
एक शादीशुदा महिला ने अपनी लव स्टोरी linkedin.com पर शेयर की है जो वायरल हो गई है. असल में महिला के पति मर्चेंट नेवी में काम करते हैं. इसकी वजह से 6 महीने तक पति-पत्नी अलग-अलग रहते हैं. क्योंकि मर्चेंट नेवी में नौकरी की वजह से पति को लंबे वक्त के लिए घर से दूर रहना होता है.
विदुषी श्रीवास्तव मार्केटिंग प्रोफेशनल के रूप में काम करती हैं. जबकि उनके पति सिमरनजीत सिंह संधू मर्चेंट नेवी में हैं. विदुषी ने लिखा कि जो लोग सोचते हैं कि मार्केटिंग प्रोफेशनल और सेलर अच्छे कपल नहीं हो सकते हैं, उन लोगों के लिए हमलोग एक उदाहरण हो सकते हैं.
विदुषी ने यह भी लिखा कि हम दोनों ही एक दूसरे से 6 महीनों तक दूर रहते हैं. उन्होंने लिखा कि उनके जैसे हजारों कपल होंगे, जो एक दूसरे से दूर रहते हैं.
सेटेलाइट नेटवर्क से होती है बात
विदुषी ने लिखा कि 182 दिन साथ रहने के बाद उनके पति जा रहे हैं. हम दोनों को ही एक दूसरे से 6 महीने तक दूर रहना पड़ता है. लेकिन, हर दिन हम एक दूसरे की जिंदगी से जुड़े अपडेट जानते हैं. दिन में एक बार 'सेटेलाइट नेटवर्क' से बात होती है. कभी कभी खराब नेटवर्क के कारण बात नहीं भी हो पाती है.
विदुषी ने आगे लिखा- मैं उन्हें अपनी मार्केटिंग की कहानी सुनाती हूं और वह समुद्री दुनिया की कहानी बताते हैं. दोनों का काम करते हुए टाइम जोन भी अलग है. ऐसे में कभी दिन में एक बार वीडियो कॉल पर बात हो जाए तो दिन बन जाता है.
6 महीने भले ही हम दोनों एक दूसरे से अलग रहते हैं, लेकिन एक अच्छी बात ये है कि फिर 6 महीने एक साथ बिताते हैं. सिमरनजीत सिंह संधू ने भी पत्नी विदुषी के पोस्ट पर भावुक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि तुम मेरी पत्नी हो, एक महिला होने के नाते तुम सेलर की कठिनाई समझती हो. इससे मुझे मेरी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सपोर्ट मिलता है.
शादी के तीन महीने बाद चले गए पति
इस पोस्ट पर कई यूजर्स के भी रिएक्शन भी आए. कई यूजर्स ऐसे थे, जिनका अनुभव विदुषी की तरह है. बीडी नथानी लिखते हैं- मुझे गर्व है कि आप दोनों 'लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप' इंजॉय कर रहे हैं. आपकी यह रिलेशनशिप 6 महीने डिजिटल (Digital) और 6 महीने फिजिकल (Physical) है. ऐसे में इस रिलेशनशिप को PHYGITAL RELATIONSHIP भी कह सकते हैं.
निमिता सिंह नाम की यूजर ने लिखा आज के दौर में टेक्नोलॉजी का शुक्रिया कहना चाहिए कि लोग एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. एडवोकेट स्वर्णिमा तोमर ने लिखा कि उनके पति भी मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं, चार महीने पहले शादी हुई थी. लेकिन तीन महीने के बाद वो लंबी समुद्री यात्रा पर निकल गए.