गुजरात विधानसभा सत्र से पहले सभी विधायकों का कोविड टेस्ट कराया गया. गुजरात कांग्रेस के तीन विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आज सबी 171 विधायकों का कोविड टेस्ट किया जाएगा.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने आज यानी रविवार को ही कोविड टेस्ट करवाया था. 23 सितंबर से होने वाले विधानसभा मॉनसून सत्र के लिए आज ही कार्यमंत्रणा समिति और विधानमंडल की बैठक बुलाई थी. जिसे स्थगित किया गया.
60% of new recovered cases reported from 5 states -Maharashtra, Karnataka Andhra Pradesh, UP & Tamil Nadu. Maharashtra continues to lead with over 23,000 new cases of recovered patients. Karnataka & Andhra Pradesh contributed over 10,000 to single-day recoveries: Health Ministry https://t.co/ozSgBJkbQZ pic.twitter.com/59ia4IKqAn
— ANI (@ANI) September 20, 2020
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जहां रिकवरी दर 79.68 फीसदी है, वहीं मत्यु दर घटकर 1.61 फीसदी हो गई है.
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या |
5400619 |
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 86752 |
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 4303043 |
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 1010824 |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92,605 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1,133 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,078 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 40,085 तक पहुंच गई.
In the last 24 hours, 12 lakh tests were conducted across the country which is an all-time record high. Total #COVID19 tests more than 6.37 crore: Ministry of Health pic.twitter.com/iB8yCcUVHD
— ANI (@ANI) September 20, 2020
Chhattisgarh: Raipur District Administration to impose lockdown from 21st September, 09.00 pm till 28th September, due to rising COVID19 cases. Raipur Collector S Bhartidasan has declared Raipur as a containment zone
— ANI (@ANI) September 20, 2020
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,907 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 लाख 88 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में अब तक 32 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज जान गवां चुके हैं. राज्य में अब तक 57,86,147 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को रोकने के लिए कड़ा फैसला लिया है. राज्य में किसी भी जगह 5 लोगों से ज्यादा एक साथ खड़े नहीं हो सकते. राज्य के 11 संवेदनशील जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लगाई गई है. जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर अलवर,भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिलों के मुख्यालय वाले शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 लगाई गई है. वहीं, सोमवार से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन, जिला स्तर तक वॉर रूम स्थापित किए जाएंगे. 21 सितंबर यानी सोमवार से राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 शुरू होगा. बता दें कि सामाजिक-धार्मिक आयोजन पर 31 अक्टूबर तक रोक बढ़ा दी गई है.
In view of the increasing number of #COVID19 cases, Section 144 of the CrPC has been imposed in Jaipur, Jodhpur, Kota, Ajmer, Alwar, Bhilwara, Bikaner, Udaipur, Sikar, Pali and Nagaur districts. Ban on social or religious functions to continue till October 31: Rajasthan Govt
— ANI (@ANI) September 20, 2020
झारखंड में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़ कर 615 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़ कर करीब 70 हजार पहुंच गई है.
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,071 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,42,899 पर पहुंच गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कोविड-19 के 38 मरीजों की मौत के साथ ही दिल्ली में मृतक संख्या बढ़कर 4,945 हो गई है. जबकि दिल्ली में अभी 32 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,211 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,82,077 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अनुसार कोविड-19 से 50 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,422 पर पहुंच गई है. मुंबई में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,42,769 हो गई है. अब तक बीएमसी ने 9.90 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच कराई है.