scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Omicron Live Updates: यूपी में 10वीं तक के स्कूल तो महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक कॉलेजों को बंद करने आदेश

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जनवरी 2022, 11:38 PM IST

Coronavirus Omicron Live Updates: देशभर में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, गुजरात, राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में हालात काबू से बाहर हो रहे हैं. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं और मुंबई में यह संख्या 15,166 तक जा पहुंची है. बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने 15 फरवरी तक कॉलेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही यूपी में भी 16 जनवरी तक 10वीं कक्षा के स्कूलों का अवकाश घोषित करने का फैसला लिया गया है. कोरोना से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर.

कोविड संक्रमण के कारण हर राज्य में पाबंदियां बढ़ने लगी हैं (सांकेतिक तस्वीर) कोविड संक्रमण के कारण हर राज्य में पाबंदियां बढ़ने लगी हैं (सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस
  • दिल्ली में कोविड ने सभी रिकॉर्ड तोड़े
  • महाराष्ट्र में अब बेकाबू होने लगे हालात
  • बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया

Coronavirus Omicron Live Updates: देशभर में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, गुजरात, राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में हालात काबू से बाहर हो रहे हैं. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं और मुंबई में यह संख्या 15,166 तक जा पहुंची है. बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने 15 फरवरी तक कॉलेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही यूपी में भी 16 जनवरी तक 10वीं कक्षा के स्कूलों का अवकाश घोषित करने का फैसला लिया गया है.  हिमाचल प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है.

11:38 PM (3 वर्ष पहले)

भारत में ओमिक्रॉन के कारण पहली मौत

Posted by :- neeraj choudhary

सरकारी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान का रहने वाला 72 साल का मरीज COVID (ओमिक्रॉन) से ठीक हो गया था, लेकिन अस्पताल में भर्ती रहा और उसने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष स्रोत ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार भारत में केवल एक मौत अभी तक ओमिक्रॉन के कारण हुई है. रोगी की डायबिटीज ने उसकी सेहत को और भी खराब कर दिया था. वह 17 साल से मधुमेह का रोगी था. उसकी मौत के बाद यह पाया गया कि वह वास्तव में वह ओमिक्रॉन पॉजिटिव था.

10:52 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान के CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव कोरोना पॉजिटिव, परिवार संग असम गए थे घूमने

Posted by :- neeraj choudhary

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. वह परिवार समेत असम राज्य में घूमने के लिए गए थे, वहां से लौटने के बाद उनमें कोविड की पुष्टि हुई है. वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट के अध्यक्ष हैं. 

10:49 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, बाहर जाने की भी मनाही

Posted by :- neeraj choudhary

दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को चिकित्सा अवकाश को छोड़कर, दी गई सभी छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश दिया और आगे निर्देश दिया कि चिकित्सा अवकाश को छोड़कर कोई भी छुट्टी नहीं दी जाएगी और न ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति दी जाएगी.

10:27 PM (3 वर्ष पहले)

रांची के रिम्स में फूटा कोरोना बम, डॉक्टरों और नर्स सहित 179 संक्रमित

Posted by :- neeraj choudhary

झारखंड के रांची स्थित सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों और नर्स सहित 179 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित निकलने से खलबली मच गई है. रिम्स में 1493 नमूनों का जांच की गई थी, जिनमें 245 पॉजिटिव पाए गए. वहीं, रिम्स से ही एकत्र किए गए 370 सैंपल्स में से 179 पॉजिटिव निकले.

Advertisement
8:27 PM (3 वर्ष पहले)

UP: 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

Posted by :- neeraj choudhary

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी 2022 तक बंद करने का फैसला लिया गया है. सीएम के फैसले के बाद गृह विभाग के आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 10वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए. 11-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही स्कूल बुलाए जाए. टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा. शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी.

7:54 PM (3 वर्ष पहले)

हड़कंप: मुंबई-गोवा क्रूज शिप के 143 यात्री और संक्रमित निकले

Posted by :- neeraj choudhary

बीएमसी ने जानकारी दी है कि कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर सवार 1,827 यात्रियों में से 143 मुंबई में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए, इसके अलावा 66 अन्य पहले से ही संक्रमित हैं. शिप सवार संक्रमितों की संख्या कुल 209 हो चुकी है. कोरोना संक्रमण फैलने की पुष्टि होने पर कॉर्डेलिया क्रूज शिप को वापस मुंबई लाया गया था. इसके बाद अन्य यात्रियों की जांच की गई थी.

5:53 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल भी बंद करने का फैसला

Posted by :- neeraj choudhary

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने की और राज्य में कोविड -19 स्थिति की समीक्षा की. कैबिनेट ने राज्य में कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कुछ प्रतिबंध लगाने के निर्णय लिए. इसने राज्य में इनडोर खेल परिसरों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम, लंगर आदि को बंद करने के अलावा पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया. इसके अलावा, मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हॉल आदि सहित इनडोर क्षमता की 50 प्रतिशत सभा की अनुमति देने का भी फैसला लिया गया.

4:42 PM (3 वर्ष पहले)

4 घंटे में रिजल्ट देगी ओमिक्रॉन डिटेक्टिंग RT-PCR किट: डॉ बलराम भार्गव

Posted by :- neeraj choudhary

आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के शहरों में सबसे अधिक फैल सकता है, इस प्रसार की गति को कम करने के लिए सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए. उन्होंने जानकारी दी कि ओमिक्रॉन डिटेक्टिंग आरटी-पीसीआर किट को टाटा एमडी और आईसीएमआर ने मिलकर बनाया है और यह डीसीजीआई द्वारा अनुमोदित है. यह टेस्ट किट 4 घंटे में रिजल्ट देगी. 

4:35 PM (3 वर्ष पहले)

COVID-19: 8 राज्यों में चिंताजनक हालात, चंद दिनों में ही बढ़े केस

Posted by :- neeraj choudhary

देश के महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड, गुजरात में कोविड मामलों में बड़ी वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इन्हें स्टेट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रख रहा है. देश के 28 जिलों में 10% से अधिक साप्ताहिक पॉजिटिविटी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. 

Advertisement
4:31 PM (3 वर्ष पहले)

8 दिनों के भीतर कोविड मामलों में 6.3 गुना से अधिक की वृद्धि

Posted by :- neeraj choudhary

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 8 दिनों के भीतर कोविड मामलों में 6.3 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह दर 29 दिसंबर 2021 को 0.79% से बढ़कर 5 जनवरी को 5.03% हो गई है. 

4:28 PM (3 वर्ष पहले)

4 जनवरी को दुनिया में कोविड के 25.2 लाख केस, ओमिक्रान से अब तक 108 मौतें

Posted by :- neeraj choudhary

4 जनवरी को वैश्विक स्तर पर कोविड के 25.2 लाख मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. सप्ताह की समाप्ति में लगभग 65% मामले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और स्पेन से सामने आए. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूचना दी कि विश्व स्तर पर अब तक ओमिक्रॉन से संबंधित 108 मौतें हो चुकी हैं.  

4:10 PM (3 वर्ष पहले)

COVID-19: तमिलनाडु में कल से लागू हो जाएगा नाइट लॉकडाउन

Posted by :- neeraj choudhary

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तमिलनाडु में कड़े प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है. राज्य में गुरुवार से नाइट लॉकडाउन लागू हो जाएगा. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यह लॉकडाउन लागू रहेगा. 

3:50 PM (3 वर्ष पहले)

भारत में ओमिक्रॉन संक्रमित तीन मरीजों की मौत!

Posted by :- atul kushwaha

भारत में ओमिक्रॉन संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. इनमें 2 महाराष्ट्र में, 1 उदयपुर का संक्रमित शामिल है. वहीं सरकार आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन से केवल 1 मौत की गिनती कर रही है. (इनपुट: मिलन)

3:03 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई के जेजे अस्पताल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर मिले कोरोना संक्रमित

Posted by :- atul kushwaha

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच मुंबई के जेजे अस्पताल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोविड ​​-19 संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने इस बात की जानकारी दी. (एजेंसी)

Advertisement
2:50 PM (3 वर्ष पहले)

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना गाइडलाइन, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्तरॉ

Posted by :- atul kushwaha

गौतमबुद्ध नगर में जिम, स्विमपुल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं रेस्तरॉ, सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ चलेंगे. आईटी के कंपनियों के लिए अडवाइजरी जारी होगी. शादी के लिए बंद एरिया में 100 लोग रह सकेंगे. खुले में 50% क्षमता के साथ आयोजन होगा. किसी को आवागमन के लिए नहीं रोका जाएगा. ओमिक्रॉन का 1 केस कंफर्म था, जो अब निगेटिव हो गया है. 117049 अंतरराष्ट्रीय ट्रेवलर, 728 हाइली रिस्क देशों से आए ट्रेवलर , 16 पॉजिटिव आए, इनमें कोई भी ओमिक्रोन नहीं है. एंटीजन टेस्ट में रोजाना 1-2% की बढ़ोतरी हो रही है. rtpcr टेस्ट में रोजाना 4-7% की बढ़त है. जनपद के 20 अस्पतालों में 3000 बेड मौजूद हैं. (इनपुट: भूपेंद्र चौधरी)

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

Posted by :- atul kushwaha

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा कि रविवार को राज्य में टोटल तालाबंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि शनिवार को मेगा वैक्सीन कैंप लगाया जाएगा, जिसमें वैक्सीन लगाई जाएगी. (इनपुट: प्रमोद)

10:28 AM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना बेकाबू, 15 जनवरी तक वर्चुअल मोड में होगी कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- atul kushwaha

झारखंड में कोरोना बेकाबू हो रहा है. 4 जनवरी को एक ही दिन में 2681 केस दर्ज किए गए. कुल मामले 7681 हो गए हैं. लिहाज़ा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट में अब 15 जनवरी तक वर्चुअल मोड में सुनवाई होगी. इस संबंध में न्यायायुक्त एके राय ने आदेश जारी कर दिया है. (इनपुट: सत्यजीत)

9:40 AM (3 वर्ष पहले)

भारत में बीते 24 घंटों में सामने आए 58,097 नए मामले

Posted by :- atul kushwaha

भारत में पिछले 24 घंटों में 58,097 नए मामले दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 55.4% अधिक हैं. देश के पांच राज्यों में अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 18,466, पश्चिम बंगाल में 9,073, दिल्ली में 5,481, केरल में 3,640 और तमिलनाडु में 2,731 मामले दर्ज किए गए हैं. इन पांच राज्यों से 67.8% नए मामले सामने आए हैं, नए मामलों के 31.78% के लिए अकेले महाराष्ट्र जिम्मेदार है. देश में पिछले 24 घंटों में 534 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,82,551 हो गई है. महाराष्ट्र में 20 मौतें हुईं. भारत का रिकवरी रेट अब 98.01 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 15,389 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,43,21,803 हो गई. भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 96,43.238 डोज वैक्सीन दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 13,88,647 सैंपलों की जांच की गई.


tracker

9:29 AM (3 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेेश के स्कूल में 19 छात्र व शिक्षक मिले कोरोना संक्रमित

Posted by :- atul kushwaha

आंध्र प्रदेश में एक स्कूल में 19 छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के जिले में हाईस्कूल, कोठावलासा में ये मामले सामने आए हैं. इनमें 13 संक्रमित कक्षा 7 के छात्र हैं, वहीं 6 कक्षा 10 में पढ़ रहे हैं. छात्रों को होम क्वारंटाइन किया गया है. 60 छात्रों की यहां कोरोना जांच की गई थी. स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश सरकार 5 दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चला रही है. 25 लाख किशोरों का टीकाकरण 7 जनवरी तक जारी चलेगा. (इनपुट: आशीष)

Advertisement
8:38 AM (3 वर्ष पहले)

इंदौर  में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, 319 नए केस सामने आए

Posted by :- atul kushwaha

इंदौर फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में इंदौर में 319 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में 319 नए संक्रमित मिलने की बात की गई. मंगलवार देर रात कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस चतिया ने कहा कि कुल 8149 लोगों की जांच की गई, इसमें आरटीपीसीआर 6804 और रैपिड एंटीजन जांच 2020 रहीं. एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. 48 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इंदौर में ओमिक्रॉन के 9 केस मिल चुके हैं. (इनपुट: धर्मेन्द्र शर्मा)

8:31 AM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में पांच आईएएस अफसर मिले कोरोना संक्रमित

Posted by :- atul kushwaha

देश में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात में पांच आईएएस अफसर कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें एसीएस (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल, प्रमुख सचिव (वित्त) जेपी गुप्ता, सचिव (पर्यटन) हरीत शुक्ला, आयुक्त (स्वास्थ्य) जेपी शिवहरे, नगर पालिका आयुक्त राजकुमार बेनीवाल शामिल हैं. (इनपुट: गोपी घांघर)

3:44 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा में बढ़ रहा खतरा, Omicron के 6 नए मरीज मिले

Posted by :- Hemant Pathak

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के साथ ही ओमिक्रॉन अब टेंशन दे रहा है. गोवा में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 6 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. बता दें कि गोवा में कार्डेलिया क्रूज पर पहले ही 66 लोग संक्रमित मिले थे. 

2:15 AM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 149 नए केस, राज्य में नए वैरिएंट के कुल 226 मरीज 

Posted by :- Hemant Pathak

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि सूबे में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 149 नए केस सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना और ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है. अब यहां कुल 226 मरीज नए वैरिएंट के हो गए हैं.

1:08 AM (3 वर्ष पहले)

श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के 140 स्टूडेंट मिले पॉजिटिव

Posted by :- Hemant Pathak

जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (कटरा) में 140 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. इन छात्रों के कोरोना के सैंपल लिए गए थे. जिसमें यह छात्र संक्रमित मिले हैं.

Advertisement
Advertisement