scorecardresearch
 

सर्दियों के मौसम में और घातक हो सकता है कोरोना वायरस: नीति आयोग

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि बदलते मौसम के साथ वायरस और खतरनाक होता जा रहा है. इसके संकेत अभी से ही मिलने लगे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीति आयोग के सदस्य ने दी चेतावनी
  • कहा- कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
  • स्वास्थ्य मंत्रालय रखे हुए है नजर

कोरोना वायरस की महामारी थमती नजर नहीं आ रही है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच वैश्विक विशेषज्ञ कोरोना के एक और पीक की आशंका जता रहे हैं. अब नीति आयोग के एक सदस्य ने सर्दियों के मौसम में कोरोना वायरस के और घातक होने की चेतावनी दी है. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि सर्दियों में कोरोना और घातक हो सकता है.

Advertisement

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि बदलते मौसम के साथ वायरस और खतरनाक होता जा रहा है. इसके संकेत अभी से ही मिलने लगे हैं. उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को जरूरी बताते हुए कहा कि जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ेंगी, कोरोना वायरस का गंभीर रूप देखने को मिल सकता है. उन्होंने त्योहारी मौसम की भी याद दिलाई.

डॉक्टर पॉल ने कहा कि त्योहारों के मौसम में भी कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में लोग बड़ी संख्या में निकलेंगे और एक-दूसरे से मिलेंगे. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा भी अधिक होगा. डॉक्टर पॉल ने कहा कि अगले पांच महीने तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

वैक्सीन के लिए 80 हजार करोड़ रुपये को लेकर अदार पूनावाला के सवालिया ट्वीट से संबंधित सवाल पर डॉक्टर पॉल ने कहा कि उस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जवाब दे दिया है. गौरतलब है कि पूनावाला ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना वैक्सीन खरीदने और वितरित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को अगले एक साल में 80 हजार करोड़ रुपये चाहिए. क्या सरकार के पास इतने पैसे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement