scorecardresearch
 

वैक्सीन की परमिशन पर पीएम मोदी की बधाई, कहा- आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक और कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक उत्साही लड़ाई का निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा है कि हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गई है, वो भारत में बनी हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
  • साहसी लड़ाई में निर्णायक मोड़- पीएम मोदी
  • डीसीजीआई ने दी है दो वैक्सीन को मंजूरी

कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ जारी जंग के बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक उत्साही लड़ाई का निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा है कि हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गई है, वो भारत में बनी हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की भी तारीफ करते हुए कहा है कि हमारे वैज्ञानिक समुदाय ने भी आत्मनिर्भर भारत का जज्बा दिखाया है. इसके मूल में देखभाल और करुणा है. उन्होंने वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी को एक साहसी लड़ाई में टर्निंग प्वाइंट बताया. पीएम ने कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन को डीसीजेआई की मंजूरी के बाद कोरोना मुक्त और स्वस्थ भारत का मार्ग प्रशस्त होगा.

देखें- आजतक LIVE TV

पीएम ने इसके लिए देश, कड़ी मेहनत के लिए वैज्ञानिकों और खोजकर्ताओं को भी बधाई दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वैक्सीन के अप्रूवल को भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा है कि देश को गौरवान्वित करने के लिए अपने प्रतिभाशाली और मेहनती वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं.

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वैक्सीन तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कार्य हो रहे हैं, वो चिरस्मरणीय रहेंगे.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को सलाम जिनकी दिन-रात की मेहनत की बदौलत हम आज यहां तक पहुंचे हैं.

सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने ट्वीट कर नए साल की मुबारकबाद देते हुए कहा कि वैक्सीन के भंडारण समेत सभी जोखिम सीरम इंस्टीट्यूट ले रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भारत की पहली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी मिल गई है. यह सुरक्षित और प्रभावी है.

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत पहला देश है जिसने #COVID19 की दो वैक्सीन एक साथ लॉन्च कर दी है. आज भारत ने दुनिया के सामने साबित कर दिया है, दुनिया में एक वैक्सीन आई है और भारत एक साथ दो वैक्सीन लॉन्च कर रहा है. 

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि हम वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमने ड्राई रन भी सफलतापूर्वक पूरा किया. करीब 5 लाख हेल्थ वर्कर्स का डेटा भी केंद्र सरकार को भेज दिया है. उन्होंने पीएम को भी बधाई दी और कहा मोदी ने फिर से खुद को वैश्विक नेता के तौर पर स्थापित किया है. वैक्सीन का श्रेय पीएम मोदी और बीजेपी को जाता है लेकिन सबसे अधिक क्रेडिट देश के वैज्ञानिकों को दिया जाना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि एसईसी ने 1 जनवरी को डीसीजीआई से कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति देने की सिफारिश की थी. डीसीजेआई के मुताबिक दोनों ही वैक्सीन की दो-दो डोज इंजेक्शन से दी जानी है. भारत में बनी ये दोनों ही वैक्सीन 2 से 8 डिग्री तापमान में सुरक्षित रखी जा सकेंगी

 

Advertisement
Advertisement