कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वृद्धि, जो अब तक महाराष्ट्र और पंजाब तक सीमित थी, अब कई अन्य राज्यों में दिखाई देने लगी है. महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तामिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में दैनिक नए मामलों में लगातार बढोतरी जारी है. इन राज्यों की सरकारें भी अलर्ट पर हैं.
केंद्र सरकार लगातार दैनिक नए कोविड के सक्रिय मामलों की रिपोर्टिंग करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति पर नजर रखे हुए है. साथ ही केन्द्र ने महाराष्ट्र और पंजाब में उच्च स्तरीय टीमों की नियुक्ति की है, जहां रोजाना नए मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है.
पिछले 24 घंटे में 18,599 नए मामले
सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,599 नए मामले आए हैं और इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,29,398 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 97 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,853 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,88,747 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,82,798 है. देश में कुल 2,09,89,010 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में दैनिक नए मामलों में बढोतरी का रुझान लगातार जारी
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 7, 2021
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में उच्च स्तरीय जन स्वास्थ्य टीमें भेजी
भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हुआ
विवरण: https://t.co/KHDKMalnaO pic.twitter.com/zRYAZDRjlt
महाराष्ट्र में नए केस 11 हजार पार
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई. महाराष्ट्र में कोरोना के 11 हजार 141 केस सामने आए हैं. 16 अक्टूबर के बाद पहली बार इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले लगातार दो दिन प्रदेश में कोरोना के 10 हजार से अधिक केस आए थे. कोरोना के चलते महाराष्ट्र में 38 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र में 10,187 नए मामले दर्ज किए गए थे और केरल में 2,791 व पंजाब में 1159 नए मामले सामने आए थे.
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 11 मार्च से 4 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन लागू किया जाएगा. इस दौरान सुबह 6 से रात 9 बजे तक जीवन सामान्य रहेगा..और 9 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. इसके साथ शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा, हालांकि इस दौरान चिकित्सा सेवाएं, औद्योगिक क्षेत्रों और मीडिया की छूट दी गई है. जबकि शादी, धार्मिक समारोह, खेल, और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी.
MP में कोरोना वायरस के 429 नए मामले
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,64,643 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 3 और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,871 हो गई है. राज्य में कुल 2,64,643 संक्रमितों में से अब तक 2,57,166 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 3,606 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
कर्नाटक में भी बढ़ रहा कोरोना
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 622 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 9.55 लाख पहुंच गई, जबकि इस महामारी से 3 और लोगों की मौत हो जाने पर मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 12,362 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक इस महामारी से 9,35,772 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अभी कोविड-19 के 6,862 मरीजों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली में कोरोना के 286 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 286 नए मामले सामने आए और 2 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में संक्रमण की दर 0.31 फीसदी है. इससे पहले, शनिवार को संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए थे जो करीब डेढ़ माह में एक दिन में सामने आने वाले सर्वाधिक मामले थे. प्रदेश में संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,921 पर पहुंच गई है. राजधानी में फिलहाल 1,803 केस एक्टिव हैं जिनका उपचार चल रहा है. वहीं, यहां 6.28 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. दिल्ली में...
केरल में 2100 नए मामले
पिछले 24 घंटे में केरल में 2100 नए केस दर्ज किए गए और 13 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक केरल में...
गुजरात में फिर से बढ़ने लगे केस
गुजरात में रविवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 575 तक पहुंच गई. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 500 से ज्यादा पहुंची है. 43 दिनों के बाद यह कोरोना के नए मरीजों की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 273386 हो गई है. वहीं, एक मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4415 तक पहुंच गई है.
तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी
तमिलनाडु में कोरोना के नए मामलों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 567 लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 8,55,121 हो गई. राज्य में अभी 3,997 एक्टिव केस हैं. वहीं इस महामारी से राज्य में अभी तक 12,518 लोगों की जान जा चुकी है.
हरियाणा में नए मामले 300 पार
हरियाणा में रविवार को पूरे प्रदेश में 305 केस पॉजिटिव मिले और 172 लोग ठीक हुए. प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिव रेट 4.70 है और रिवकरी रेट 98.13 है. प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 272520 मिल चुके हैं और 267433 लोग ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना महामारी से अभी तक 3056 लोगों की मौत हो चुकी है.