देश में कल सोमवार की तुलना में आज मंगलवार को कोरोना के आंकड़ों में थोड़ी राहत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 30 अगस्त को कोरोना के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. लेकिन 31 अगस्त को ये आंकड़ा घटकर 30,941 पर आ गया. यानी कुल 28 परसेंट की कमी आई है.
दरअसल केरल में बीते 4 दिनों से 30 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे. लेकिन कल शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक वहां एक दिन में 19,622 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस वजह से देश के ग्राफ में भी गिरावट हुई है. उधर महाराष्ट्र में भी करीब 3700 नए केस आए हैं. इसे देखते हुए उद्धव सरकार ने किसी भी तरह के भीड़ वाले कार्यक्रमों पर फिलहाल रोक लगा दी है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 30,941 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें 87.31 फीसदी नए मामले 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल में 63.42 फीसदी नए मामल दर्ज हुए. सबसे अधिक मामले वाले शीर्ष 5 राज्यों में केरल सबसे ऊपर है जहां 24 घंटे में 19,622 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 3,741, तमिलनाडु में 1,523, मिजोरम में 1,157 और कर्नाटक में 973 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 350 मौतें हुई हैं. जिसमें केरल में सबसे अधिक 132 लोगों की जान गई है, वहीं ओडिशा में 67 ने जान गंवाई. भारत का रिकवरी रेट फिलहाल 97.53 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 36,275 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,19,59,680 हो गई.
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,70,640 है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 5,684 की गिरावट आई है.
कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज होती जा रही है. सोमवार तक देश में वैक्सीन की 64 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. 31 दिसंबर तक 94 करोड़ वयस्कों को कुल 188 करोड़ डोज उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को उम्मीद है कि वैक्सीन की बढ़ी सप्लाई से इस लक्ष्य को समय से पहले ही हासिल कर लिया जाएगा.
समय से पहले टीकाकरण के लक्ष्य के हासिल करने के पीछे अगस्त महीने में वैक्सीन की बढ़ी हुई सप्लाई है. भारत में पिछले 24 घंटों में कुल कोरोना के 59,62,286 टीके लगे हैं, जिसके बाद अभी तक हो चुके टीकाकरण की संख्या 64,05,28,644 पहुंच गई है.