परिवार को बिना बताए वैलेंटाइन मनाने गोवा पहुंचे कपल की मंगलवार को समुद्र में डूबने से मौत हो गई. मृतक लड़का और लड़की मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
यह घटना साउथ गोवा के पालोले बीच की है, जहां यह प्रेम जोड़ा डूबकर मर गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दरअसल लाइफगार्ड की मदद से इस कपल को किनारे लेकर आई और पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान सुप्रिया दुबे (26) और विभु शर्मा (27) के रूप में हुई है.
पुलिस का कहना है कि ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले गोवा आए थे. मौजूदा समय में सुप्रिया बैंगलोर में रह रही थी जबकि विभू दिल्ली में रह रहा था. सोमवार रात को कुछ लोगों को दोनों बीच पर घूमते दिखाई दिए थे. यह भी बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों के परिवार को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे गोवा गए थे. बताया जा रहा है कि विभु शर्मा पेशे से ब्लॉगर था.
(रिपोर्ट: रितेश देसाई)