तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई ने एक दंपति ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और फिर शव के कई टुकड़े करके फेंक दिया. आरोपी दंपति पुलिस की गिरफ्त में है. सामने आया है कि 78 वर्षीय महिला विजया चेन्नई के एमजीआर नगर क्षेत्र में रहती थी.
बेटी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
गत 17 जुलाई को विजया किसी काम के लिए बाहर गई थी, जब वह घर नहीं लौटी तो उनकी बेटी लोगनायकी ने कई जगहों पर तलाश किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बेटी ने 19 जुलाई को एमजीआर नगर पुलिस थाने में मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए और फिर आरोपी दंपति को भी पकड़ लिया गया.
पड़ोसी दंपति पर हुआ था शक
जानकारी के मुताबिक, 78 साल की विजया मायलापुर के एमजीआर नगर में रहती थीं. वह दिहाड़ी मजदूर थीं. 17 जुलाई को विजया काम से नहीं लौटी. इसके बाद उनकी बेटी लोगनयागी ने 19 जुलाई को एमजीआर नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. एमजीआर नगर पुलिस ने जांच शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद विजया के पड़ोसी पार्थिबन पर शक हुआ. उन्हें 23 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए.
दंपति ने कबूली हत्या की बात
पुलिस ने पार्थिबन के सेलफोन सिग्नल को ट्रैक किया, इस दौरान सामने आया कि वह अपनी पत्नी के साथ विरुधुनगर जिले में छिपा हुआ था. दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ करने पर पार्थिबन और उसकी पत्नी संगीता ने विजया की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
अड्यार नदी में फेंक दिए शव के टुकड़े
उन्होंने कहा कि दोनों ने बुजुर्ग महिला को अपने घर से चोरी करते हुए पकड़ लिया था. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने विजया का गला घोंट दिया और हत्या करने के बाद उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए, शव के हिस्सों को एक बोरे में बांध दिया. इसके बाद टुकड़ों को दोपहिया वाहन में ले गए और बोरे को अड्यार नदी में फेंक दिया. पुलिस को संदेह है कि विजया की हत्या उसके गहनों के लिए की गई होगी और आगे की जांच के लिए दंपति को चेन्नई लाए जाने का इंतजार किया जा रहा है.