scorecardresearch
 

Omicron: भारत में जनवरी-फरवरी तक पीक पर होगी कोविड की तीसरी लहर, IIT प्रोफेसर का दावा

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने पहली और दूसरी लहर में भी अपनी स्टडी जारी की थी, तब भी उनकी गणना काफी हद तक सही साबित हुई थी. इस बार भी उन्होंने तीसरी लहर को लेकर अध्ययन किया है.

Advertisement
X
जनवरी 2022 में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर दिखेगा. (फाइल)
जनवरी 2022 में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर दिखेगा. (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओमिक्रॉन बनेगा तीसरी लहर का कारण
  • नई साल में ओमिक्रॉन मचाएगा 'आतंक'!

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर नई साल में दिखना शुरू हो जाएगा. जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह और फरवरी की शुरुआत में इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या पीक पर होगी. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर और डिप्टी डायरेक्टर मनिंदर (Maninder Agarwal) अग्रवाल ने यह दावा किया है.  

Advertisement

प्रो. मनिंदर अग्रवाल के मुताबिक, ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी फैलने के लक्षण तो हैं, लेकिन ज्यादा घातक नहीं दिख रहे. इस वैरिएंट के हर्ड इम्यूनिटी को बाईपास करने की संभावना कम है. हालांकि, इसके फैलने के लक्षण ज्यादा हैं और अभी तक साउथ अफ्रीका से लेकर दुनिया भर में जहां भी यह फैला है, इसके लक्षण गंभीर नहीं बल्कि हल्के देखे गए हैं.

डेल्टा वैरिएंट जैसा नहीं होगा असर
आईआईटी प्रोफेसर की रिसर्च के अनुसार, भारत में इसकी गंभीरता ज्यादा होने की संभावना कम है, क्योंकि 80 फ़ीसदी लोगों में नेचुरल इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी है. ऐसे में अगर इसकी लहर आती भी है तो इसका असर दूसरी लहर के डेल्टा वैरिएंट जैसा नहीं होगा. प्रो. अग्रवाल ने पहली और दूसरी लहर में भी अपनी रिसर्च जारी की थी, तब भी उनकी गणना काफी हद तक सही साबित हुई थी. 

Advertisement

30 देशों तक पहुंचा 
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका से निकला यह वैरिएंट दुनिया के तकरीबन 30 देशों तक पहुंच चुका है. भारत के कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र में भी इस वैरिएंट के 4 केस मिल चुके हैं. इन मरीजों में फिलहाल हल्के लक्षण देखे गए हैं जिन्हें उचित तरीके से इलाज दिया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement