Coronavirus Omicron Live Updates: देशभर में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, गुजरात, राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में हालात काबू से बाहर हो रहे हैं. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं और मुंबई में यह संख्या 15,166 तक जा पहुंची है. बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने 15 फरवरी तक कॉलेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही यूपी में भी 16 जनवरी तक 10वीं कक्षा के स्कूलों का अवकाश घोषित करने का फैसला लिया गया है. हिमाचल प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है.
सरकारी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान का रहने वाला 72 साल का मरीज COVID (ओमिक्रॉन) से ठीक हो गया था, लेकिन अस्पताल में भर्ती रहा और उसने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष स्रोत ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार भारत में केवल एक मौत अभी तक ओमिक्रॉन के कारण हुई है. रोगी की डायबिटीज ने उसकी सेहत को और भी खराब कर दिया था. वह 17 साल से मधुमेह का रोगी था. उसकी मौत के बाद यह पाया गया कि वह वास्तव में वह ओमिक्रॉन पॉजिटिव था.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. वह परिवार समेत असम राज्य में घूमने के लिए गए थे, वहां से लौटने के बाद उनमें कोविड की पुष्टि हुई है. वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट के अध्यक्ष हैं.
दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को चिकित्सा अवकाश को छोड़कर, दी गई सभी छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश दिया और आगे निर्देश दिया कि चिकित्सा अवकाश को छोड़कर कोई भी छुट्टी नहीं दी जाएगी और न ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति दी जाएगी.
झारखंड के रांची स्थित सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों और नर्स सहित 179 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित निकलने से खलबली मच गई है. रिम्स में 1493 नमूनों का जांच की गई थी, जिनमें 245 पॉजिटिव पाए गए. वहीं, रिम्स से ही एकत्र किए गए 370 सैंपल्स में से 179 पॉजिटिव निकले.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी 2022 तक बंद करने का फैसला लिया गया है. सीएम के फैसले के बाद गृह विभाग के आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 10वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए. 11-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही स्कूल बुलाए जाए. टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा. शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी.
बीएमसी ने जानकारी दी है कि कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर सवार 1,827 यात्रियों में से 143 मुंबई में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए, इसके अलावा 66 अन्य पहले से ही संक्रमित हैं. शिप सवार संक्रमितों की संख्या कुल 209 हो चुकी है. कोरोना संक्रमण फैलने की पुष्टि होने पर कॉर्डेलिया क्रूज शिप को वापस मुंबई लाया गया था. इसके बाद अन्य यात्रियों की जांच की गई थी.
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने की और राज्य में कोविड -19 स्थिति की समीक्षा की. कैबिनेट ने राज्य में कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कुछ प्रतिबंध लगाने के निर्णय लिए. इसने राज्य में इनडोर खेल परिसरों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम, लंगर आदि को बंद करने के अलावा पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया. इसके अलावा, मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हॉल आदि सहित इनडोर क्षमता की 50 प्रतिशत सभा की अनुमति देने का भी फैसला लिया गया.
आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के शहरों में सबसे अधिक फैल सकता है, इस प्रसार की गति को कम करने के लिए सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए. उन्होंने जानकारी दी कि ओमिक्रॉन डिटेक्टिंग आरटी-पीसीआर किट को टाटा एमडी और आईसीएमआर ने मिलकर बनाया है और यह डीसीजीआई द्वारा अनुमोदित है. यह टेस्ट किट 4 घंटे में रिजल्ट देगी.
देश के महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड, गुजरात में कोविड मामलों में बड़ी वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इन्हें स्टेट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रख रहा है. देश के 28 जिलों में 10% से अधिक साप्ताहिक पॉजिटिविटी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 8 दिनों के भीतर कोविड मामलों में 6.3 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह दर 29 दिसंबर 2021 को 0.79% से बढ़कर 5 जनवरी को 5.03% हो गई है.
4 जनवरी को वैश्विक स्तर पर कोविड के 25.2 लाख मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. सप्ताह की समाप्ति में लगभग 65% मामले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और स्पेन से सामने आए. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूचना दी कि विश्व स्तर पर अब तक ओमिक्रॉन से संबंधित 108 मौतें हो चुकी हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तमिलनाडु में कड़े प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है. राज्य में गुरुवार से नाइट लॉकडाउन लागू हो जाएगा. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यह लॉकडाउन लागू रहेगा.
भारत में ओमिक्रॉन संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है. इनमें 2 महाराष्ट्र में, 1 उदयपुर का संक्रमित शामिल है. वहीं सरकार आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन से केवल 1 मौत की गिनती कर रही है. (इनपुट: मिलन)
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच मुंबई के जेजे अस्पताल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोविड -19 संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने इस बात की जानकारी दी. (एजेंसी)
गौतमबुद्ध नगर में जिम, स्विमपुल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं रेस्तरॉ, सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ चलेंगे. आईटी के कंपनियों के लिए अडवाइजरी जारी होगी. शादी के लिए बंद एरिया में 100 लोग रह सकेंगे. खुले में 50% क्षमता के साथ आयोजन होगा. किसी को आवागमन के लिए नहीं रोका जाएगा. ओमिक्रॉन का 1 केस कंफर्म था, जो अब निगेटिव हो गया है. 117049 अंतरराष्ट्रीय ट्रेवलर, 728 हाइली रिस्क देशों से आए ट्रेवलर , 16 पॉजिटिव आए, इनमें कोई भी ओमिक्रोन नहीं है. एंटीजन टेस्ट में रोजाना 1-2% की बढ़ोतरी हो रही है. rtpcr टेस्ट में रोजाना 4-7% की बढ़त है. जनपद के 20 अस्पतालों में 3000 बेड मौजूद हैं. (इनपुट: भूपेंद्र चौधरी)
लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा कि रविवार को राज्य में टोटल तालाबंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि शनिवार को मेगा वैक्सीन कैंप लगाया जाएगा, जिसमें वैक्सीन लगाई जाएगी. (इनपुट: प्रमोद)
झारखंड में कोरोना बेकाबू हो रहा है. 4 जनवरी को एक ही दिन में 2681 केस दर्ज किए गए. कुल मामले 7681 हो गए हैं. लिहाज़ा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट में अब 15 जनवरी तक वर्चुअल मोड में सुनवाई होगी. इस संबंध में न्यायायुक्त एके राय ने आदेश जारी कर दिया है. (इनपुट: सत्यजीत)
भारत में पिछले 24 घंटों में 58,097 नए मामले दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 55.4% अधिक हैं. देश के पांच राज्यों में अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 18,466, पश्चिम बंगाल में 9,073, दिल्ली में 5,481, केरल में 3,640 और तमिलनाडु में 2,731 मामले दर्ज किए गए हैं. इन पांच राज्यों से 67.8% नए मामले सामने आए हैं, नए मामलों के 31.78% के लिए अकेले महाराष्ट्र जिम्मेदार है. देश में पिछले 24 घंटों में 534 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,82,551 हो गई है. महाराष्ट्र में 20 मौतें हुईं. भारत का रिकवरी रेट अब 98.01 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 15,389 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,43,21,803 हो गई. भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 96,43.238 डोज वैक्सीन दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 13,88,647 सैंपलों की जांच की गई.
आंध्र प्रदेश में एक स्कूल में 19 छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के जिले में हाईस्कूल, कोठावलासा में ये मामले सामने आए हैं. इनमें 13 संक्रमित कक्षा 7 के छात्र हैं, वहीं 6 कक्षा 10 में पढ़ रहे हैं. छात्रों को होम क्वारंटाइन किया गया है. 60 छात्रों की यहां कोरोना जांच की गई थी. स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश सरकार 5 दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चला रही है. 25 लाख किशोरों का टीकाकरण 7 जनवरी तक जारी चलेगा. (इनपुट: आशीष)
इंदौर फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में इंदौर में 319 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में 319 नए संक्रमित मिलने की बात की गई. मंगलवार देर रात कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस चतिया ने कहा कि कुल 8149 लोगों की जांच की गई, इसमें आरटीपीसीआर 6804 और रैपिड एंटीजन जांच 2020 रहीं. एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. 48 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इंदौर में ओमिक्रॉन के 9 केस मिल चुके हैं. (इनपुट: धर्मेन्द्र शर्मा)
देश में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात में पांच आईएएस अफसर कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें एसीएस (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल, प्रमुख सचिव (वित्त) जेपी गुप्ता, सचिव (पर्यटन) हरीत शुक्ला, आयुक्त (स्वास्थ्य) जेपी शिवहरे, नगर पालिका आयुक्त राजकुमार बेनीवाल शामिल हैं. (इनपुट: गोपी घांघर)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के साथ ही ओमिक्रॉन अब टेंशन दे रहा है. गोवा में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 6 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. बता दें कि गोवा में कार्डेलिया क्रूज पर पहले ही 66 लोग संक्रमित मिले थे.
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि सूबे में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 149 नए केस सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना और ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है. अब यहां कुल 226 मरीज नए वैरिएंट के हो गए हैं.
जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (कटरा) में 140 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. इन छात्रों के कोरोना के सैंपल लिए गए थे. जिसमें यह छात्र संक्रमित मिले हैं.