तमिनाडु में बीते चौबीस घंटे में 1,243 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 8 मौत कोरोना के कारण हुई हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना के कुल 8,65,693 मामले पहुंच चुके हैं. साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 12,590 पहुंच चुका है. अगर राज्य की राजधानी चेन्नई की बात करें तो चेन्नई में रविवार के दिन 458 नए कोरोना मामले पाए गए हैं. इसके साथ ही चेन्नई में कोरोना के कुल 2,41,127 मामले हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7,291 पहुंच चुकी है. जबकि राजधानी चेन्नई में- 2,747 एक्टिव मामले हैं.
रविवार के दिन उत्तर प्रदेश में 442 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अकेले लखनऊ में ही 115 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी लखनऊ में पिछले कई दिनों से सौ से अधिक नए कोरोना मामले पाए जा रहे हैं. इसे देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
देश भर में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन के राष्ट्रव्यापी अभियान के 64वें दिन तक करीब 4.36 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अकेले शनिवार के दिन ही शाम के 7 बजे तक करीब 16 लाख 12 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है.
On having mild symptoms of COVID, I had myself tested and I am COVID positive. I request everyone who came in contact with me to get themselves tested.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) March 20, 2021
I urge everyone to realise that it is extremely important to not let your guard down. Please follow COVID protocols & stay safe
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 27126 नए कोरोना के मामले आए हैं, जबकि 92 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में 2982 नए केस और 7 लोगों की मौत हुई है.
कुल मामले: 24,49,147
कुल रिकवरी: 22,03,553
मृत्यु: 53,300
सक्रिय मामले: 1,91,006
केरल में भी कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. यहां 2078 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 2211 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से राज्य में 15 मौतें भी हो चुकी हैं.
2078 new COVID19 cases, 2211 recoveries and 15 deaths have been reported in Kerala today. Death toll stands at 4482.
— ANI (@ANI) March 20, 2021
कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच गुरुग्राम में कोरोना के 144 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही राजस्थान में धारा 144 को अब 21 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया है.
मुंबई में भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल, रेलवे स्टेशन (इनबाउंड ट्रेन), MSRTC बस डिपो, हॉकर्स, मार्केट प्लेस, टूरिस्ट प्लेस, विभिन्न सरकारी स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (RAT) किए जाएंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. कोरोना को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि बिहार में स्कूल अभी खुले रहेंगे बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी. बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी रखें एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी सचेत करने का आदेश जारी किया गया है.
नागपुर में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. नागपुर में कोरोना के 3,679 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही अभी तक 29 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. अब नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान स्कूल को बंद कर दिया है. दुकानों को भी केवल शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति है. आवश्यक कॉमोडिटीज को छोड़कर मुख्य बाजार बंद रहेंगे.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को पूरे गुजरात में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन सेंटर काम करेंगे. राज्य में सभी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की वर्करस की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. रविवार को भी राज्य में वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा.
वडोदरा की सांसद रंजनबेन भट्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. साथ ही वडोदरा की पूर्व कॉर्पोरेटर शकुंतलादेवी शिंदे की मौत भी कोरोना की वजह से हुई थी. इसी बीच गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में 13 से अधिक लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी (Dharavi) में मार्च में अब तक कोरोना वायरस के 272 मामले आए हैं. जबकि फरवरी में कुल 168 मामले आए थे. इस हिसाब से संक्रमण के मामले 62 प्रतिशत बढ़े हैं. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थिति से निपटने के बेहतर तरीके हैं. जानकारी के मुताबिक धारावी में एक दिन में संक्रमण के मामले इस महीने तेजी से बढ़ रहे हैं. 19 मार्च तक 272 मामले दर्ज किए गए.
स्वदेशी वैक्सीन से वायरस को मात देते हुए भारत में रिकॉर्ड 4.2 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. बीते 24 घंटों में ही 27 लाख लोगों का टीकाकरण (Vaccination) किया जा चुका है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
देश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने पूरे देश में डर का माहौल बना दिया है. 24 घंटे में करीब 41 हजार केस सामने आए हैं. देखें देश के सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति....
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 20, 2021
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 20 March, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-30000 confirmed cases
➡️States with 30001-280000 confirmed cases
➡️States with 280000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/xTm4TjSOwI
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और पुणे नगर निगम ने अपने यहां कोरोना नियंत्रण के लिए खास तरह की योजना बनाई है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मुंबई के सभी निजी अस्पतालों को हर दिन कम से कम 1,000 लोगों का वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है. इससे मुंबई में हर दिन 1 लाख नागरिकों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य हासिल हो सकेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
A total of 23,24,31,517 samples tested for #COVID19 up to 19th March 2021. Of these, a total of 10,60,971 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/m1jakJN5tn
— ANI (@ANI) March 20, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,953 नए केस सामने आए हैं. जबकि 188 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 23,653 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना के आंकड़ें..
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 716 नए मामले सामने आए, जो इस साल अब तक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी
बुलेटिन के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,165 हो गई है. संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत से बढ़कर 0.93 प्रतिशत पहुंच गई है. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को 607 जबकि बुधवार को 536 नए मामले आए थे.
राजस्थान में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लेकिन लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बाज़ार में बिना मास्क के ही लोगों की भारी भीड़ लग रही है. हालांकि, सरकार का दावा है कि पुलिस मुस्तैद है. पिछले पांच दिनों में राजस्थान में कोरोना ने तेज़ी से पांव पसारे हैं. पूरे राजस्थान में पांच दिन पहले ही कोरोना के मामले सौ के नीचे आ गए थे. लेकिन एक बार फिर 400 के ऊपर पहुंच गए हैं.
Maharashtra: Amid increasing #COVID19 cases, scores of people seen in Mumbai's Dadar market and Shivaji Park pic.twitter.com/P7ebXy7Wai
— ANI (@ANI) March 20, 2021
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर कोविड-19 मामलों में इजाफे को देखते हुए सुरक्षा नियमों के महत्व को दोहराया है. जिसमें उन्होंने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को पूरी तरह से दूर करने के लिए कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 716 नए मामले सामने आए, जो इस साल अब तक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,165 हो गई है. संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत से बढ़कर 0.93 प्रतिशत पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद, बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित, इस राज्य ने लिया फैसला
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर 31 मार्च तक के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. जिसके तहत प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे. सभी रेस्तरां, होटल और सिनेमा हॉल में मास्क पहनना, तापमान जांचना और हाथों को सैनेटाइज करना जरूरी होगा. शादी समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 से ज्यादा नहीं होगी. इसके अलावा सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक समारोहों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा.
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इसके साथ की कॉलेज के एग्जाम को भी टाल दिया गया है. मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल में 50 फीसदी की क्षमता को अनुमति दी गई है. सभी सोशल एक्टिविटी को 2 हफ्ते तक के लिए रद्द करने की अपील की गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में शुक्रवार को 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं, 70 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 40 हजार केस सामने आए हैं. जिसमें महाराष्ट्र का हिस्सा 25,681 है.