scorecardresearch
 

Coronavirus Today's Updates: 81 दिन बाद देश में 1000 से कम मौतें, 46148 नए मरीज

Coronavirus Today's Updates: देश में अप्रैल और मई में कोहराम मचाने वाली महामारी की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे दम तोड़ती जा रही है. तमाम राज्यों में नए मामले हर रोज गिरते जा रहे हैं लेकिन तीसरी लहर की आशंका एक नया खौफ पैदा कर रही है.

Advertisement
X
Corona Virus Latest Updates
Corona Virus Latest Updates

कोरोना की दूसरी लहर दम तोड़ रही है लेकिन तीसरी लहर की आशंका ने बेचैनी बढ़ा दी है. इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी आई है और ये आंकड़ा हजार से नीचे चला गया है. रविवार को देश में कोरोना से 979 मरीजों की मौत हुई. 

Advertisement

भारत में रविवार को कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 हो गई है. वहीं, 979 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है. 12 अप्रैल के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में मौत का आंकड़ा हजार से नीचे गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 58,578 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2,93,09,607 हो गई. इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है.

कम होते कोरोना मामलों के बीच डेल्टा प्लस की आहट भी परेशान कर रही है. इसी बेचैनी और परेशानी का अंत करने के लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैक्सीन ही महामारी की रामबाण इलाज है और वैक्सीन नहीं लगवाना ज्यादा खतरनाक है.

Advertisement

हिंदुस्तान में अप्रैल और मई में कोहराम मचाने वाली महामारी की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे दम तोड़ती जा रही है. तमाम राज्यों में नए मामले हर रोज गिरते जा रहे हैं लेकिन तीसरी लहर की आशंका एक नया खौफ पैदा कर रही है. इस बीच पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि वैक्सीनेशन ही कोरोना के खात्मे का ब्राह्मास्त्र है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ. वहीं, बीते 21 जून से 26 जून तक रोजाना देश में 50 लाख से ज्यादा टीकाकरण हुआ है. 
> 22 जून को देशभर में 5422891 वैक्सीन के डोज लगे.
> 23 जून को ये आंकड़ा बढ़कर 6483589 हो गया.
> 24 जून को इसकी रफ्तार थोड़ी कम हुई और 6073436 लोगों को वैक्सीन लगी.
> 25 जून को 6120464 लोगों ने टीका लगवाया.
> 26 जून को 58 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई.
> जबकि 27 जून यानी रविवार को 1663137 लोगों को वैक्सीन के डोज लगे.

अगर बीते कल की बात छोड़ दिया जाए तो रोजाना 50 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा रहे हैं. सरकार का जोर अब इस बात को लेकर भी है कि देश में 18 साल से नीचे के युवाओं के टीकाकरण का भी डॉक्टरी रास्ता निकाला जाए. देसी कंपनी जायडस कैडिला का 18 साल से कम उम्र के बच्चों के ऊपर ट्रायल आखिरी दौर में है. मुमकिन है कि अगले महीने तक उनके लिए भी वैक्सीन तैयार हो जाए.

Advertisement

केंद्र सरकार ने देश में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर एक अनुमान पेश किया है, जिसके मुताबिक अगस्त से दिसंबर के दौरान देश में वैक्सीन की कुल 135 करोड़ डोज उपलब्ध होंगी. इसमें 50 करोड़ डोज कोविशील्ड की, 40 करोड़ डोज कोवैक्सिन की, 30 करोड़ बायो-ई की, 5 करोड़ जायडस कैडिला की और स्पुतनिक वी की 10 करोड़ डोज शामिल हैं. 

31 दिसंबर तक देश के 93 से 94 करोड़ वयस्क नागरिकों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया है. कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन एन के आरोड़ा ने कहा कि रोजाना 1 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है.

 

Advertisement
Advertisement