कोरोना महामारी के संकट से पूरा देश गुजर रहा है. ऐसे मुश्किल वक्त में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कोविड रेस्पॉन्स टीम (CRT) के जरिए देश भर में जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है.
कोविड के खिलाफ लड़ाई में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए संघ की ओर से 11 मई से 15 मई तक ‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ मुहिम छेड़ने का ऐलान किया गया है. इस मुहिम में सदगुरु जग्गी वासुदेव (ईशा फ़ाउंडेशन के संस्थापक), श्री-श्री रविशंकर (संस्थापक-आर्ट ऑफ लिविंग), मोहन भागवत (सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), सुधा मूर्ति (चेयरमैन, इंफोसिस फाउंडेशन) और अजीम प्रेमजी (चेयरमैन-अजीमजी फाउंडेशन) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित कर सकते हैं.
कोविड रेस्पॉन्स टीम के Logo में लिखा गया है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में जीत हमारी होगी. कोविड महामारी से एकजुट लड़ाई के लिए तमाम संगठन और नामचीन लोग आगे आए हैं. कोविड रेस्पॉन्स टीम को FICCI, CII, PHD-CII, ASSOCHAM, लघु उद्योग भारती, JITO, CAIT, ICSI, ICWA से भी सहयोग मिल रहा है.
धार्मिक, आध्यात्मिक, और चैरिटी संगठन जैसे पतंजलि योगपीठ, ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, गौरी शंकर मंदिर, भगवान बाल्मीकि मंदिर, संत रविदास विश्रामस्थल देवनगर, सनातन धर्म प्रतिनिधि संस्था, आर्य समाज, झण्डेवाला माता मंदिर, तेरापंथ जैन समाज, सेवा भारती, लायंस क्लब, विश्व हिन्दू परिषद, स्वदेशी जागरण मंच और रोटरी क्लब भी मानवता की सेवा की इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
कोविड रेस्पॉन्स टीम का कार्यक्षेत्र
संकट की घड़ी में संघ कोविड रेस्पॉन्स टीम की ओर से कई तरह से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है. मसलन-
मुफ्त सेवा दे रहे 130 डॉक्टर
कोविड रेस्पॉन्स टीम की हेल्पलाइन के जरिए 1200 स्वयंसेवक तथा 130 डॉक्टर्स नि:शुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. कोविड रेस्पॉन्स टीम द्वारा कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए अभी तक कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं. इसी क्रम में दिल्ली में 9 आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की गई है. इन आइसोलेशन सेंटर्स में मेडिकल और ऑक्सीजन की सुविधाओं के साथ- साथ 500 बेड की व्यवस्था की गई है.
लोगों को मौके पर ही ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 ऑक्सीजन वैन (प्राणवायु वैन) चलाई जा रही हैं. हर ऑक्सीजन वैन में 6 बेड लगाए गए हैं. दिल्ली में हर दिन 28 हजार कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. दिल्ली में मार्च के तीसरे सप्ताह से अभी तक 803 प्लाज्मा डोनेशन और 1300 सीटी स्कैन कराए गए हैं. संघ की कोविड रेस्पॉन्स टीम ने 2619 मृतकों का अंतिम संस्कार कराया है या मृतकों के परिजनों को अंतिम संस्कार में सहयोग किया है.