scorecardresearch
 

गांजे का नशा… रफ्तार से कार चलाकर गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने क्रेन लगाकर रुकवाया 

केरल में नशे में लापरवाही से तेज रफ्तार में कार चलाने का मामला सामने आया है. यहां कार सवार एक कपल ने गांजे के नशे में कार चलाते हुए कई गाड़ियों को टक्कर मारी. स्थानीय लोगों के रोकने पर भी आरोपियों ने कार को नहीं रोका. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आखिर में क्रेन खड़ी करवाकर सड़क को जाम किया, तब कहीं आरोपियों को पकड़ा जा सका. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

केरल के कोट्टायम की सड़क पर फिल्मी सीन देखने को मिला. यहां एक दंपति ने पहले तो गांजे का नशा किया. फिर तेज रफ्तार में कार दौड़ा दी. नशे की हालत में लापरवाही से कार चलाते हुए दोनों ने कई वाहनों को टक्कर मारी. आलम यह था कि पुलिस भी उन दोनों को रोक नहीं पा रही थी. लिहाजा, उनके रास्ते को ब्लॉक करने के लिए पुलिस को सड़क पर क्रेन खड़ी करवानी पड़ी. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कायमकुलम के रहने वाले अरुण और उसकी पत्नी धनुषा के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों को चिंगवनम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 

लोगों के रोकने पर भी धीमी नहीं की कार 

पुलिस ने बताया कि दोनों ने मरियाप्पल्ली से चिंगवनम तक व्यस्त एमसी रोड पर तेज रफ्तार में खतरनाक तरीके से कार चलाई. उन्होंने दावा किया कि कार ने वहां से गुजर रहे कई वाहनों को टक्कर मारी. स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दंपति ने अपनी कार की रफ्तार धीमी नहीं की.

पुलिस ने रास्ते में खड़ी करवा दी क्रेन 

स्थानीय लोगों ने इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम इलाके में पहुंची. मगर, वे भी आरोपियों को रोक नहीं पा रहे थे. लिहाजा, पुलिस ने सड़क के बीच क्रेन खड़ी करवाई, तब कहीं जाकर बदमाशों की कार को रोका गया. कार को रुकने के बाद जब पुलिस ने आरोपियों को कार से बाहर निकलने के लिए कहा, तो उन्होंने मना कर दिया.

Advertisement

कार से पुलिस ने जब्त किया गांजा 

इसके बाद पुलिस को उन्हें बाहर निकालने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने बताया कि कार में सवार कपल नशे में था. पुलिस की टीम ने कार से पांच ग्राम गांजा जब्त किया है. इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. इस घटना के कारण व्यस्त सड़क पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया था. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement