scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Omicron Live Updates: दिल्ली में फटा कोरोना बम, 22751 नए केस, 17 की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 जनवरी 2022, 10:15 PM IST

Coronavirus Omicron Live Updates: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर राज्य में प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड बना है. यहां बीते 24 घंटे में 22751 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 की मौत हो गई है. देश के कई राज्यों में लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. पीएम ने भी इस पर समीक्षा बैठक की है. कोरोना से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें

देश में कोरोना का बढ़ता खतरा देश में कोरोना का बढ़ता खतरा

Coronavirus Omicron Live Updates: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर राज्य में प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड बना है. यहां बीते 24 घंटे में 22751 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 की मौत हो गई है. देश के कई राज्यों में लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. पीएम ने भी इस पर समीक्षा बैठक की है. 

10:15 PM (3 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में 150 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव, 200 की रिपोर्ट का इंतजार!

Posted by :- atul kushwaha

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद सभी जज अपनी कोरोना जांच करा रहे हैं. खबर है कि 150 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है, वहीं 200 की रिपोर्ट का इंतजार है. सुप्रीम कोर्ट फरवरी तक सिर्फ वर्चुअल मोड में ही काम करेगा. इसमें भी पीठ में शामिल जज अपने घरों में बने कार्यालय कक्ष में ही कोर्ट रूम के तौर पर बैठेंगे. कोर्ट की कार्यवाही को इलेक्ट्रॉनिकली संचालित करने वाले सेंट्रल कंट्रोल रूम के लोग सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित कंट्रोल रूम से ही सब कुछ संचालित करेंगे. (रिपोर्ट: संजय शर्मा)

9:33 PM (3 वर्ष पहले)

बीते 24 घंटे में किस राज्य में कितने कोरोना मामले आए सामने, पढ़ें

Posted by :- atul kushwaha

दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड बना है. यहां बीते 24 घंटे में 22751 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 की मौत हो गई है. देश के कई राज्यों में लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. पढ़ें किस राज्य में कितने कोरोना मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं.

दिल्ली
नए कोरोना केस: 22,751
मौत: 17
पॉजिटिविटी रेट: 23

उत्तर प्रदेश
नए कोरोना केस: 7695
मौत: 4
गौतम बुद्ध नगर: 1149
लखनऊ: 1115
गाजियाबाद: 922
मेरठ: 715
वाराणसी: 437

राजस्थान
नए कोरोना केस: 5660
जयपुर: 2377
एक्टिव केस: 19467
मौत: 1

गुजरात
नए कोरोना केस: 6,275
एक्टिव केस: 27,000
ओमिक्रॉन केस: 236

जम्मू कश्मीर
नए कोरोना केस: 687
मौत: 3

उत्तराखंड
नए कोरोना केस: 1413
एक्टिव केस 4118
देहरादून: 505
हरिद्वार: 299
उधम सिंह नगर: 203

केरल
नए कोरोना केस: 6238

महाराष्ट्र
नए कोरोना केस: 44,388
ओमिक्रॉन: 207
कुल ओमिक्रॉन केस: 1216

मुंबई: 19474
मौत: 6
पुणे:  4029
मौत: 3

बंगाल
नए कोरोना केस: 24,287
पॉजिटिविटी दर: 33.89%
कोलकाता: 8712

बिहार
नए कोरोना केस: 5022
एक्टिव केस: 16897

तमिलनाडु
नए कोरोना केस: 12,895
चेन्नई: 6186
मौत: 12

कर्नाटक
नए कोरोना केस: 12,000
पॉजिटिविटी दर: 6.33%
मौतें: 4
 

8:59 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 89.42% लोगों को लग चुकी वैक्सीन की पहली डोज

Posted by :- atul kushwaha

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेटा के अनुसार, यूपी में 89.42% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं 53.28% लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. वहीं चुनाव के मद्देनजर वैक्सीनेशन में तेजी लाए जाने को कहा गया है. रिपोर्ट: (कुमार अभिषेक)
 

8:38 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता में 24 घंटे में कोरोना के 8712 नए मामले आए सामने

Posted by :- atul kushwaha

कोलकाता में बीते 24 घंटे में 8712 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्हें हल्के बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. (रिपोर्ट: इंद्रजीत)

Advertisement
8:29 PM (3 वर्ष पहले)

झारखंड: धनबाद के सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देने आए 21 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- atul kushwaha

धनबाद के सैनिक स्कूल के लि ए प्रवेश परीक्षा देने आए 21 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. परीक्षा से पहले की गई जांच में बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी बच्चों की अलग से परीक्षा ली गई. जिले के बैंक मोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में कुल 235 बच्चे शामिल हुए थे. सभी बच्चे क्लास 6 और 9 के बताए जा रहे हैं. बच्चों में हल्के लक्षण रहने के कारण उनके अभिभावकों के साथ होम आइसोलेशन में भेज दिया गया. (रिपोर्ट: सत्यजीत)

8:13 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान: कोरोना की जद में मुख्यमंत्री आवास,  VVIP गाड़ी के ड्राइवर समेत 27 पॉजिटिव

Posted by :- atul kushwaha

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 दिन पहले कोविड पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद एहतियातन 96 कार्मिकों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 27 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में कोविड संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है. हम सभी लोगों को बार-बार आगाह कर रहे हैं कि घर से कम से कम और बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें. प्रदेश में भले ही लॉकडाउन नहीं है, लेकिन सभी स्व-अनुशासित होकर लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें. (रिपोर्ट: शरत कुमार)

5:45 PM (3 वर्ष पहले)

बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर राजस्थान में 30 जनवरी तक स्कूल बंद

Posted by :- atul kushwaha

राजस्थान सरकार ने कोरोना मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत प्रदेशभर में 30 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. राज्य के कॉलेज, विश्वविद्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. कोचिंग में 12 वीं तक शिक्षण कार्य गाइडलाइन के मुताबिक हो सकेगा. इसके अलावा वैक्सीन ज़रूरी होगी. विवाह समारोह में केवल 100 लोगों की ही अनुमति होगी. अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. रेस्टोरेन्ट दस बजे रात तक ही खुल सकेंगे. (रिपोर्ट: शरत कुमार)

5:04 PM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, 12 हजार नए मामले आए सामने

Posted by :- atul kushwaha

कर्नाटक में आज कोरोना के 12,000 नए मामले सामने आए हैं. यहां बल्लोर में 9,020 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.33% है. यहां 901 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में 49,602 एक्टिव केस हैं. वहीं बल्लोर में 40 हजार मामले हैं. यहां 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, वहीं बल्लूर में 2 मौतों की खबर है. यहां 1,89,499 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 12 हजार कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.  (इनपुट: नागार्जुन)
 

4:44 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में मुख्य चुनाव अधिकारी मिले कोराना संक्रमित

Posted by :- atul kushwaha

सूत्रों ने बताया कि पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ डॉक्टर एस करुणा राजू कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. सीईओ के स्टाफ में से कई के संक्रमित होने की आशंका है. स्टाफ के टेस्ट किए जा रहे हैं. पूरे दफ्तर को सै​निटाइज किया जा रहा है. बता दें कि शनिवार निर्वाचन आयोग ने यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के साथ साथ पंजाब में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. पंजाब में एक चरण में सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. (रिपोर्ट: संजय शर्मा)
 

Advertisement
3:32 PM (3 वर्ष पहले)

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना केस राजधानी दिल्ली में तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहे हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी 20% तक पहुंच गई. ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कोविड-19 के मरीजों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करने पर दिल्ली नगर निगम के डॉक्टर्स कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुफ्त चिकित्सा सहायता देंगे. लोग 9650840823,9821071650 नंबर पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कॉल कर सकेंगे. (इनपुट - सुशान्त मेहरा )
 

2:00 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में डॉक्टर, नर्स समेत 200 कर्मचारी संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

तमिलनाडु में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. रविवार को वेल्लोर सीएमसी हॉस्पिटल में 200 मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो गया है. इससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि बीते 24 घंटे में भी कोरोना के रिकॉर्ड केस मिले थे. अब डॉक्टर ही संक्रमित हो गए हैं, तो इलाज पर संकट खड़ा हो सकता है.
 

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में एक दिन में 7595 कोविड पॉजिटिव मिले

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी में बीते 24 घंटे में कोविड के 7695 नए पॉजिविट मिले हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कई पाबंदियां लागू की गई हैं. बता दें कि बीते दिन 02 लाख 22 हजार 974 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें 7695 नए कोरोना पॉजिविट मिले हैं. जबकि 253 लोगों ने कोरोना को हराया.

11:17 AM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 10978 नए संक्रमित मिले, सूबे में आज दिनभर रहेगा लॉकडाउन 

Posted by :- Hemant Pathak

तमिलनाडु में कोरोना के केसों को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रदेश में 30 दिसंबर को कोरोना के 890 मामले सामने आए थे, जबकि आज कोरोना संक्रमितों का ग्राफ 10,978 पहुंच गया है. आदेश के मुताबिक सूबे में आज पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दुकानें दिन भर बंद रहेंगी.
 

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

ओडिश में 4714 नए केस मिले, सरकार ने बंद किए धार्मिक स्थल

Posted by :- Hemant Pathak

ओडिशा में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 4714 नए केस मिले हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं. मसलन, सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने की घोषणा की है. सूबे में अब पॉजिटिविटी रेट 5.15% से बढ़कर 6.71% हो गई है. 
 

Advertisement
10:54 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में 3643 नए केस

Posted by :- Hemant Pathak

पंजाब में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आलम ये है कि बीते 24 घंटे में पंजाब में 3643 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. अब प्रदेश में 12 हजार 614 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि सबसे ज्यादा केस अभी पटियाला में सामने आए हैं. यहां बीते दिन 840 नए मरीज मिले हैं. (इनपुट-सतेंदर चौहान)

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

देश में नए वैरिएंट Omicron के 3623 मरीज

Posted by :- Hemant Pathak

भारत में कोविड के साथ ही ओमिक्रॉन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. जहां देश भर में बीते दिन करीब 1.42 लाख केस मिले, वहीं नए वैरिएंट Omicron के 3623 संक्रमित मिल चुके हैं. अत्यधिक संक्रामक माना जा रहा ओमिक्रॉन देश के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अपने पैर पसार चुका है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 1409 लोग ओमिक्रॉन को हरा चुके हैं.

9:10 AM (3 वर्ष पहले)

एमपी में 24 घंटे में 1572 नए संक्रमित मिले

Posted by :- Hemant Pathak

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 1572 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 7,99,287 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बाताय कि शनिवार को 166 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए. मध्यप्रदेश में अब तक 7,83,713 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

7:59 AM (3 वर्ष पहले)

ऑस्कर विजेता मर्लिन बर्गमैन का कोरोना से निधन

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिका की ऑस्कर विजेता गीतकार मर्लिन बर्गमैन की शनिवार को कोरोना संक्रमण ने जान ले ली. वह कोरोना से ग्रसित थीं. मर्लिन 93 साल की थीं. उन्होंने  "द वे वी वेयर," "हाउ डू यू कीप द म्यूजिक प्लेइंग जैसे कई गीत लिखे. 
 

7:26 AM (3 वर्ष पहले)

देश में 24 घंटे में करीब 1.42 लाख कोरोना केस मिले

Posted by :- Hemant Pathak

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले आने के बाद देशभर में सक्रिय मामले बढ़कर 4,72,169 हो गए हैं.  संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है.
 

Advertisement
6:05 AM (3 वर्ष पहले)

बूस्टर डोज ओमिक्रॉन के खिलाफ असरदार-स्टडी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूके में एक स्टडी के जरिए ये दावा किया गया है कि जिन एडल्ट को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गई है, उनमें ओमिक्रॉन का खतरा कम हुआ है. स्टडी की माने तो दो वैक्सीन डोज का असर जल्दी खत्म हो जाता है, ऐसे में बूस्टर के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है.

2:59 AM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में रविवार को लॉकडाउन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

तमिलनाडु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. आंकड़ा दस हजार को भी पार गया है. ऐसे में अब सरकार ने नाइट कर्फ्यू के अलावा हर रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. ये भी कहा गया है कि एक तय समय सीमा के बाद राज्य में रेस्टोरेंट और मॉल भी नहीं खुलेंगे.

1:22 AM (3 वर्ष पहले)

दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- sudhanshu maheshwari

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था और वे संक्रमित निकल गए.

Advertisement
Advertisement