scorecardresearch
 

कोरोना: 9 देशों में डेल्टा+ वैरिएंट का खौफ, भारत में 22 मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय की तीन राज्यों को चिट्ठी

देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 22 मामले हैं. मंत्रालय ने इसे लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट इस समय 80 देशों में है. डेल्टा प्लस वैरिएंट नौ देशों में पाए गए हैं.

Advertisement
X
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब तक नौ देशों में मिले हैं कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल को लिखा पत्र

कोरोना वायरस की सुस्त पड़ी दूसरी लहर के बीच सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का ऐलान किया था. अब वैक्सीनेशन की गति तेज करने की दिशा में किए गए प्रयासों के नतीजे भी नजर आने लगे हैं. देश में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बना है. देश में 21 जून को 88 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 29 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक जिन लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, उनमें से 53 फीसदी पुरुष और 46 फीसदी महिलाएं हैं. कोविन एप में ट्रांसजेंडर का विकल्प भी दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 63.68 फीसदी वैक्सीनेशन ग्रामीण इलाकों और 36.32 फीसदी शहरी इलाकों में किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस वार्ता के दौरान वैक्सीन की लगाई जा चुकी डोज के लिहाज से राज्यों का क्रम भी बताया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 17 लाख से अधिक डोज के साथ शीर्ष पर है. इसके बाद कर्नाटक, यूपी, बिहार, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान का नंबर आता है. देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 22 मामले हैं. मंत्रालय ने इसे लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट इस समय 80 देशों में है. डेल्टा प्लस वैरिएंट नौ देशों में पाए गए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, चीन, नेपाल, रूस और जापान में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट मिले हैं.

Advertisement

मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 96 फीसदी पहुंच चुका है. वीके पॉल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन की रफ्तार अच्छी है. उन्होंने कहा कि जब कोरोना बार-बार रूप बदल रहा है. इसकी नई लहर जब आएगी तब वैक्सीन नहीं लगे होने पर हम इसकी चपेट में आएंगे. गौरतलब है कि 21 जून को देशभर में वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया गया था. इस महा अभियान के दौरान बिहार में 7 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन यानी 21 जून से सबको फ्री वैक्सीन और बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का अभियान चलाने का ऐलान किया था.

 

Advertisement
Advertisement