scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Omicron Live Updates: Coronavirus Omicron Live Updates: देश की संसद में कोरोना की एंट्री, 400 से ज्यादा स्टाफ संक्रमित

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 जनवरी 2022, 11:58 PM IST

Coronavirus Omicron Live Updates: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर राज्य में प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं. अब देश की संसद में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. जनवरी 6 और 7 को संसद में काम करने वाले स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया गया था. इसमें 400 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना की बढ़ती दहशत कोरोना की बढ़ती दहशत

Coronavirus Omicron Live Updates: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर राज्य में प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं. अब देश की संसद में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. जनवरी 6 और 7 को संसद में काम करने वाले स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया गया था. इसमें 400 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़ें....

11:58 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका में ओमिक्रॉन का विस्फोट, कई सेवाएं बाधित

Posted by :- atul kushwaha

अमेरिका में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. अस्पताल भर चुके हैं. न्यूयॉर्क शहर में कचरा उठाने वाले कर्मचारियों की कमी हो गई है. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने फीनिक्स के सबसे बड़े टर्मिनल पर सुरक्षा चौकियों को बंद कर दिया है. स्वच्छता आयुक्त एडवर्ड ग्रेसन ने कहा कि स्वच्छता विभाग के लगभग एक चौथाई कर्मचारी बीमार हैं. विभागों में कार्यरत लोग चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. (एजेंसी)

11:28 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना के 5081 मामले सामने आए 

Posted by :- atul kushwaha

झारखंड में आज कोरोना के 5081 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई. यहां 21098 मामले एक्टिव हैं. 1186 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. (इनपुट: सत्यजीत)
 

11:21 PM (3 वर्ष पहले)

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी हुए कोरोना ​पॉजिटिव

Posted by :- atul kushwaha

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोराना संक्रमित हो गए हैं. उनकी आटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डिप्टी सीएम ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दुष्यंत चौटाला को हिसार में कई कार्यक्रम में पहुंचना था, जो रद्द कर दिए गए हैं. इससे पूर्व उनके पिता अजय सिंह चौटाला कोराना पॉजिटिव हो गए थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज हलका बुखार होने पर आरटी सीपीआर टेस्ट करवाया है, रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोविड टेस्ट जरूर करवा लें. (इनपुट: प्रवीन कुमार)

11:17 PM (3 वर्ष पहले)

फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर दविंदर सिंह हुए कोरोना संक्रमित 

Posted by :- atul kushwaha

फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर दविंदर सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं. फिरोजपुर में जहां प्रधानमंत्री के काफिले को रोका गया था, वहां जांच के लिए पहुंची गृह मंत्रालय की टीम के साथ डिप्टी कमिश्नर दविंदर सिंह मौजूद थे. कोरोना जांच के​ लिए सैंपल देने के बाद आज डिप्टी कमिश्नर दविंदर सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. (​रिपोर्ट: सतेन्दर) 

Advertisement
11:13 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और दो बच्चे कोरोना संक्रमित

Posted by :- atul kushwaha

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और दो बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, सीएम की साली और एक बॉडीगार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 11 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. जिसमें 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं. (रिपोर्ट: सत्यजीत)

9:49 PM (3 वर्ष पहले)

ट्राईसिटी में कोरोना के 1519 मामले सामने आए

Posted by :- atul kushwaha

आज चंडीगढ़ में कोरोना के 541 मामले सामने आए हैं. वहीं पंचकूला में 415 और मोहाली में 563 मामले दर्ज किए गए हैं. ट्राइसिटी में आज कुल 1519 केस दर्ज किए गए हैं. (रिपोर्ट: ललित)

9:39 PM (3 वर्ष पहले)

देश की संसद में कोरोना की एंट्री, 400 से ज्यादा स्टाफ मिला संक्रमित

Posted by :- atul kushwaha

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर राज्य में प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं. अब देश की संसद में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. जनवरी 6 और 7 को संसद में काम करने वाले स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया गया था. इसमें 400 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. (रिपोर्ट: हिमांशु)

9:32 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में 18,802 कोरोना के नए मामले आए सामने, 19 की मौत

Posted by :- atul kushwaha

पश्चिम बंगाल में आज कोविड-19 के 18,802 नए मामले सामने आए हैं. इनके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,30,759 हो गई है. 19 की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा कि नए मामलों के साथ ही कोरोना के 19,883 मामले दर्ज हो चुके हैं. कोलकाता में 7,337 और उत्तर 24 परगना में 3,286 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में 8,112 लोग ठीक हुए हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 29.60 फीसदी और डिस्चार्ज रेट 95.27 फीसदी रहा. बंगाल में वर्तमान में 62,055 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार से अब तक 63,518 सैंपल की जांच हुई. (एजेंसी)

9:26 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में 4108 कोरोना केस सामने आए, दो की मौत

Posted by :- atul kushwaha

आज राजस्थान में 4108 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं. यहां राजधानी जयपुर की बात करें तो 1866 नए केस सामने आए. बता दें कि राजस्थान में इस समय कोरोना के 14166 एक्टिव केस हैं. आज यहां दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. (रिपोर्ट: शरत कुमार)

Advertisement
8:53 PM (3 वर्ष पहले)

हरियाणा के रोहतक में 18 डॉक्टर और मिले कोरोना संक्रमित, बंद होंगी ओपीडी सेवाएं

Posted by :- atul kushwaha

पीजीआई एमएस रोहतक (PGI MS Rohtak) के 18 डॉक्टर (Doctors) आज कोरोना संक्रमित पाए गए. यहां पिछले 4 दिनों में 50 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिल चुके हैं. मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टर संक्रमित हो गए. यहां सोमवार से मरीजों के लिए ओपीडी को बंद किए जाने का फैसला किया गया है. (रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह)

7:11 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना की डराने वाली उछाल, 20 हजार 318 नए मामले, 5 की मौत

Posted by :- atul kushwaha

हर तरफ बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां आज 20,318 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. मुंबई में इस समय 120 इमारतों को सील कर रखा है. शहर में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. (रिपोर्ट: पंकज)

3:22 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना नियम तोड़ मनाया पालतु कुत्ते का जन्मदिन, 3 गिरफ्तार

Posted by :- Mrinal Sinha

गुजरात के अहमदाबाद में  पालतू कुत्ते की जन्मदिन पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 3 को गिरफ्तार किया गया.

1:30 PM (3 वर्ष पहले)

कोविड केयर सेंटरों तक पहुंचाई गई 14 हजार टन से अधिक मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन

Posted by :- Mrinal Sinha

उत्तर रेलवे द्वारा ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से पंजाब, हरियाणा, यूपी के अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में आपूर्ति के लिए क्रायोजेनिक टैंकों में 14,403 टन से अधिक ऑक्सीजन भेजी गई हैं.

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना संक्रमित हुए बॉलीवुड के फिल्ममेकर मधुर भंडारकर

Posted by :- Mrinal Sinha

बॉलीवुड के फिल्ममेकर मधुर भंडारकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

 

 

Advertisement
11:09 AM (3 वर्ष पहले)

UP में आम आदमी पार्टी आज की वर्चुअल रैली आज से

Posted by :- Mrinal Sinha

कोरोना के मद्देनजर UP में आम आदमी पार्टी आज से वर्चुअल रैली शुरू करेगी . आज 8 जनवरी को बनारस में होने वाली 'केजरीवाल गारंटी' जनसभा भी वर्चुल होगी. यहां आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ऑनलाइन संबोधित करेंगे. इस जनसभा का लाइव प्रसारण यूट्यूब, और सोशल मीडिया पर होगा.

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Mrinal Sinha

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 

 

6:52 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना के चार हजार से ज्यादा मामले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूपी में कोरोना संक्रमण के 4228 नये मामले आये हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 12,327 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 11,959 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस खतरे के बीच अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,73,86,945 डोज दी जा चुकी है

3:04 AM (3 वर्ष पहले)

बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन का टीका

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारत बायोटेक ने एक बयान जारी कर सभी हेल्थ वर्कर्स से अपील की है कि 15 से 18 साल के बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन का ही टीका लगाया जाए. उनके मुताबिक ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ जगहों पर दूसरी कंपनी की वैक्सीन भी बच्चों को लगाई जा रही है. स्पष्ट कहा गया है कि सरकार द्वारा इस वैक्सीन को मान्यता दी गई है और पूरी टेस्टिंग के बाद इसे बच्चों को लगाया जा रहा है.

1:02 AM (3 वर्ष पहले)

बूस्टर डोज के लिए रेजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अगर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जाने के बाद बूस्टर लेने की तैयारी है, तो अब दोबारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं रहेगी. सीधे टीकाकरण सेंटर पर जाकर अप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है और वैक्सीन की डोज लगा दी जाएगी.

Advertisement
12:35 AM (3 वर्ष पहले)

भारत में एक दिन में पांच लाख केस का अनुमान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अमेरिका के Dr Christopher Murray ने अनुमान लगाया है कि भारत में कोरोना के पीक के दौरान रोज के पांच लाख मामले सामने आ सकते हैं. उनके मुताबिक इस बार स्थिति दूसरी लहर जितनी घातक नहीं होने वाली है. उनकी माने तो अगले महीने यानी की फरवरी में ये पीक आ सकती है

Advertisement
Advertisement