scorecardresearch
 

कोरोनाः महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 985 मौतें, बंगाल में दो उम्मीदवारों की गई जान, गुजरात भी बेहाल

Coronavirus Updates: कोरोना से सबसे बुरा महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों का है. जहां कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गईं. जबकि एक दिन में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए.

Advertisement
X
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है (फोटो: PTI)
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के चलते कई राज्यों पर संकट गहराया
  • गुजरात-महाराष्ट्र में कल हुईं सर्वाधिक मौतें

देश इस समय कोरोना वायरस के कहर से त्रस्त है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 3 लाख से अधिक कोरोना के नए केस आ रहे हैं और सैकड़ों लोग जान गंवा रहे हैं. सबसे बुरा महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों का है. जहां कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गईं. जबकि एक दिन में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए.

Advertisement

महाराष्ट्र में टूटे सारे रिकॉर्ड 

कोरोना के कहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है, वहीं मुंबई के भी हालात ठीक नहीं हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को रिकॉर्ड 985 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. साथ ही 63309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हालांकि 24 घंटे में 61,181 डिस्चार्ज भी किये गए. राज्य में अब तक 44,73,394 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 

मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 4966 नए केस सामने आए. इस दौरान 78 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवा दी. बीते 24 घंटे में 5300 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को चले गए. 

इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 102 मौतें हुईं और 7,503 नए कोरोना के मामले सामने आए. इस दौरान 6,935 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. नागपुर में कुल मामले 3,93,830 हैं, कुल रिकवरी 3,09,415 हैं और कुल सक्रिय मामले 77,187 हो चुके हैं. नागपुर में कोरोना से कुल 7,228 लोगों की मौत हो चुकी है.  

Advertisement

इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि 30 अप्रैल तक का हमारा जो लॉकडाउन था मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने कहा है कि उसे बढ़ाना चाहिए. 15 दिनों तक तो जरूर बढ़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि करीब 6 महीने में अगर वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा करना है तो 2 करोड़ टीकाकरण हर महीने होना जरूरी है. हमे जितनी वैक्सीन चाहिए नहीं मिल रही है. 

यूपी में कम आए केस, लेकिन खतरा बरकरार 

यूपी में भी कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29824 नए केस सामने आए और 266 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा 3759 केस लखनऊ से आए. यूपी में अब 300041 एक्टिव केस हो चुके हैं. 

लखनऊ और कानपुर में 13-13 लोगों की मौत हुई, वहीं प्रयागराज में 21 मौतें, वाराणसी में 14 मौतें, हरदोई में 15 मौतें बीते 24 घंटे में हुई. यूपी में अबतक कोरोना से कुल 11943 लोगों की जान चुकी ही. वाराणसी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 1869 मामले मिले और 10 मातें हुईं. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

उधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मसले पर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने कहा ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होनी चाहिए. तल्ख टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि आजादी के सात दशकों में देश में कई बड़े उद्योग लगे, फिर भी हम नागरिकों को ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध करा पा रहे हैं, यह शर्मनाक है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कोरोना तेजी से फैल रहा 

चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर जो आंकड़े आए हैं, वो डराने वाले हैं. यहां हर तीसरे व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. पिछले 24 घंटे के ही आंकड़े देखें तो यहां 17,207 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 77 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है. इस हिसाब से बीते 24 घंटे में बंगाल में हर घंटे 717 नए संक्रमित मिले और हर घंटे 3 लोगों की मौत हुई.  

दो उम्मीदवारों की कोरोना से मौत 

इस बीच तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोरोना से निधन हो गया. काजल सिन्हा की पत्नी ने चुनाव आयोग और सुदीप जैन को पति की मौत के लिए दोषी ठहराया है. वहीं, मार्च में बीजेपी में शामिल हुए टीएमसी के पूर्व विधायक गौरी शंकर दत्ता का भी आज कोरोना से निधन हो गया. 

बिहार में मिले 13 हजार से अधिक मरीज

कोरोना की दूसरी लहर बिहार में भी कहर बरपा रही है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में कुल 13,374 नए मरीज सामने आए और कोरोना की जद में आकर 84 लोगों ने जान भी गंवाई. जबकि 8818 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. 

Advertisement

बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नीतीश सरकार ने 29 अप्रैल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया. साथ ही कई कड़े नियम भी लागू किये, जैसे सभी दुकानें शाम 6 बजे की बजाय 4 बजे शाम में बंद होंगी. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तर 4 बजे शाम में बंद हो जाएंगे. अधिकतम 50 लोगों को शादियों में और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को अनुमति होगी. 

गुजरात में बेकाबू होता कोरोना 

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 14120 नए मामले सामने आए, जबकि 174 और लोगों की कोरोना महामारी से जान चली गई. एक दिन में प्रदेश में हुई मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. 14120 नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,38,845 हो गई है. जबकि 174 और मरीजों की मौत से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6830 हो गई है. बीते 24 घंटे में 8,595 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. 

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 5740 नए कोरोना केस आए, इसके बाद सूरत में कोरोना के 2116 केस, वडोदरा में 858, जामनगर में 721, राजकोट में 434, भावनगर में 385, गांधीनगर में 324 केस सामने आए. 

दिल्ली में 25986 नए मामले

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25986 नए मामले सामने आए और 368 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली की संक्रमण दर 31.76% है, जबकि कुल एक्टिव केस 99,752 हो गए हैं. 

झारखंड में कोरोना के 8,075 नए केस 

झारखंड में 24 घंटे के अंदर 8,075 नए कोरोना संक्रम‍ित मि‍ले और 4362 मरीज स्वस्थ भी हुए. इस बीच 149 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी रांची में आज 1,771 नए कोरोना केस मिले, जबकि 46 मरीजों ने दम तोड़ दिया. 

इस बीच राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार ने (लॉकडाउन) स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को आगामी 6 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान सरकार ने एक और फैसला लेते हुए कहा है कि अब बाजार और दुकानें जिन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान छूट दी गयी थी, अब वे दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी. पहले यह छूट रात 8 बजे थी. हालांकि दवा दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. 

राजस्थान में एक बार फिर 10 हजार से अधिक नए केस

उधर, राजस्थान में एक बार फिर से 10 हजार से अधिक नए कोरोना केस सामने आए. बुधवार को को राज्य में रिकॉर्ड 16,613 नए कोरोना के मामले मिले और 120 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 8,303 लोग रिकवर भी हुए. राजस्थान में अब कोरोना 5,63,577 केस हो गए हैं. सूबे में कोरोना के एक्टिव केस 1,63,372 हो गए हैं.

Advertisement

इस बीच CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव (असिम्प्टोमैटिक) आ गई हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट शुरू हो गया है. 

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14 करोड़ पार 

वैक्सीन की बात करें तो आज देशभर में वैक्सीन की 20 लाख से ज्यादा डोज़ लगाई गई, जिससे कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,98,77,121 हो गया है. 18+ वालों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बुधवार को सिर्फ तीन घंटे के दौरान ही करीब 80 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. 

Advertisement
Advertisement