भारत में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 490 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया, वहीं, एक दिन में 38,310 लोग इसकी चपेट में आकर संक्रमित हो गए. इसी के साथ देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 82,67,623 हो गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4001 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.96 लाख के पार पहुंच गई. यहां संक्रमण दर करीब 11 प्रतिशत है.
दिल्ली में इससे पहले लगातार पांच दिनों तक रोजाना 5000 से ज्यादा मामले दर्ज किये गए थे और रविवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,664 था. एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 5891 मामले शुक्रवार को सामने आए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम बुलेटिन के मुताबिक इस महामारी से 42 और मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6604 हो गया है. बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या सोमवार को 33,308 थी. बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 3,96,371 हो गए हैं और संक्रमण दर 10.91 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार की सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 2 नवंबर 2020 तक देश में कोरोना के 11,17,89,350 सेंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. सोमवार को देश भर में 10,46,247 सेंपल टेस्ट किए गए.
देखें: आजतक LIVE TV
राजस्थान में मास्क जरूरी
कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के मद्देनजर राजस्थान में राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ साथ सार्वजनिक व निजी परिवहन साधनों का इस्तेमाल करते समय अब मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
राज्य विधानसभा ने इसके लिए एक कानून बनाया है. सदन ने राजस्थान महामारी (संशोधन) विधेयक 2020 को सोमवार को पारित किया. इसके तहत राज्य में लोकस्थान, लोक परिवहन, निजी परिवहन, कार्यस्थल या किसी सामाजिक, राजनीतिक, आम समारोह या लोगों में ऐसे व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जिसने अपना मुंह और नाक फेसमास्क या किसी फेसकवर से समुचित रूप से ढका हुआ नहीं हो.
ये भी पढ़ें...