scorecardresearch
 

Coronavirus Updates: दिल्ली समेत इन 7 राज्यों में खतरा बढ़ने के संकेत, एक्टिव केस बढ़े, पॉजिटिविटी रेट भी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,286  नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है. वहीं, 91 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,248 हो गई है. 

Advertisement
X
Coronavirus Updates
Coronavirus Updates

देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार आ रही कमी के बीच 6 राज्यों में एक्टिव मामलों के आंकड़े लगातार ऊपर की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,286  नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है. वहीं, 91 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,248 हो गई है. 

Advertisement

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,358 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,98,921 है. आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्यों में 5 राज्य ऐसे हैं जहां पूरे देश के 84 फीसदी एक्टिव मरीज हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पंजाब और तामिलनाडु शामिल हैं. 

आंकड़ों को मुताबिक...

  • महाराष्ट्र में एक्टिव केस परसेंटेज- 46.39%
  • केरल में एक्टिव केस परसेंटेज- 29.49%
  • कर्नाटक में एक्टिव केस परसेंटेज- 3.45%
  • पंजाब में एक्टिव केस परसेंटेज - 2.75%
  • तामिलनाडु में एक्टिव केस परसेंटेज- 2.39% हैं.

पिछले 24 घंटे में 6 राज्यों में ही 87 फीसदी नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में...

  • महाराष्ट्र में दर्ज नए मामले- 8293
  • केरल में दर्ज नए मामले- 3254
  • पंजाब में दर्ज नए मामले- 579
  • कर्नाटक में दर्ज नए मामले- 571
  • तामिलनाडु में दर्ज नए मामले- 479
  • गुजरात में दर्ज नए मामले- 407

दिल्ली में 175 नए मामले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. संक्रमण की पुष्टि होने की दर बढ़कर 0.44 फीसदी हो गई है. राजधानी में कुल मामले बढ़ कर 6,39,464 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़ कर 10,911 पहुंच गई है. दिल्ली में 6.27 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के 6,397 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,397 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21,61,467 हो गए. वहीं, कोविड-19 से 30 और मरीजों की मौत हो गई. साथ ही मृतकों की संख्या 52,184 पर पहुंच गई. महाराष्ट्र में अब तक 20,30,458 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 77,618 मरीज उपचाराधीन हैं. मुंबई में सोमवार को संक्रमण के 855 नए मामले सामने आए और महामारी से चार मरीजों की मौत हो गई.

 

Advertisement
Advertisement