Coronavirus Omicron Live Updates: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर राज्य में प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड बना है. यहां बीते 24 घंटे में 22751 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 की मौत हो गई है. देश के कई राज्यों में लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. पीएम ने भी इस पर समीक्षा बैठक की है.
सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद सभी जज अपनी कोरोना जांच करा रहे हैं. खबर है कि 150 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है, वहीं 200 की रिपोर्ट का इंतजार है. सुप्रीम कोर्ट फरवरी तक सिर्फ वर्चुअल मोड में ही काम करेगा. इसमें भी पीठ में शामिल जज अपने घरों में बने कार्यालय कक्ष में ही कोर्ट रूम के तौर पर बैठेंगे. कोर्ट की कार्यवाही को इलेक्ट्रॉनिकली संचालित करने वाले सेंट्रल कंट्रोल रूम के लोग सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित कंट्रोल रूम से ही सब कुछ संचालित करेंगे. (रिपोर्ट: संजय शर्मा)
दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड बना है. यहां बीते 24 घंटे में 22751 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 की मौत हो गई है. देश के कई राज्यों में लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. पढ़ें किस राज्य में कितने कोरोना मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं.
दिल्ली
नए कोरोना केस: 22,751
मौत: 17
पॉजिटिविटी रेट: 23
उत्तर प्रदेश
नए कोरोना केस: 7695
मौत: 4
गौतम बुद्ध नगर: 1149
लखनऊ: 1115
गाजियाबाद: 922
मेरठ: 715
वाराणसी: 437
राजस्थान
नए कोरोना केस: 5660
जयपुर: 2377
एक्टिव केस: 19467
मौत: 1
गुजरात
नए कोरोना केस: 6,275
एक्टिव केस: 27,000
ओमिक्रॉन केस: 236
जम्मू कश्मीर
नए कोरोना केस: 687
मौत: 3
उत्तराखंड
नए कोरोना केस: 1413
एक्टिव केस 4118
देहरादून: 505
हरिद्वार: 299
उधम सिंह नगर: 203
केरल
नए कोरोना केस: 6238
महाराष्ट्र
नए कोरोना केस: 44,388
ओमिक्रॉन: 207
कुल ओमिक्रॉन केस: 1216
मुंबई: 19474
मौत: 6
पुणे: 4029
मौत: 3
बंगाल
नए कोरोना केस: 24,287
पॉजिटिविटी दर: 33.89%
कोलकाता: 8712
बिहार
नए कोरोना केस: 5022
एक्टिव केस: 16897
तमिलनाडु
नए कोरोना केस: 12,895
चेन्नई: 6186
मौत: 12
कर्नाटक
नए कोरोना केस: 12,000
पॉजिटिविटी दर: 6.33%
मौतें: 4
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेटा के अनुसार, यूपी में 89.42% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं 53.28% लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. वहीं चुनाव के मद्देनजर वैक्सीनेशन में तेजी लाए जाने को कहा गया है. रिपोर्ट: (कुमार अभिषेक)
कोलकाता में बीते 24 घंटे में 8712 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्हें हल्के बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. (रिपोर्ट: इंद्रजीत)
धनबाद के सैनिक स्कूल के लि ए प्रवेश परीक्षा देने आए 21 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. परीक्षा से पहले की गई जांच में बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी बच्चों की अलग से परीक्षा ली गई. जिले के बैंक मोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में कुल 235 बच्चे शामिल हुए थे. सभी बच्चे क्लास 6 और 9 के बताए जा रहे हैं. बच्चों में हल्के लक्षण रहने के कारण उनके अभिभावकों के साथ होम आइसोलेशन में भेज दिया गया. (रिपोर्ट: सत्यजीत)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 दिन पहले कोविड पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद एहतियातन 96 कार्मिकों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 27 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में कोविड संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है. हम सभी लोगों को बार-बार आगाह कर रहे हैं कि घर से कम से कम और बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें. प्रदेश में भले ही लॉकडाउन नहीं है, लेकिन सभी स्व-अनुशासित होकर लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें. (रिपोर्ट: शरत कुमार)
राजस्थान सरकार ने कोरोना मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत प्रदेशभर में 30 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. राज्य के कॉलेज, विश्वविद्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. कोचिंग में 12 वीं तक शिक्षण कार्य गाइडलाइन के मुताबिक हो सकेगा. इसके अलावा वैक्सीन ज़रूरी होगी. विवाह समारोह में केवल 100 लोगों की ही अनुमति होगी. अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. रेस्टोरेन्ट दस बजे रात तक ही खुल सकेंगे. (रिपोर्ट: शरत कुमार)
कर्नाटक में आज कोरोना के 12,000 नए मामले सामने आए हैं. यहां बल्लोर में 9,020 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.33% है. यहां 901 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में 49,602 एक्टिव केस हैं. वहीं बल्लोर में 40 हजार मामले हैं. यहां 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, वहीं बल्लूर में 2 मौतों की खबर है. यहां 1,89,499 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 12 हजार कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. (इनपुट: नागार्जुन)
सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ डॉक्टर एस करुणा राजू कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. सीईओ के स्टाफ में से कई के संक्रमित होने की आशंका है. स्टाफ के टेस्ट किए जा रहे हैं. पूरे दफ्तर को सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि शनिवार निर्वाचन आयोग ने यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के साथ साथ पंजाब में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. पंजाब में एक चरण में सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. (रिपोर्ट: संजय शर्मा)
कोरोना केस राजधानी दिल्ली में तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहे हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी 20% तक पहुंच गई. ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कोविड-19 के मरीजों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करने पर दिल्ली नगर निगम के डॉक्टर्स कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुफ्त चिकित्सा सहायता देंगे. लोग 9650840823,9821071650 नंबर पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कॉल कर सकेंगे. (इनपुट - सुशान्त मेहरा )
तमिलनाडु में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. रविवार को वेल्लोर सीएमसी हॉस्पिटल में 200 मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो गया है. इससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि बीते 24 घंटे में भी कोरोना के रिकॉर्ड केस मिले थे. अब डॉक्टर ही संक्रमित हो गए हैं, तो इलाज पर संकट खड़ा हो सकता है.
यूपी में बीते 24 घंटे में कोविड के 7695 नए पॉजिविट मिले हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कई पाबंदियां लागू की गई हैं. बता दें कि बीते दिन 02 लाख 22 हजार 974 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें 7695 नए कोरोना पॉजिविट मिले हैं. जबकि 253 लोगों ने कोरोना को हराया.
तमिलनाडु में कोरोना के केसों को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रदेश में 30 दिसंबर को कोरोना के 890 मामले सामने आए थे, जबकि आज कोरोना संक्रमितों का ग्राफ 10,978 पहुंच गया है. आदेश के मुताबिक सूबे में आज पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दुकानें दिन भर बंद रहेंगी.
ओडिशा में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 4714 नए केस मिले हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं. मसलन, सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने की घोषणा की है. सूबे में अब पॉजिटिविटी रेट 5.15% से बढ़कर 6.71% हो गई है.
पंजाब में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आलम ये है कि बीते 24 घंटे में पंजाब में 3643 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. अब प्रदेश में 12 हजार 614 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि सबसे ज्यादा केस अभी पटियाला में सामने आए हैं. यहां बीते दिन 840 नए मरीज मिले हैं. (इनपुट-सतेंदर चौहान)
भारत में कोविड के साथ ही ओमिक्रॉन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. जहां देश भर में बीते दिन करीब 1.42 लाख केस मिले, वहीं नए वैरिएंट Omicron के 3623 संक्रमित मिल चुके हैं. अत्यधिक संक्रामक माना जा रहा ओमिक्रॉन देश के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अपने पैर पसार चुका है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 1409 लोग ओमिक्रॉन को हरा चुके हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 1572 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 7,99,287 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बाताय कि शनिवार को 166 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए. मध्यप्रदेश में अब तक 7,83,713 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
अमेरिका की ऑस्कर विजेता गीतकार मर्लिन बर्गमैन की शनिवार को कोरोना संक्रमण ने जान ले ली. वह कोरोना से ग्रसित थीं. मर्लिन 93 साल की थीं. उन्होंने "द वे वी वेयर," "हाउ डू यू कीप द म्यूजिक प्लेइंग जैसे कई गीत लिखे.
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले आने के बाद देशभर में सक्रिय मामले बढ़कर 4,72,169 हो गए हैं. संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है.
यूके में एक स्टडी के जरिए ये दावा किया गया है कि जिन एडल्ट को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गई है, उनमें ओमिक्रॉन का खतरा कम हुआ है. स्टडी की माने तो दो वैक्सीन डोज का असर जल्दी खत्म हो जाता है, ऐसे में बूस्टर के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.
तमिलनाडु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. आंकड़ा दस हजार को भी पार गया है. ऐसे में अब सरकार ने नाइट कर्फ्यू के अलावा हर रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. ये भी कहा गया है कि एक तय समय सीमा के बाद राज्य में रेस्टोरेंट और मॉल भी नहीं खुलेंगे.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था और वे संक्रमित निकल गए.