67 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 6,09,558 हो गए हैं. इनमें से 5,19,891 रिकवर हो चुके हैं, जबकि अब तक 5,244 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 84,423 है.

3:00 PM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में कोरोना के रिकॉर्ड केस

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल में रिकॉर्ड 100 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

दुबई ने एअर इंडिया की उड़ानों पर लगाई रोक

Posted by :- Ajit Tiwari

दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर 2 अक्टूबर तक रोक लगा दी है. आरोप है कि पिछले कुछ हफ्तों में एयरलाइंस ने कथित तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके यात्रियों को ट्रैवल करने की इजाजत दी है. यूएई सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.

एक अधिकारी ने कहा, 'एक यात्री के पास 2 सितंबर को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि वाला प्रमाणपत्र था और उसने चार सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-दुबई उड़ान से यात्रा की थी. इसी तरह की एक अन्य घटना पहले भी हुई थी जहां एक यात्री ने दुबई के लिए एयर लाइंस की एक अन्य उड़ान से यात्रा की थी.'

Advertisement
2:36 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी कोरोना वारियर्स को समर्पित

Posted by :- Ajit Tiwari

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके खिलाफ यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जो जर्सी पहनेंगे उस पर ‘थैंक्यू कोविड वारियर्स’ लिखा होगा जो कोरोना महामारी के बीच काम पर डटे कोरोना योद्धाओं के जज्बे को उनका सलाम होगा. आईपीएल की शुरूआत शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले मैच से होगी.

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात के पूर्व सीएम संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

गुजरता के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनकी उम्र 92 वर्ष है.

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 434 पुलिसकर्मी संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में पिछले 24 घंटे में 434 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. इसी के साथ यहां पुलिस के जवानों में संक्रमितों की संख्या 20,801 पहुंच गई है. इसमें 3,883 केस एक्टिव हैं और 16,706 ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण मुंबई के 212 जवान मौत के मुंह में समा चुके हैं.

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

देश में रिकवरी रेट 78.86 परसेंट

Posted by :- Ajit Tiwari

देश में कोरोना क रिकवरी रेट बढ़कर 78.86% हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 41,12,551 है.

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में आज मिले 810 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 810 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों संख्या की बढ़कर 1,10,283 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 18,282 है और कुल 1,301 मौतें हुई हैं.

Advertisement
10:31 AM (4 वर्ष पहले)

क्लिक करें और देखें कोरोना अपडेट

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना से जुड़े सभी राज्यों के अपडेट और खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

10:29 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में कोरोना मामले 2 लाख पार

Posted by :- Ajit Tiwari

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस से 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,183 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के 3,197 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2,15,580 हो गई है. इसके अनुसार बुधवार के इस महामारी से 2,948 लोग स्वस्थ हुए हैं और इस समय राज्य में 24,336 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 45,536 नमूनों की जांच की गई है.

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना से 11 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 590 तक पहुंच गई है. इसके अलावा राज्य में इस दौरान संक्रमण के 1,026 नए मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 67,100 हो गई. राज्य के 67,100 संक्रमितों में से 52,807 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 13,703 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 590 अन्य लोगों की मौत हो चुकी है.

9:43 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में कोरोना के 5,560 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,560 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5.25 लाख हो गए हैं तथा 59 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,618 हो गई है. राज्य में संक्रमण के कुल 5.25 लाख मामले सामने आए हैं, जिनमें से चेन्नई में 1.52 लाख मामले सामने आए हैं. राज्य में इस समय 46,610 लोग उपचाराधीन हैं और कुल 4,70,192 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

9:41 AM (4 वर्ष पहले)

तेलंगाना में 2159 नए मरीज

Posted by :- Ajit Tiwari

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2159 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 1.65 लाख के पार चले गए हैं. यहां संक्रमण से 1,33,555 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 30,443 रोगियों का इलाज चल रहा है. वहीं, 1005 मरीजों की मौत हुई है और कुल मामले 1,65,003 हैं. यहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 62,740 नमूनों की जांच की गई है. तेलंगाना में मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.62 फीसदी है. वहीं तेलंगाना में ठीक होने की दर 80.94 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 78.59 फीसदी है. घरों या सरकारी पृथक केंद्रों में 23,674 लोग पृथक-वास में हैं.

Advertisement
9:37 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई के धारावी 15 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,975 हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. क्षेत्र में अब तक कोविड-19 के 2,557 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 146 मरीजों का इलाज चल रहा है. करीब 2.5 किलोमीटर वर्ग इलाके में फैली धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है.

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में कोरोना से 7 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 7 लोगों की मौत होने से महामारी में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 855 हो गई. राज्य में अभी तक कुल 1,64,224 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में 1,05,128 नमूनों की जांच की गई और 1592 लोग संक्रमित मिले. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 1465 मरीज ठीक भी हुए. बिहार में अबतक 1,49,722 मरीज ठीक हुए हैं और 13,646 लोगों का इलाज चल रहा है. मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.17 है.

9:32 AM (4 वर्ष पहले)

24 घंटे में कोरोना के 96424 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े...

  • 24 घंटे में कोरोना के 96424 नए मामले सामने आए
  • 24 घंटे में 1174 लोगों की हुई मौत
  • एक्टिव केस- 10,17,754
  • ठीक हो चुके मरीज- 41,12,551
  • कुल मौतें- 84,372
  • कुल कोरोना मामले- 52,14,677
9:23 AM (4 वर्ष पहले)

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से भाजपा सांसद पटेल ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.'

पटेल के अलावा मंत्रिपरिषद के उनके सहयोगी अमित शाह, नीतिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र शेखावत और सुरेश अंगड़ी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं.

9:20 AM (4 वर्ष पहले)

DMRC को 1,609 करोड़ का घाटा

Posted by :- Ajit Tiwari

आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मेट्रो सेवाओं के बंद होने से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 22 मार्च से बंद हो गई थी और यह 7 सितंबर से आंशिक रूप से बहाल हुईं. 12 सितंबर को मेट्रो सेवा पूरी तरह बहाल हो गई. 

पुरी ने कहा, 'DMRC ने बताया है कि कोविड-19 के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं को बंद होने से उसे 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.' उन्होंने कहा कि DMRC ने अपने कर्ज की किस्तों का भुगतान तय अवधि के मुताबिक ही किया है.

Advertisement
Advertisement