scorecardresearch
 

देश में कोरोना की सुपर स्पीड, 17 हजार से अधिक नए केस, एक्टिव मामले 90 हजार के करीब

देश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़कर 90 हजार के और करीब पहुंच गई है.

Advertisement
X
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटोः पीटीआई)
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 24 घंटे में 13 संक्रमितों की मौत
  • देश में 88284 हुई एक्टिव केस की तादाद

देश में कोरोना की तेज होती रफ्तार डराने लगी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना की सुपर स्पीड के बीच एक्टिव केस की तादाद भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़कर 90 हजार के और करीब पहुंच गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं. कोरोना वायरस को लेकर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमण के 17336 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13 संक्रमितों की मौत भी हुई है.

देश में पिछले कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद 5 लाख 24 हजार 954 पहुंच चुकी है. कोरोना के मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा भी अब 4 करोड़ 27 लाख 49 हजार 56 पहुंच चुका है. कोरोना वायरस के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही एक्टिव केस में भी तेज बढ़त देखने को मिल रही है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक्टिव केस अब 88284 पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रफ्तार हर रोज तेज होती जा रही है. अभी एक दिन पहले ही यानी 24 जून को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13313 नए मामले सामने आए थे.

Advertisement

लखनऊ में 166 पॉजिटिव

यूपी की राजधानी लखनऊ में 166 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 102 मरीजों ने संक्रमण को मात भी दी है. लखनऊ में एक्टिव केसलोड अब 816 पहुंच गया है. बता दें कि देश में एक दिन पहले सामने आए कोरोना के नए मामले पांच राज्यों से सामने आए थे. कोरोना के नए केस के मामले में केरल शीर्ष पर रहा था. केरल के बाद महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का नंबर था.

 

Advertisement
Advertisement