Covid-19 Vaccine online Registration Updates: देश भर में 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने के लिए 28 अप्रैल 2021 यानी बुधवार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्र सरकार के मुताबिक 01 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं.
CoWIN और आरोग्य सेतु ऐप के जरिए कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 28 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से ही 18+ वाले इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए तेजी से अप्लाई कर रहे हैं. सिर्फ दो दिन में ही 2.45 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
CoWIN Registrations: कितने लोगों ने किया अप्लाई?
रजिस्ट्रेशन जारी लेकिन अभी वैक्सीनेशन शेड्यूल कंफर्म नहीं
वैक्सीनेशन के लिए जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है, उन्हें अभी वैक्सीनेशन का टाइम शेड्यूल नहीं मिल रहा है. आरोग्य सेतु ऐप की ओर से ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी गई की 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन का अपॉइंटमेंट तभी मिलेगी जब राज्य में वैक्सीनेशन शुरू होगा.
बता दें कि भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए लोग जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं. हालांकि, वैक्सीन की कमी एक बड़ी चुनौती है. इस बीच महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य पहले ही कह चुके हैं कि 1 मई से 18+ के लिए वैक्सीनेशन शुरू नहीं कर पाएंगे.