scorecardresearch
 

कोरोना टीकाकरण में गोवा सबसे आगे, देश में 90 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 11,610 दर्ज की गई. जिसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,37,320 हो गए. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 लोगों की मौत हुई.

Advertisement
X
COVID19 cases Updates
COVID19 cases Updates

कोरोना के खिलाफ देश में टीकाकरण का काम जारी है. करीब 90 लाख डोज दी जा चुकी हैं. गोवा, उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत 8 राज्यों में पात्र स्वास्थ्यकर्मियों में से 60 फीसदी से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. जबकि दिल्ली और कर्नाटक टीकाकरण को लेकर फिसड्डी राज्यों में शुमार हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लद्दाख, झारखंड, असम, उत्तर प्रदेश , तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात और गोवा ने स्थ्यकर्मियों के 60 फीसदी से अधिक को दूसरी डोज दे दी है. इनमें से गोवा ने 100 फीसदी डोज दे दी है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 11,610 दर्ज की गई. जिसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,37,320 हो गए. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 लोगों की मौत हुई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,06,44,858  लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम (1,36,549) है. वहीं, 1,55,913 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच 89,99,230 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

दिल्ली में 9 महीने में सबसे कम नए केस
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए जो पिछले 9 महीनों में सबसे कम है. यहां संक्रमण की दर कम होकर 0.17 प्रतिशत हो गई. दिल्ली में इस महामारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,894 पर पहुंच गई है. बता दें कि दिल्ली में 27 जनवरी को कोरोना के 96 नए मामले दर्ज किए गए थे जो 9 महीनों में सबसे कम थे और उस महीने पहली बार वायरस के प्रतिदिन मामलों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई थी. राजधानी में एक्टिव केस 1,036 हैं. इधर, महाराष्ट्र में कोरोना के 3,663 नए मामले सामने आए हैं और 2,700 मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 37,125 केस ऐक्टिव हैं. 

Advertisement

गुजरात में 263 नए मामले
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,65,756 हो गई. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,402 हो गई. यहां ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,59,655 है. वहीं मरीजों के ठीक होने की दर अब 97.7 प्रतिशत है. राज्य में अब 1,699 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 30 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. गुजरात में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 8,01,912 हो गई है.

बंगाल में कोरोना के 151 नए केस
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,72,879 हो गई. इस बीच कोविड-19 के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,235 हो गई. राज्य में अभी 3,854 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पंजाब में कोविड-19 के 248 नए मामले
पंजाब में मंगलवार को कोविड-19 के 248 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,76,767 हो गए. जबकि इस वायरस के कारण 5 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,712 हो गई. वर्तमान में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,401 रोगियों का उपचार चल रहा है. राज्य में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,68,654 हो गई है.

Advertisement

दुनिया में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अब तक संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ 97 लाख के पार जा चुकी है. वहीं, 24.20 लाख से अधिक लोग गंवा जान चुके हैं, जबकि 8.83 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

दुनिया में कोरोना के आंकड़े...

  • कुल मामले- 110,032,362
  • कुल मौतें- 2,429,707
  • ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 84,848,148
  • एक्टिव केस- 22,755,066

इधर, WHO ने एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के कोरोना टीके को दुनियाभर में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इस टीके को कोविशील्ड के नाम से तैयार किया है. अब संयुक्त राष्ट्र की मदद से दुनियाभर के देशों में वैक्सीन की लाखों डोज पहुंच सकेंगी.

बढ़ते कोरोना की वजह से वियतनाम ने मंगलवार से नए प्रतिबंधों का ऐलान किया. उत्तरी प्रांत में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. मंगलवार को वियतनाम में कोरोना के 40 नए मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement